इस पेज पर आप Happy Rose Day Jokes in Hindi पढ़िए और अपने पार्टनर को भेजकर Chocolate Day विश कीजिए।
पिछले पेज पर हमने Chocolate Day Jokes in Hindi शेयर की हैं उसे भी जरूर पढ़िए और पार्टनर को भेजकर Chocolate Day विश कीजिए।
चलिए इस पेज पर Happy Rose Day Jokes in Hindi पढ़कर सोशल साइट पर शेयर कीजिए।
Happy Rose Day Jokes in Hindi
रोज डे है रोजा कर
प्यार है तो पूजा कर।
नहीं मिले रोज डे पे रोज
तो चुल्लू भर पानी में डूब मर।
गुलाब की पंखुड़ी जैसे उसके होठ।
कर रहे थे लोगों के दिलों में विस्फोट।।
देख एक बकरी ने गुलाब की पंखुड़ियों को चबाया।
और लोगों को दिल में होने वाले धमाके से बचाया।।
शर्म से गाल उसके लाल
गुलाबी चेहरा लगता कमाल।
देकर उसको आज गुलाब
हो जाऊंगा मैं हलाल।।
‘ हैप्पी रोज डे ‘
लाली उसके लबों की करती है यह इशारा।
देखोगे ध्यान से तो हो जाओगे बेसहारा।।
दिल में उसके प्यार
होठों पे थी अगन।
इसलिए शादी के सीजन में
आधा खुला रखा उसने बदन।।
ढक रखा था किसी चीथड़े से
उसने अपना गुलाबी तन।
बोल रही थी दिखने को सुन्दर
बन गयी हूँ मैं निर्धन।।
जब भी वह दिल में झाड़ू लगाती है
अपने भी होठ लगते हैं फड़फड़ाने।
झाड़ू के साथ दिल में लगाए पोछा
तो लगा जैसे जाना चाहते गंगा नहाने।।
गुलाब खाने का था पप्पू शौक़ीन
बिकनी में गर्लफ्रेंड दिखी लव लीन।
तो लेकर बांहों में बनाने लगा सीन
पीछे से तशरीफ़ पर बकरी ने मारा मुंह
वह भी खाने की शौक़ीन थी नमकीन।
सोचा फिर कैसा बना यह लव सीन।।
लाली उसके लबों की करती है यह इशारा।
देखोगे ध्यान से तो हो जाओगे बेसहारा।।
दिल में उसके प्यार
होठों पे थी अगन।
इसलिए शादी के सीजन में
आधा खुला रखा उसने बदन।।
ढक रखा था किसी चीथड़े से
उसने अपना गुलाबी तन।
बोल रही थी दिखने को सुन्दर
बन गयी हूँ मैं निर्धन।।
जब भी वह दिल में झाड़ू लगाती है
अपने भी होठ लगते हैं फड़फड़ाने।
झाड़ू के साथ दिल में लगाए पोछा
तो लगा जैसे जाना चाहते गंगा नहाने।।
गुलाब ने लिली से की शादी
और मनाई वेडिंग नाईट।
तो इस प्रेम प्रयास से जन्मे
कमल बाबू रेड एंड वाइट।।
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने Happy Rose Day Jokes in Hindi को पढ़ा, उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसदं आयी होंगी।
यदि आपको Happy Rose Day Jokes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने पार्टनर के साथ शेयर कीजिए।