आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं आपके जीवन में खुशियों की बहार रहे और उदासी आपको छू भी ना पाए क्या आप भी अपने परिजनों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं और उनको हँसी से लौट पौट करना चाहते हैं तो आप एक दम सही वेबसाइट पर आए हैं यहाँ आपको आसानी से New Year Jokes in Hindi मिल जाएगी।
New Year Jokes in Hindi को कॉपी करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज कर नए साल की बधाई दे सकते हैं तो चलिए New Year Jokes in Hindi दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।
New Year Jokes in Hindi
पत्नियाँ अपने पति को जितना सताती हैं
उतना ही पत्नियों को कामवाली बाइयाँ सताती हैं
सब कर्मो का फल हैं
अगर पप्पू पास हो सकता है
मुन्नी बदनाम हो सकती है
शीला जवान हो सकती है
7 खून माफ़ हो सकते हैं
आनार कली डिस्को जा सकती है
तो फिर मैं कुछ दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
प्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
प्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो ?
तुमने मुझे धोखा दिया ?
प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है ? ?
न्यू ईयर के दिन,
संता – भाई सिगरेट दियो
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था दुकानदार से नहीं लूंगा तेरे से तो ले सकता हूँ दे जल्दी.. ? ?
एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।
फिर क्या था मण्डप मे ही
दे चप्पल दे चप्पल
काँग्रेस – नरेंद्र मोदी फ़िल्म से भाजपा को फायदा होगा
भाजपा – तो फिर आप राहुल गांधी पर बनाए
काँग्रेस – नहीं उससे भी भाजपा को ही फायदा होगा
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिए,
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते,
भक्त : भगवान को बार बार फोन कर शिकायत कर रहा था
हे भगवान
ठंड बहुत लग रही है
गर्मी कितनी है
बरसात नही हो रही
उमस बहुत है
बारिश भयंकर है
ग्राहकी नहीं चल रही है
बाजार मन्दा हे
सहज रूप भगवान बोले : भाई
तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ
भक्त : नही नही प्रभु सब ठीक है और फ़ोन काट दिया।
पूरी दुनिया अब हो चुकी है एडवांस,
इस एडवांस दुनिया की,
एडवांस टेक्नोलॉजी में रहने वाले,
इस एडवांस बन्दे की तरफ से ,
आपको नए साल की एडवांस में बधाई
एक तो आप मुस्कराते भी खूब हो ?
फिर दूसरा शरमाते भी खूब हो..?
दिल तो चाहता आप को Happy New Year के दावत पर बुलाऊँ
मगर सुना है, आप खाते भी खूब हो…. ?
दावत कैंसिल…. ???
ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
नए साल की शुभकामनाएं
अगर पप्पू पास हो सकता है
मुन्नी बदनाम हो सकती है
शीला जवान हो सकती है
7 खून माफ़ हो सकते हैं
आनार कली डिस्को जा सकती है
तो फिर मैं कुछ दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
New Year Jokes in Hindi
बीवी की तबियत कुछ खराब रहती थी
तो उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि
गले में नौलखा हार भी बना दो।
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने
पूछा- आपने ऐसा क्यों किया?
बीवी बोली कभी मैं मर गई
तो मेरे पति दूसरी शादी कर
पप्पू की टीचर – कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से
अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी – आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।
लड़की – यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक
बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी।
ब्वॉयफ्रेंड – wow, तुमने BMW खरीद ली…
लेकिन इतने पैसे आए कहां से?
लड़की – अरे मैं BMW यानी
बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं।
बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना।
पुलिस – मैडम दरवाजा खोलो,
आपके पति ट्रक के नीचे आकर पापड़ बन गए हैं।
पत्नी – दरवाजा खोलने की क्या जरूरत है?
नीचे से सरका दो!!
गर्मी का समय था। चंपू घूमने निकला।
घूमते-घूमते वह कब्रिस्तान के पास जा पहुंचा।
वहां उसने देखा कि एक औरत कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर बैठी है।
चंपू उसके पास पहुंचा और बोला – कब्रिस्तान में बैठे हुए डर नहीं लगता क्या?
औरत ने कहा – डर कैसा?
अंदर बहुत गर्मी लग रही थी इसीलिए बाहर आ गई।
चंपू बेहोश !!!!
लड़की को एक अनजान नंबर से फोन आया।
लड़की – कौन हो तुम? क्यों फोन किया?
लड़का – जी, आपका नाम क्या है?
लड़की – शीतल।
लड़की – अब बताइए आपका नाम क्या है?
लड़का – पेयजल
लड़की – कमीने, मेरा मजाक उड़ाता है?
लड़का – सॉरी मैम, मेरा मतलब था ‘फैजल’।
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट लाया,
दोनों एक दूसरे के गले में हाथ डालकर खूब हँस रहे थे,
अचानक लड़की शांत ,
लड़का : क्या हुआ डार्लिंग?
लड़की घबराकर : कुछ नहीं,
लड़का : बताओ ना क्या हुआ?
लड़की गुस्से में उसके कान में बोली :
कमीने तुझे हँसने की पड़ी है मेरी टाइट जींस हँसते हँसते
नीचे से फट गयी है ? ?
New Year Jokes in Hindi
लड़का लड़की से बहुत दिन बाद मिला,
लड़का : जानेमन बियर पिओगी,
लड़की : नहीं जानू, सावन में नहीं पीती,
लड़का : तो मुँह से बियर की बदबू क्यों आ रही है?
लड़की : अरे वो तो सुबह बियर से गरारे किये थे
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फ़ोन किया,
लड़की : जानू कहाँ हो?
तुम्हारी बहुत याद आ रही है,
लड़का : लेकिन अभी सैलरी नहीं आई है मेरी,
लड़की : अच्छा चलो,
पापा आ गए, बाय
लड़का shocked ? ?
लड़के ने एक सुन्दर लड़की को Facebook
पे Friend request भेजी,
लड़की : कौन हो तुम?
लड़का : तुम्हारा प्यार,
लड़की :क्या चाहिए,
लड़का : मुहब्बत,
लड़की : मैं शादी शुदा हूँ,
लड़का : तो कम्ब्खत ये Facebook पे
सिंगल का स्टेटस क्यों लगा रखा है, ? ?
एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को चिट्टी लिखी,
जब दोनों मिले,
लड़की: मैं रोज तुम्हारी चिट्ठी पे लगे टिकट को Kiss करती हूँ,
लड़का : क्यों जान?
लड़की : क्यूंकि उसे तुमने अपने होठों से लगाया होगा,
लड़का : पर मैंने तो उसे अपने कुत्ते की नाक से चिपकाया था ? ?
एक लड़के को एक लड़की से नया नया प्यार हुआ
रात को लड़का रोज लड़की को फोन करता था
एक दिन फोन लड़की की मम्मी ने उठा लिया
लड़का घबराते हुए बोला : आंटी जी पायल है क्या?
आंटी : हाँ है, दोनों पैरों में है और चप्पल भी है
एक लड़के को अपनी क्लास में पढ़ने वाली लड़की से प्यार हो गया,
लड़का बहुत डरपोक था,
एक दिन अपनी गर्लफ्रेंड से
बोला : डार्लिग किसी को हमारे प्यार की बात मत बताना,
लड़की : ठीक है, पर तुम्हारी बहन को जरूर बताउंगी,
लड़का : क्यों?
लड़की : कमीनी ये बोल रही थी, कि कोई कुत्ता ही होगा, जो तुझसे प्यार करेगा ? ?
एक शादी में दावत चल रही थी,
एक स्मार्ट लड़का बार बार एक खूबसूरत लड़की को देखे जा रहा था,
लड़की उसके मन की बात समझ गयी,
लड़का धीरे से लड़की के पास गया और
बोला – आपको डांस करना है क्या?
लड़की शरमाते हुए बोली – हाँ,
लड़का – तो मैं आपकी कुर्सी ले जाऊं बहन जी,
लड़का लड़की बहुत दिनों बाद मिलते हैं,,
लड़का – देखो जान,
माना हम बहुत दिनों के बाद मिल रहे हैं,
प्यार भी उमड़ उमड़ कर बाहर आ रहा है,
लेकिन प्लीज़ अपने हाथ मेरे गाल से हटा लो,
लड़की – क्यों?
लड़का – अबे क्यों क्या, रोमांस गया तेल लेने तेरे
हाथ बहुत ठन्डे हैं,
बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई।
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
बनिया (गुस्से से) – इस बार सिर्फ लड्डू ?
शेख – बिरादर,
अब हमारे अंदर भी बनिया का खून दौड़ रहा है।
पत्नी : तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया
पति ने एक मुठ्ठी मिट्टी उठा के पत्नी के हाथ में दिया
पत्नी : ये क्या है
पति : मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हिरा मोती, मेरे देश की धरती
पत्नी : एक थप्पड़ जड़ते हुए कहा कि, ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का
Top 10 New Year Jokes in Hindi
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा : सुनो जी आपको आरती याद है ना
पति : हां, वो पतली सी, काली आंखों वाली सुंदर सी लड़की, जो 402 नंबर फ्लैट में रहती है वही ना
फिर पहले पति की ‘पूजा’ हुई, सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए
फेसबुक और व्हात्सप्प का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि,
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज : बेटी बता कहाँ जाएगी नरक में या स्वर्ग में
लड़की : धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी ? यमराज बेहोश ?
माँ बाप से बढ़कर कोई नहीं होता
पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी
पिंकी : पता है
माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई दूसरा नहीं होता
बिल्लू : तो चलो क्यों ना हम दोनों भी माँ बाप बन जायें?
“पिंकी बेहोश”
लड़की : भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार : ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की : और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार : बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची
लड़की : अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार : रहंम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है ? ?
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा
लड़की – ओह्ह नो अब मैं क्या करूँगी
डॉक्टर – धीरज रखिये ईश्वर सब ठीक करेगा
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है
दरअसल मैंने कल ही नयी सैंडिल खरीदी हैं उस दुकान पर लिखा था
“बिका माल वापस नहीं होगा” ?
लड़की गोलपप्पे खाने गयी
लड़की – भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो जरा आप ये बताओ कि
“शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं”
गोलगप्पे वाला – मैडम हमारा हाथ तो दिनभर मिर्च और नमक में रहता है
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें
लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ ? ?
लड़की – मुझे गाना गाना बहुत पसंद है
लड़का – ओ मतलब आप सिंगर हो
लड़की – नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ
लड़का – ओ तो हमें बुलाओ कभी
आपका गाना लाइव सुनना है ? ?
एक खूबसूरत सी लड़की
मेडिकल स्टोर पर गयी
लड़की – भैया ये वाली दवाई देना
मेडिकल वाला – ये लो
लड़की – भैया चीनी तो दो
मेडिकल वाला – मैडम यहाँ चीनी नहीं मिलती
लड़की – पागल मत बनाओ
दवाई पर साफ़ साफ़ लिखा है – “Sugar Free”
अब तो मैं चीनी लेके ही जाउंगी ? ?
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो “
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे
न्यू ईयर के दिन पप्पू रोटी का
एक निवाला खुद खा रहा था
और एक पास बैठी मुर्गी को
खिला रहा था
ये देख उसके दोस्त को
आश्चर्य हुआ और पूछा ये क्या कर रहा है
पप्पू – ओये दिखता नहीं,
में चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगे
प्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार है
मुझे उसे अस्पताल ले जाना है
प्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा हो
तुमने मुझे धोखा दिया
प्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था ना
कि मेरे घर एक मुसीबत है
न्यू ईयर के दिन
संता – भाई सिगरेट देना
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था दुकानदार से नहीं लूंगा,
तेरे से तो ले सकता हूँ
दे जल्दी
नया साल 2020 मुबारक हो
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हैप्पी न्यू ईयर 2020
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है
रोते हुए दोस्त सारे मनाने है
बन्द आँखों में जो चुभ रहे है रेत की तरह
पलको को खोलके आशुं सारे गिराने है
” नव वर्ष मुबारक हो “
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो हर साल
दिलो के बिच दुरिया कुछ पलो के लिए ही सही
मिटा देते हो हर साल हर कोई एक दुशरे से
हैप्पी न्यू ईयर 2020
बीते साल की बिंदास कद्र करते है
जो नहीं किया अब तक वोही कर गुजरते है
नये साल आने की खुशिया तो सब मानते है
चलो हम इस बार बीते साल की याद का जश्न मानते है
ज्यादा उड़ो मत साल बदल रहा हैं
साली और घरवाली नहीं,
गजल और भाषण में क्या अंतर हैं
उत्तर: पराई स्त्री का हर शब्द गजल हैं
और अपनी बीबी का हर शब्द भाषण
जरूर पढ़िए : Happy New Year Wishes
इस पेज पर आपने New Year Jokes in Hindi को पढ़ा, मुझे उम्मीद हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी।
यदि आपको सच में इस पेज में लिखे हुए New Year Jokes in Hindi पसंद आए हैं तो मुझे कमेंट द्वारा जरूर बताइए।