Shadi Jokes in Hindi | 100+ फनी कॉमेडी शादी जोक्स 2024

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Shadi Jokes in Hindi पड़ेंगे। यदि आप Shadi के शानदार जोक्स पढ़ना चाहते हैं तो इस पेज पर बेहतरीन जोक्स पढ़ सकते हैं।

पिछले पेज पर हमने Two Line Jija Sali Jokes in Hindi शेयर किए हैं तो आप उन जोक्स को भी पढ़ सकते हैं चलिए आज हम Shadi Jokes in Hindi को पढ़ते हैं।

Shadi Jokes in Hindi

लड़कियों की शादी कम उम्र में ना करे,
.
.
.
नादान होने के कारण
वो अपने बच्चों के
आधे कुरकुरे खुद खा लेती है,

Shadi Jokes

ट्रैन में नई-नई शादी वाला एक कपल बैठा था,
लड़की के हाथों में से खून निकलता देख
लड़के ने तुरंत हाथ पर लगा खून चूसा।
फूंक मारी फिर उस पर बेंड ऐड चिपकाया।
.
.
.
तब लड़की ने मुस्कुराते हुए कहा – जानू मैंने तो मच्छर मारा था।

बंद करो शादी के बाद
सरनेम बदलने की प्रथा…
.
.
.
स्कूल में साथ पढ़ने वाली को
Facebook पर खोजने में
बहुत तकलीफ होती है।

Shadi Jokes

नई-नई शादी हुई हो और
बीवी लौकी की सब्जी परोसकर
पूछे कैसे बनी है…
.
.
.
.
उस समय सत्य परेशान भी होता है
और पराजित भी होता है।

Shadi Jokes

ग़ालिब से एक मित्र ने पूछा –
परिवर्तन की परिभाषा क्या है?
.
.
.
.
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
शादी के बाद वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है।

Shadi Jokes

गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड को आखिरी मैसेज…
.
.
बारात आ गई है,
बाराती बारात में पैसे लुटा रहे है,
तूने जितने पैसे खर्च किये थे आकर लूट ले।

Shadi Jokes

मैंने सात दिन पहले फोन पर जिस दोस्त को बोला था…
कोई मुसीबत आएं तो याद कर लेना।
.
.
.
अभी-अभी उसकी शादी का कार्ड आया है।

Shadi Jokes

शादी के बाद पति कैसे बदलते है
जरा गौर कीजिये।
पहला साल – डियर संभलकर उधर गड्ढा है.
दूसरे साल – अरे यार देख के उधर गड्ढा है.
तीसरे साल – दिखता नहीं उधर गड्ढा है.
चौथे साल – अंधी हो क्या गड्ढा नहीं दिखता।
पाँचवे साल – अरे उधर-किधर मरने जा रही है
गड्ढा तो इधर है,

Shadi Jokes

दरवाजा खोलते ही…
लड़की – परसों मेरी शादी है…
अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस।
.
.
.
.
लड़का – टेंट लगाने का आर्डर
हमको ही मिला है !!!
काम धंधा भी छोड़ दे क्या?

Shadi Jokes

भक्त – भगवान मैं पापी हूँ !!
मुझे दर्द दो,
दुःख दो,
मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो,
मेरे पीछे चुड़ैल छोड़ दो.
भगवान – एक लाइन में बोल ना शादी करनी है !!

Shadi Jokes

पत्नी – हमारी शादी को 25 साल हो गये,
इतने साल कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला,
.
.
.
पति – समय का पता कैदी को चलता है,
जेलर को नहीं।

एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया
लड़की – क्या आप शादीशुदा है?
आदमी – नहीं, पर आप कौन हो?
लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी।

Shadi Jokes
जरूर पढ़ें :
Jija-Sali JokesBhai Bahin JokesComedy Jokes
Husband Wife JokesJokes in Hindimast chutkule

उम्मीद हैं आपको Best Jija Sali Comedy Jokes in Hindi पसंद आए होगें।

यदि आपको यह जोक्स पसंद आए हो तो सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें।