आप सभी को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, क्या आप भी अपने परिजनों को गणेश चतुर्थी की डेढ़ सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप एक दम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको आसानी से Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi मिल जाएगी इन विशेष को कॉपी करके अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार हैं गणेश चतुर्थी के दिन हर घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं और सभी परिवार वाले मिलकर गणेश जी की विधि विधान से पूजा करते हैं।
गाँव में, शहर में जहाँ प्रमुख जगह होती हैं वहाँ गजानंद की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और नौ दिन तक बड़ी ही धूम-धाम से गजानंद की पूजा अर्चना की जाती हैं और दशम दिन गणेश विसर्जन होता हैं।
गणेश विसर्जन में गणेश जी सभी व्यक्तियों को ये बता कर जाते हैं कि यह शरीर मिट्टी का हैं और एक दिन मिट्टी में मिल जाना है इसलिए जितना बन सके अच्छे कर्म करो और दिल खुश होकर जियों।
तो चलिए आज इस पेज पर गणेश जी की शानदार Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi को पढ़िए हैं और अपने परिजनों को भेजिए।
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
“Happy Ganesh Chaturthi”
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन मे न आए कोई गम।।
नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपने के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
खुशियों की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए।
आपके जीवन में आए,
सुख सम्पति की बहार।
जो गणेश जी अपने साथ लाए।।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार हैं।
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार हैं।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।।
गणेश जी का रूप निराला हैं।
चेहरे भी कितना भोला भाला हैं।।
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत।
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं।।
गणेश जी का रूप निराला हैं।
चेहरे भी कितना भोला भाला हैं।।
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत।
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
बचपन में जीना सिखाया मुझको,
ऊगली पकड़ कर चलना सिखाया मुझ को।
मेरी माँ मेरा सब कुछ हैं,
जिसने अच्छा इंसान बनाया मुझको।।
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन मे न आए कोई गम।।
आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश जी के,
शुड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं।।
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ तो जरूर मिलता हैं।।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूड़ जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।।
आपके जीवन में खुशियां इतनी लंबी हो,
जैसे गणेश जी की सूंड और
आपके जीवन का हर पल,
इतना मीठा हो,
जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
गणपति बाप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।
ऊँ गम गणपतये नमः
ऊँ गं गणपतये नमः
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं।।
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ तो जरूर मिलता हैं।।
वक्रतुंड महाकाल सूर्यकोटि समप्रभ,
निविघ्न कुरु में देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
नवभिस्तन्तुभियुक्त त्रिगुण देवतामयम,
उपवीतं मया दन्त गृहाण परमेश्वर।।
गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियां आपको सम्पूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दे।।
भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी।।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबान पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आए तो गणेश हमेशा आपके साथ हो,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
सूखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
पग-पग में फूल खिले।
हर खुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं।।
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ तो जरूर मिलता हैं।।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी,
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम,
शिव बाबा की आखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।।
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी।।
भक्ति गणेशाया, शक्ति गणेशाया,
आपकी जिंदगी में आए,
गणेशाया खुशयां अपने साथ,
लाए गणेशाया,
“Happy Ganesh Chaturthi”
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।।
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
गणेशजी से बस यही दुआ हैं,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आप के लिए तरसे।।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति,
धन धान्य से समृद्ध हो,
जीवन में आपको हर,
कदम पे सफलता मिले।।
एक, दो, तीन, चार गणपति की जय जय कार,
पाँच, छः सात, आठ गणपति हैं,
सबके साथ।।
“Happy Ganesh Chaturthi”
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं।।
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ तो जरूर मिलता हैं।।
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi को पड़ा मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह विशेष पसंद आयी होगी।
इसमें आपको विशेष के साथ Images भी मिल जाएगी जिसको आप डाऊनलोड करके अपने परिजनों को भेज कर गणेश चतुर्थी की डेढ़ सारी शुभकामनाएं दे सकते हो।
अगर सच में आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi पसंद आती हैं तो कमेंट द्वारा जरूर बताइए।
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi को Social Media जैसे Whatsapp, Facebook Instagram, Twitter पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलिए धन्यवाद।