आप सभी को करवा चौथ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और डेढ़ सारी बधाइयां, क्या आप भी अपने परिजनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप एक दम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको आसानी से Karwa Chauth Wishes in Hindi मिल जाएगी।
करवा चौथ एक ऐसा पर्व हैं जिसमें पत्नी अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं, करवा चौथ की सुबह सूर्य निकलने के पहले सरगी खाई जाती हैं फिर पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए, निर्जला करवा चौथ के इस व्रत को रखा जाता हैं और चाँद निकलने पर माता करवा की पूजा अर्चना करने के बाद चाँद की पूजा की जाती हैं।
और छल्ली में से चाँद को देखने के बाद पति को देखा जाता हैं, और पति की पूजा करके उनका आर्शीवाद लिया जाता हैं एवं अपने पति के हाथ से ही जल ग्रहण किया जाता हैं करवा चौथ का व्रत करने से पति पत्नी का प्यार भी बढ़ता हैं।
यदि आपकी पत्नी भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो आप उन्हें खुश करने के लिए दिन भर अच्छी शायरीयों के साथ उनका मनोरंजन करते रहिए जिससे उन्हें भी अच्छा लगेंगा तो इन Karwa Chauth Wishes in Hindi को पढ़िए और अपनी पत्नी को सुना कर खुश कीजिए।
Karwa Chauth Wishes in Hindi
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!
शुभ करवा चौथ
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाए रखना।।
पत्नी रखती हैं व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें जिंदगी भर बसाए रखना।।
Happy Karwa Chauth
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए।
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।।
Happy Karwa Chouth my Husband.
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!
हैप्पी करवा चौथ
पूरा दिन हैं आज हमारा उपवास,
पति आए जल्दी यही हैं आस,
ना तोड़ना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास।।
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह,
साथ तुम्हारा हैं संसार की तरह,
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खूबसूरत अहसास की तरह।।
हैप्पी करवा चौथ।।
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझ से जुदा।।
“Happy Karwa Chauth”
लगी हैं मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे।।
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात समन बहकाए हमें।।
दे जाए उम्र तुम्हें हजार-हजार साल,
आए तो संग लाए खुशियां हजार।।
हर साल हम मनाए ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ।
दे जाए उम्र तुम्हें हजार हजार साल
गालिब ने क्या खूब कहाँ हैं।
ए चाँद तू किस मजहब का हैं।।
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा।।
हैप्पी करवा चौथ।।
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है,
तुम बाद में रख लेना।
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
सुख दुःख में सदा आप मेरे संग रहे।।
मेहरबान हैं आज हम पर भगवान,
हमको दिया हैं प्यारे पति का वरदान।
यही हैं करवा चौथ की कामयाबी,
और हमारा दिल करता हैं वाह-वाह।।
सुबह की तैयारी सरगी के साथ।
हर पत्नी सजेगी खूबसूरत के साथ।।
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी पति की।
दीर्घायु का व्रत रखेगी खुशी के साथ।।
चाँद आएगा सनम बस तुम्हारा इंतजार हैं।
राहों पर बैठे हैं निगाहे लगा के और दिल बेकरार हैं।।
दिखती हैं चाँद पर मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चाँदनी सी हैं मुझे भी उनकी जरूरत।।
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे,
करवा चौथ की वधाइंया!!
सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे हैं।
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतजार में हैं।।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं।
कब तूं आएगा पिया।
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाएगा पिया तू।।
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो
मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है,
तुम बाद में रख लेना।
आज का दिन बड़ा खास हैं,
आप के आने की आस हैं।।
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास हैं,
आप नहीं बस आपका एहसास है।।
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा।।
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।।
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले।
न हो कोई ख्वाहिश मेरी,
बस जब तुझे याद करू मेरे पास हो।।
आज का दिन हैं नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे।
हैं इंतजार आपका बेसर्वी से,
रहो साथ मेरे समा जाओ साँसों में।।
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आए और लाए खुशियां हजार।।
यही हैं दुआ हमारी,
आप हर बार मनाए ये त्यौहार।।
सलामत रहें आप और आपका परिवार।।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
निकल आया हैं चाँद बादलों में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी।
हो लम्बी उम्र मेरे पति की,
ना आए कभी हमारे बीच कोई दूरी।।
करवा चौथ न केवल एक पुरानी परंपरा हैं,
बल्कि एक आत्मविश्वास हैं।
जो एक प्रेमपूर्वक और बहुरंगी पत्नी को,
उसके पति के अपने विश्वास,
प्रेम और देखभाल पर हैं।
हैप्पी करवा चौथ।।
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
हर सुख दुःख में आप सदा मेरे संग रहे।।
उसके नाम से ही अपनी मांग वो भरती हैं,
पिया की दीर्घायु के लिए करती हैं वो दुआएं।
भूखी-प्यासी रहती हैं वो बस पिया का प्यार चाहे।।
एक खुश शादी का रहस्य सही व्यक्ति ढूढ रहा हैं।
आप जानते हैं कि यदि आप,
उनके साथ हर समय प्यार करना चाहते हैं,
तो वे सही हैं आप अपनी तरफ से सही महिला,
रखने के लिए भाग्यशाली हैं।
इस जीवन मे मुझे जो मिला हैं तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज।।
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना,
तुम और मैं कभी रूठे ना।
हम तुम सात जन्म साथ निभाएगे,
हर पल मिल कर खुशियां मनाएंगे।।
इस व्रत की हर रस्म निभाउंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी।
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी।।
हैप्पी करवा चौथ।।
चाँद में दिखती हैं मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चाँदनी सी हैं मुझे भी उनकी जरूरत।।
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….
करवा चौथ की वधाइंया!!
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,
कब पिया तुम आओगे
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाओगे.
हैप्पी करवाचौथ!!
करवा चौथ का पावन व्रत,
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
जरूर पढ़िए :
दोस्तों आपको Karwa Chauth Wishes in Hindi कैसी लगी इस पोस्ट में हमने आपके लिए बहुत सी फोटो प्रस्तुत कि हैं मुझे उम्मीद हैं कि इन Images को देखकर आपका दिल जरूर खुश होगा।
क्योंकि इसमें हमने इमेज के साथ-साथ कोट्स भी डाला है वह भी हिंदी में जो जरूर आपको पसंद आएंगे आप इन इमेज को फ्री डाउनलोड भी कर पाएंगे।
दोस्तों अगर आपको Karwa Chauth Wishes in Hindi वाला यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने फ्रेंड और रिस्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए।