आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं क्या आप भी अपने दोस्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं विशेस के जरिए देना चाहते हैं और शानदार विशेष की तलाश में हैं तो आप एकदम सही साइट पर आए हैं इस आर्टिकल में आपको आसानी से Janmashtami Wishes in Hindi मिल जाएगी जिसको पढ़कर आप अपने फ़्रेंड्स को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
वर्ष 2022 में जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त, दिन सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था हिन्दू धर्म में कृष्णा जन्माष्टमी का बड़ा ही महत्व हैं कृष्णा जन्माष्टमी को अन्य नामों से भी जाना जाता हैं जैसे : कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी आदि।
आज के इस आर्टिकल में आप Krishna Janmashtami Images, Krishna Janmashtami Wishes, Happy Krishna Janmashtami Shayari, Happy Janmashtami 2020, Quotes on Janmashtami in Hindi, Happy Janmashtami Quotes in Hindi, Janmashtami Wishes in Hindi, कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, जन्माष्टमी विशेष, हैप्पी जन्माष्टमी कोट्स, आदि पड़ेंगे जिसे आप Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर अपने Friends के साथ शेयर कर सकते हैं।
Janmashtami Wishes in Hindi
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”
ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे
तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्हे हमको है संभाले, तुम्ही हमारे रखवाले
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे…
जय श्री कृष्ण
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें,
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।।
जय श्री कृष्णा
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी!
जय श्री कृष्ण!
मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार;
ऐसे श्री कृष्ण जी को, हम सबका नमस्कार!
कृष्णा जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
माखन -चोर नन्द -किशोर,
बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ ,
और आपके, दर्शन हो जाए…
जय श्री कृष्णा
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के डीप जलाएँ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ,
कृष्णा जन्मोस्तव की आप सबको शुभकामनायें।
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
होता है प्यार क्या ???
दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया …
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है ? ?
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी ? ?
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
जय श्री कृष्ण
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं !
नंदांचे घर आनंद भोयो, जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू,
जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।।
कृष्णा जिसका नाम है, गोकुल जिसका धाम है,
ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है,
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये,
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
राधा की भक्ति,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे – कृष्णा
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधे-राधे।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
कान्हा!!
ओ ! कान्हा
आन पड़ी मैं तेरे द्वार ओ !!
कान्हा।
मोहे चाकर समझ निहार
कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार
कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार,
कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे। ….
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास ,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें,
हैप्पी जन्माष्टमी
जरूर पढ़िए :
इस आर्टिकल में आपने Janmashtami Wishes in Hindi को पढ़ा मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह विशेष पसंद आयी होंगी।
यदि आपको यह Janmashtami Wishes in Hindi & Images पसंद आती हैं तो आप इन्हें Download करके Social Media पर अपने Friends के साथ शेयर कर सकते हैं।