Whatsapp Jokes in Hindi

आज कल इंटरनेट का युग हैं और इंटरनेट का उपयोग करके लोग अधिकतर व्हाट्सएप्प ही चलाते हैं और रोज अपने व्हाट्सएप पर नया स्टेटस डालते रहते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Whatsapp Jokes in Hindi के न्यू कलेक्शन ले कर आए हैं।

Whatsapp Jokes Images जो आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस पर Whatsapp Jokes Images लगा सकते हैं और अपने फ्रेंड को मजेदार जोक्स शेयर कर सकते हैं।

Whatsapp Jokes Images के चुटकुले पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे Whatsapp Jokes in Hindi पढ़कर हँसते रहिए और अपने दोस्तों को हँसाते रहिए।

Whatsapp Jokes in Hindi

Whatsapp Jokes Images Hindi

एक लड़की कबृस्तान में कबर के ऊपर अकेली बैठी थी।
एक आदमी ने पूछा कि तुम यहां अकेली बैठी हुई हो, डर नहीं लगता है ?
उसने कहा कि डर कैसा…
कब्र में गर्मी लग रही थी तो थोड़ी देर बाहर आकर बैठी हूं ।

Whatsapp Jokes Images Hindi

भाई जब घर मे शौचालय है तो लोटा ले के बाहर क्यो जाते हो ?
वो आँख दिखाते हुए बोला
हम विपक्ष में है बदनाम तो करेंगे मोदी को

Whatsapp Jokes Images Hindi

मालिक नौकर से : जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं
नौकर : बाहर तो अँधेरा है साहब
मालिक : तो टोर्च जला कर देख ले कामचोर

Whatsapp Jokes Images Hindi

डाक्टर ने कहा इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ ,
तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे.
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा क्या कहा डाक्टर ने ?
पत्नी बोली डाक्टर ने जवाब दे दिया है

Whatsapp Jokes Images Hindi

सास- दुल्हे से
बाराती इतनी ख़ुशी में पागलो की तरह
क्यों नाच रहे है,
दूल्हा- क्योंकि मैंने उनको बोला है,
दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चुका दूंगा…

Whatsapp Jokes Images Hindi

टीचर हॉस्पिटल का क्या मतलब होता है,
स्टूडेंट : सर स्वर्ग की और जाने वाले रस्ते में जो टोल टैक्स आता है,
उसे ही हॉस्पिटल कहते है

Santa Banta funny jokes

एक शराबी की शादी में कार्ड पर लिखवाया गया,
चखना होगा, दारु होगी, और सारा ज़माना भी होगा
आपको मेरे चाचू की शादी में पेग लगाना ही होगा

Whatsapp Jokes Images Hindi

जिंदगी में जब कोई आपसे अच्छा करे तो उसे धन्यबाद दो,
.
.
.
.
और जो बुरा करे उसे ये सोचकर माफ़ कर दे की,
सभी पागल पागलखाने में नहीं होते, कुछ बाहर भी घूमते है

Whatsapp Status funny jokes

बच्चा जब पैदा होता है,
तो माँ उसके सर पर हाथ फेरती है और बाल बढ़ने शुरू हो जाते है,
.
.
.
.
और शादी के बाद जब पत्नी पति के सर पर हाथ फेरती है बाल झड़ने शुरू हो जाते है,
प्रभु तेरी माया कोई समझ नहीं पाया, कही धुप तो कहीं छाया

Whatsapp Jokes Images Hindi

साला क्या समय चल रहा है,
खाते है तो पचता नहीं,
कमाते है तो बचता नहीं,
.
.
.
.
ऐसा लगता है बटुए में नथूराम गोडसे रहता है,
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देते

Comedy Funny jokes hindi

सरकार कहती है
अगर 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो वह घर के चार लोगों को शिक्षित बनाती है
.
.
.
पर लड़की के पढ़ते समय
कॉलेज के 40 लड़के फ़ैल हो जाते हैं उसका क्या?
जनता जवाब मांग रही है..!!!!!!

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

पत्नी : घर की सारी
बेकार चीजें निकाल
दो
.
.
.
.
पति : फिर तू कहाँ रहेगी पगली

Whatsapp Funny Jokes

पत्नी : कहाँ हो ????
पति : ऑफिस में हूँ …..
क्यों क्या हुआ ?????
.
.
.
पत्नी : कुछ नहीं ..!!!
वो पड़ोसन भाग गयी
इसलिए पूछा……

Funny jokes in hindi

चक्की से आटे की बोरी साइकिल पर लाते समय
लड़के को एक ही डर रहता है….!!!!!!!!!
.
.
.
कि..????
कहीं उसकी गर्लफ्रेंड ना देख ले…..

 व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

जंवाई : ससुरजी आपकी बेटी में
दिमाग नाम की कोई चीज है ही नहीं
.
.
.
ससुर : बेटा तुमने उसका हाथ माँगा था
दिमाग की कोई बात हुई ही नहीं थी

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स

पेपर देते समय एक बच्चा गुमसुम था
टीचर : तुम कंफ्यूज क्यों हो ????
बच्चा चुप रहा …!!!!!!
टीचर : क्या तुम पेन भूल गए हो ?????
बच्चा फिर चुप रहा …..
टीचर : क्या तुम अपनी रोलनंबर स्लिप घर भूल गए हो ???
बच्चा फिर चुप रहा …….
टीचर : क्या तुम्हारी तब्बीयत खराब है ????
बच्चा : चुप हो जा मेरी माँ …..
इधर में पर्चियां गलत पेपर की ले आया हूँ @@@
और तुझे पेन और रोलनंबर की पड़ी है..

फनी चुटकुले इन हिंदी

बीबी को थपड मारकर पति बोला,
इंसान उसे ही मारता है जिससे वह प्यार करता है,
तो पत्नी दो थपड चार लाते और पंद्रह मुक्के मारने के बाद बोली,
आपको क्या लगता है मैं आपसे प्यार नहीं करती

फनी चुटकुले इन हिंदी

एक बहुत ही कमजोर लड़का बाजार से जा रहा था,
तभी वहा से एक लड़की अपनी गाडी ले कर जा रही थी,
लड़की ने गाड़ी रोकी और लड़के को गाड़ी में बैठने को कहा,
लड़का खुस हो गया और सोचने लगा की काश ये मेरे साथ शादी कर ले,
तो ये सोचकर लड़का गाडी में बैठ गया और लड़की के साथ चला गया,
लड़की ने घर जा कर उसे एक कमरे में बैठा दिया,
.
.
.
अंदर से अपने बच्चो को ले आयी और कहा,
देखो बच्चो अगर आप ठीक से खाना नहीं खाओगे तो बिलकुल ऐसे हो जाओगे

फनी चुटकुले हिंदी में

बच्चा जब पैदा होता है,
तो माँ उसके सर पर हाथ फेरती है और बाल बढ़ने शुरू हो जाते है,
.
.
.
.
और शादी के बाद जब पत्नी पति के सर पर हाथ फेरती है बाल झड़ने शुरू हो जाते है,
प्रभु तेरी माया कोई समझ नहीं पाया, कही धुप तो कहीं छाया

सांता बंता फनी जोक्स

साला क्या समय चल रहा है,
खाते है तो पचता नहीं,
कमाते है तो बचता नहीं,
.
.
.
.
ऐसा लगता है बटुए में नथूराम गोडसे रहता है,
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देते

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

इश्क़ में क्या बताये किस कदर चोट खाये हुए है,
सुबह था उसके बाप ने मारा,
.
.
.
.
अब उसके भाई आये हुए है

Whatsapp Funny Jokes

सरकार कहती है अगर 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो वह घर के चार लोगों को शिक्षित बनाती है
.
.
.
पर लड़की के पढ़ते समय
कॉलेज के 40 लड़के फ़ैल हो जाते हैं उसका क्या?
जनता जवाब मांग रही है..!!!!!!

हसबैंड वाइफ फनी व्हाट्सएप्प जोक्स

पेपर देते समय एक बच्चा गुमसुम था
टीचर : तुम कंफ्यूज क्यों हो ????
बच्चा चुप रहा …!!!!!!
टीचर : क्या तुम पेन भूल गए हो ?????
बच्चा फिर चुप रहा …..
टीचर : क्या तुम अपनी रोलनंबर स्लिप घर भूल गए हो ???
बच्चा फिर चुप रहा …….
टीचर : क्या तुम्हारी तब्बीयत खराब है ????
बच्चा : चुप हो जा मेरी माँ …..
इधर में पर्चियां गलत पेपर की ले आया हूँ @@@
और तुझे पेन और रोलनंबर की पड़ी है..

फनी चुटकुले हिंदी में

चक्की से आटे की बोरी साइकिल पर लाते समय
लड़के को एक ही डर रहता है….!!!!!!!!!
.
.
.
कि..????
कहीं उसकी गर्लफ्रेंड ना देख ले…..

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स इमेज

जंवाई : ससुरजी आपकी बेटी में
दिमाग नाम की कोई चीज है ही नहीं
.
.
.
ससुर : बेटा तुमने उसका हाथ माँगा था
दिमाग की कोई बात हुई ही नहीं थी

कॉमेडी जोक्स हिंदी में

पत्नी : कहाँ हो ????
पति : ऑफिस में हूँ …..
क्यों क्या हुआ ?????
.
.
.
पत्नी : कुछ नहीं ..!!!
वो पड़ोसन भाग गयी
इसलिए पूछा……

कॉमेडी जोक्स हिंदी में

बॉयफ्रैंड : तुम रो क्यों रही हो
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड : मेने अपने फ़ोन को …….
एयरोप्लेन मोड में रखा है ..!!!
फिर भी यह उड़ नहीं रहा …..

कॉमेडी चुटकुले हिंदी में

पत्नी : घर की सारी
बेकार चीजें निकाल दो
पति : फिर तू कहाँ रहेगी पगली
पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया
पति : बोल क्या काम है ?????
पत्नी : कुछ नहीं
बस अपनी ऊँगली की ताक़त चेक कर रही थी

फनी व्हाट्सएप्प स्टेटस जोक्स

एक लड़का एक लड़की के पीछे
हाथ धो कर पड़ा था ……
परेशान होकर
.
.
.
.
उस लड़की ने मुंह धोकर दिखा दिया
कहानी ख़तम

फनी व्हाट्सएप्प स्टेटस जोक्स

बक्त बहुत कीमती होता है
.
.
.
.
.
.
इसलिए हमेशा ……..अपना नहीं
दूसरों का बर्बाद करें

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

पत्नी : चलो ना कहीं घूमने के लिए चलते हैं
लेकिन गाडी में चलाऊंगी …..!!!!!!!!
.
.
.
.
.
पति : मतलब जाएंगे कार में और आएंगे कल की अखबार में

Whatsapp Funny Jokes

Girlfriend तो सब बनाते हैं ………….
लेकिन क्या कोई लड़की है जो ..!!!!!!
.
.
.
.
.
.
.
मेरी Sister की भाबी बनेगी

Whatsapp Jokes in hindi

आज कल के बच्चों को …..!!!!
सब याद रखने के लिए बादाम खाने के लिए
दिए जाते हैं ….!!!!!
.
.
.
और
.
.
.
.
.
हमारे जमाने में दो झापड़ में सब याद आ जाता था

व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

एक पति दारु पीने के बाद
आप कौन हो बहन जी ..???????
.
.
.
पत्नी : यह क्या दारू पीने के बाद अपनी पत्नी को भूल गए …….
पति : दारू हर गम को भुला देती है ……”बहन जी”

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स

शराब की बोतल में ……
कितने भी बड़े अक्षरों में खतरा क्यों ना लिखा हो
इसे पिएंगे सभी ….?????
.
.
.
.
.
.
.
क्योंकि भारत में सब खतरों के खिलाड़ी हैं

Funny Jokes in hindi

बाबू भैया : राजू बाहर जाकर देख मेरे कुत्ते ने अंडा दिया क्या ?????????
राजू : कुत्ता अंडा थोड़ी देता है
बाबू भैया : मेने अपनी मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है……….रे बाबा…

फनी चुटकुले इन हिंदी

टीचर : कौन सा पंछी सबसे तेज उड़ता है
पप्पू : जी हाथी…..!!!!!!!
टीचर : तेरा बाप क्या करता है “नालायक”
स्टूडेंट : जी दाऊद की गैंग में शूटर है
टीचर : बच्चों लिखो हाथी सबसे तेज उड़ता है
माँ : बेटा मोबाइल के बाहर भी एक दुनिया है
बेटा : जरा लिंक शेयर करना

फनी चुटकुले इन हिंदी

बस में सारी कॉलेज की लड़कियां चढ़ गयी और बस फुल हो गयी
ऐसे में पप्पू बाहर रह गया
तभी कंडक्टर बोला नो मोर – नो मोर
ऐसे में पप्पू बोला साले मोरनियां-मोरनियां चढ़ा ली हम आये तो बोल रहा है
नो मोर-नो मोर ……………….!!!!!!!!!!!!!!!!!

Santa Banta funny jokes

रात को 3 बजे पप्पू का फ़ोन बजा
सामने से आवाज आयी
साहब सो रहे थे क्या ???????
पप्पू नहीं में तो कोमा में था
मेरी जान बचाने के लिए धन्यवाद….!!!!!!!!!!!!!!!
कभी भी रात को अकेलापन लगे तो
लाइट बुझा कर हॉरर फिल्म लगा देख लें बस फिर क्या
पूरी रात ऐसा लगेगा की कोई पीछे खड़ा है

हसबैंड वाइफ फनी व्हाट्सएप्प जोक्स

दोस्त एक रिक्वेस्ट है ..????????
.
.
सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज की जगह ….!!!!!!
.
.
.
.
.
आलू के दो परांठे ही भेज दिया करो

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

पहला दोस्त दूसरे दोस्त से : यार मुझे और मेरी बीबी को तमिल सीखनी है
दूसरा दोस्त : पर तुम दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है
पहला दोस्त : यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,
तो हम सोच रहे है की उसके बोलना सीखने से पहले हम तमिल सीख ले

Whatsapp Funny Jokes

चिंटू डॉक्टर से : डॉक्टर साहब मुझे दो साल पहले बुखार आया था,
डॉक्टर : तो अब यहाँ क्यों आये हो,
चिंटू : तो अपने दवाई देते समय नहाने को मना किया था,
मैं यहाँ से गुज़र रहा था तो सोचा पूछता चालू की अब नहा लू या नहीं

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स इमेज

पहला दोस्त दूसरे दोस्त से : यार आज फिर मेरा दिल
आलिया भट्ट को किस करने का कर रहा है,
दूसरा दोस्त : क्या तू पहले भी आलिया भट्ट को किश कर चूका है?
पहला दोस्त : नहीं यार इससे पहले भी एक बार मेरा मन किया था

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स इमेज

पत्नी पति से : सुनो जी जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी
और मैं खाना बना कर लाती थी तो आप खुद कम खाते थे
और मुझे ज्यादा खिलाते थे, अब क्या हो गया है?
पति : क्योकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो

Whatsapp status funny Comedy jokes

चिंटू रोटी का एक निबाला खुद खा रहा था
और दूसरा निबाला मुर्गे को खिला रहा था,
तभी पास बैठा आदमी बोला,
ये क्या कर रहे हो भाई????
चिंटू : दिखाई नहीं देता चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ
एक बाइक वाले ने पता पूछने के लिए चिंटू से पूछा……
Excuseme “मुझे ताजमहल जाना है?”
चिंटू : तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब???

Whatsapp status funny Comedy jokes

सुनाता हूँ अपने स्कूल के प्रेम की कहानी,
एक थी topper जो थी percentage की रानी,
फिर क्या हमने पटा ली, और फेल हो गयी महारानी

Husband Wife funny jokes

मैं पागल तेरे पीछे,
तू पागल किसी और के पीछे,
और वो पागल किसी और के पीछे,
मतलब सारे पागल आगे पीछे

 व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो,
पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है

 व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

लड़की मैं तुम्हारे प्यार में लुट गयी, बदनाम हो गयी, बर्बाद हो गयी,
लड़का : मैं तुम्हारे प्यार में कौन सा IAS बन गया, समोसे ही तो बेच रहा हूँ

Comedy Funny jokes hindi

लड़की : बादल गरजते है तो तेरी याद आती है ,
साबन आने से तेरी याद आती है ,
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है,
लड़का : पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लोटा दूंगा मर मत

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

लड़की रोते हुए लड़के को देखकर बोली,
लड़की : रो क्यों रहे हो???
लड़का : मैंने आज तक किसी भी लड़की को किस नहीं किया
लड़की : रो मत ये ले मुझे Kiss करले,
किस लेने के बाद लड़का हंसने लगा,
लड़की : क्यों हंस रहे हो ????
लड़का : ऐसे रो रो कर मैंने मोहल्ले की सारी लड़कियों को Kiss कर लिया

Whatsapp Funny Jokes

एक क्लास में एक लड़का रोज़ चुपके-चुपके लड़की को देखा करता था,
एक दिन उस लड़के ने उस लड़की को I Love You बोल दिया,
ये सुनके लड़की ने लड़के से पूछा : अगर मैं I Love You 2 बोल्दु तो तू क्या करेगा,
ये सुनके लड़का बोला : मैं तो खुसी से मर ही जाऊंगा
तो फिर लड़की बोली : जा नहीं बोलती I Love You 2, जी ले अपनी जिंदगी

व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

बेटा : पापा अपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी करली
बाप : उसकी गाल पे एक छोटा सा टिल
बेटा : कमाल है पापा, आपने इतनी छोटी सी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली

व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

चिंटू जब अपने रिपोर्ट कार्ड पर पिता से हस्ताक्षर करवाने गया,
तो चिंटू के पिता ने उसपे अंगूठा लगा दिया,
तो चिंटू ने पूछा : पापा आप तो Engineer हो फिर अंगूठा क्यो लगाया??
तो ऐसे में बाप बोला : बेटा जैसे तेरे Marks है ना,
उससे तेरी teacher को पता नहीं लगना चाहिए की तेरा बाप पढ़ा लिखा है

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स

अचानक चिंटू ने अपने पिता से पूछा : पापा ये मर्द कौन होता है,
तो पिता बोला : जो पुरे घर पर अपनी हकूमत चलाये वो मर्द,
चिंटू बोला : पापा बड़ा हो कर मैं भी मम्मी की तरह मर्द बनूँगा

Whatsapp status funny Comedy jokes

लड़के वाले : हमें लड़की पसंद है शादी कब करे ?
लड़की वाले : अभी हमारी लड़की पढ़ रही है ,
लड़का : तो मैं कोनसा छोटा बच्चा हूँ जो इसकी किताबे फाड़ दूंगा

Whatsapp status funny Comedy jokes

पति आज बाहर खाना खाएंगे,
पत्नी : ठीक है मैं दो मिनट में त्यार हो कर आती हूँ,
पति : ठीक है में बहार चटाई बिछाता हूँ

Husband Wife funny jokes

बीबी को थपड मारकर पति बोला,
इंसान उसे ही मारता है जिससे वह प्यार करता है,
तो पत्नी दो थपड चार लाते और पंद्रह मुक्के मारने के बाद बोली,
आपको क्या लगता है मैं आपसे प्यार नहीं करती

Comedy Funny jokes hindi

सड़कों में सफाई करते करते,
मोदी जी कब तिजोरियों तक पहुंच गए,
किसी को पता ही नहीं चला

Funny jokes in hindi

जिंदगी में थोड़े कांड भी करने चाहियें,
नहीं तो बुढ़ापे में गंगा में क्या धोओगे,
“कच्छे????”

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

पति पत्नी में लड़ाई के बाद पति घर से चला गया
पति : रात को फ़ोन पर खाने में क्या बना है ..??????
पत्नी : जहर …!!!!!!!!!!!!!
पति : में देर से आऊंगा तुम खाकर सो जाना ………
.
.
.
.
.
पत्नी : बेहोश …………….

Whatsapp Funny Jokes

पप्पू : में तीरथ यात्रा पर जा रहा हूँ सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूँ
गोली : यह तो अच्छी बात है
.
.
इसमें सोचने की क्या जरूरत
.
.
.
.
पप्पू : पर सारे दोस्त कमीने हैं ……. किसके पास छोडूं

 व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

बच्चा : मम्मी गाँधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं थे ..?????
मम्मी : क्योंकि वह हमेशा सच बोलते थे …!!!!!!
.
.
बच्चा : अब समझ में आया की औरतों के बाल
लम्बे क्यों होते हैं
.
.
.
.
.
दे थपड ……. दे थपड

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स

पति : आज बाहर खाना खाएंगे
पत्नी : ठीक है …!!!!
.
.
.
में तैयार होकर आती हूँ
.
.
.
.
.
पति : ठीक है में बाहर चटाई बिछाता हूँ

फनी चुटकुले इन हिंदी

हवलदार : सर दशहरा पर सभी कैदियों ने
जेल में रामायण प्ले किया था …
जेलर : यह तो अच्छी बात है इसमें इतना परेशान
क्यों हो रहे हो ..????????
.
.
.
.
सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी
अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया

फनी चुटकुले इन हिंदी

पत्नी : शर्ट अच्छी लग रही है आप पर
पति : जितनी भी चापलूसी कर लो
.
.
तुम्हें नयी साडी नहीं मिलेगी..!!!!!!!
पत्नी : सिर्फ शर्ट ही अच्छी लग रही है मुंह तो तुम्हारा वैसा ही है
.
.

.
.
.
.
.
कुत्ते जैसा…………

फनी चुटकुले हिंदी में

डॉक्टर : तुम्हारी पत्नी की तब्बीयत अब कैसी है ???????
पति : तब ठीक है …!!!!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
“सुबह तो लड़ी भी”

Whatsapp status funny Comedy jokes

जिंदगी वर्बाद करने के कई तरीके हैं ……
लेकिन मुझे ….!!!!!!!!!!!!
.
.
.
.
Facebook और WhatsApp ही
.
.
.
.
.
.
ठीक लगा

Husband Wife funny jokes

डर मौत का नहीं ..????
.
.
डर तो इस बात का है ….!!!!!!!!!!!
.
.
.
.
.
.
की मरने के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा

व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

एक भाई ने नयी कार खरीदी और पीछे लिखवाया
सावन को आने दो ……………..
.
.
.
.
पीछे से एक ट्रक ने उसे थोक दिया
?
?
?
ट्रक पे लिखा था …!!!!
आया सावन झूम कर

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

टीचर : डेट और तारीख में क्या अंतर होता है
सारी क्लास चुप
.
.
.
.
.
पिंकू : सर डेट में प्रेमिका के साथ जाते हैं और तारीख में
वकील के साथ …………!!!!!!

Whatsapp Funny Jokes

एक आदमी होश्यारी झाड़ रहा था
लोहा लोहे को काटता है
.
.
.
.
हीरा हीरे को तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने
उसे काट लिए ……….!!!!!!!!!!

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स

एक बार पप्पू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर : कौन सा ग्रुप है आपका ..??????
.
.
.
.
.
पप्पू : जी नादाँ परिंदे …!!!!!
डॉक्टर : ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूँ
.
.
.
.
“व्हटसअप की औलाद “

व्हाट्सएप्प फनी जोक्स

आज के जमाने में बिजली बिभाग ही ऐसा है जो ग्राहकों को
शुद्ध चीज सप्लाई कर रहा है
.
.
.
.
अगर विशवास ना हो तो ……!!!!!!!
हाथ लगाकर देख सकते हैं …………..
.
.
.
.
.
शुद्धता का अहसास आपको जल्दी ही हो जाएगा….

Comedy Funny jokes hindi

कोच अपने स्टूडेंट्स से
में बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूँ
स्टूडेंट : सब कुछ ….????????
कोच : विशवास नहीं तो पूछ सकते हो
.
.
.
.
स्टूडेंट : बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं …??????
.
.
कोच अभी भी उस स्टूडेंट के चरणों में पड़ा हुआ है…!!!!!!

Whatsapp Funny Jokes in Hindi

“आज का सत्य”
नींद आँखें बंद करने से नहीं बल्कि
.
.
.
.
.
.
.
.
नेट बंद करने से आती है

Whatsapp Funny Jokes

पति ने पत्नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया
“कैसा है सिरदर्द” और टाइप हो गया “कैसी हो सिरदर्द”
.
.
.
.
.
ऑफिस छूटे हुए 4 घंटे हो गए हैं
और पति अभी भी घर जाने का
.
.
साहस नहीं जुटा पा रहा

Whatsapp Funny Jokes in Hindi

जो दोस्त अपने दोस्त की पिटाई होते हुए देख घर की तरफ भाग जाए
उसे कायर नहीं समझना चाहिए ……!!!!!!!
.
.
.
.
.
.
हो सकता है वह घर तलवार लेने गया हो

व्हाट्सएप्प स्टेटस फनी जोक्स

दुकानदार : क्या चाहिए …???????
ग्राहक : मुझे पत्नी से लड़ने के लिए हिम्मत चाहिए,
ताक़त चाहिए और अक्ल चाहिए
दुकानदार : साहब को एक क्वाटर दो, सोढा दो और मूंगदाल का पैकिट दो

whatsapp funny chutkule

लड़का फ़ोन पर क्यों बे कुत्ते के पिल्लै
आया क्यों नहीं …???????
.
.
फ़ोन से आवाज आयी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
.
.
में कुत्ता बोल रहा हूँ ………
“सॉरी अंकल”

Whatsapp Funny Jokes in Hindi 

आपको पता है पॉपकॉर्न को गर्म तवे पर रखने पर
वो उछलते क्यों है ..?????????
.
.
.
.
.
.
अगर नहीं पता तो खुद बैठ कर देख लेना पता चल जाएगा

Whatsapp Funny Jokes

अर्ज किया है ……!!!!!!!
वो तो जोर नहीं चलता लड़कियों का ग़ालिब
वाह-वाह …………….
वो तो जोर नहीं चलता लड़कियों का ग़ालिब
वाह-वाह ……………
वर्ना ?????????????
दूध वाले से भी पूछती इसमें और कलर है क्या

Whatsapp Jokes

स्त्रियाँ रोज़ मोज़े भी dress के साथ match करा के पहनती हैं
और पुरुष अपने मोज़े सूँघ के अंदाज़ा लगाते हैं कि आज चल जाएगा या नहीं

Whatsapp Jokes Hindi

सबको शादी जरूर
करनी चाहिए..
जिन्दगी में खुशियाँ ही
सब कुछ नही होती.

Whatsapp Status Jokes

आज कल के RELATIONSHIP भी BLUETOOTH के जैसे हो गए है
पास हो तो CONNECTED
और अगर दूर गए तो..
SEARCHING FOR A NEW DEVICE

Whatsapp Jokes Hindi

दुनिया मे ऐसा कोई व्यवसाय ही नहीं है, जो चले नहीं…
यदि आप साँप बेचने की दुकान खोल लोगे तो भी,
लोग ये सोच कर खरीदेंगे कि . . .
चलो पड़ोसी के घर में ही छोड़ देंगे…
इसी बहाने पड़ोसन बाहर तो आएगी

जरूर पढ़िए :

आशा करती हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखे हुए Whatsapp Jokes in Hindi आपको पसंद आयी होगें।

Whatsapp Jokes in Hindi को अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।