Raksha Bandhan Wishes in Hindi

इस पेज पर आज आप Raksha Bandhan Wishes in Hindi को पड़ेगें जिसमें शानदार Images लगी हैं जिसे आप अपने भाई-बहिन को भेज कर रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं जिससे आपके भाई-बहिन को बहुत ही खुशी होंगी।

रक्षा बंधन दो शब्दों से मिलकर बना होता हैं रक्षा + बंधन = रक्षाबंधन,

इन दोनों शब्दों को मिलाकर रक्षा बंधन का त्यौहार होता हैं जो कि हर धर्म के लोग बड़े ही धूम धाम से बनाया जाता हैं जो भाई-बहिन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं तो लिंक पर क्लिक करके रक्षाबंधन की जानकारी पढ़ सकते हैं।

रक्षा बंधन आने वाला हैं ये सुनकर ही हर बहिन खुशी से चहक उठती हैं भाई-बहिन का रिश्ता ही इतना प्यारा होता हैं जिसे शब्दों से बयान नहीं कर सकते ये रिश्ता इतना पवित्र माना जाता हैं कि इसका सम्मान पूरी दुनिया में किया जाता हैं।

तो नीचे दी हुई Raksha Bandhan Wishes in Hindi को पढ़िए और अपने भाई-बहिन को बेहतरीन Raksha Bandhan Wishes in Hindi के जरिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीजिए।

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

Best Raksha Bandhan Wishes in hindi

खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!!

Best Raksha Bandhan Wishes in Hindi

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

raksha bandhan wishes in hindi for brother

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

raksha bandhan wishes in hindi for sister

साथ पले और साथ पढ़े हैं,
ख़ूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार !!
HAPPY RAKSHA BANDHAN

raksha bandhan wishes in hindi for sister

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!

raksha bandhan wishes in hindi for sister

हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में
खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं !!
Happy Raksha Bandhan Bhai…

हैप्पी रक्षा बंधन भाई

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!

raksha bandhan wishes in hindi for sister

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

raksha bandhan greetings in hindi

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

Best Raksha Bandhan Wishes

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा,

हैप्पी रक्षा बंधन बहिन

सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

happy raksha bandhan wishes in hindi

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई, और
बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर

रक्षा बंधन विशेष हिंदी

फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
Happy Raksha Bandhan

रक्षा बंधन विशेष हिंदी

साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार
Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan wishes shayari in hindi

चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार…

हैप्पी रक्षा बंधन शायरी

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

raksha bandhan best wishes in hindi

आपकी चर्चा है हर गली में हर लड़की के दिल में
आपके लिए प्यार है ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं, कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है।

raksha bandhan wishes images in hindi

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो

हैप्पी रक्षा बंधन मैसेज

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
Happy Raksha Bandhan

Best Raksha Bandhan Wishes in Hindi

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,

Best Raksha Bandhan Wishes in Hindi

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार।

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

रक्षा बंधन जोक्स हिंदी में

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।

raksha bandhan wishes with name in hindi

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

raksha bandhan greeting card in hindi

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं,,,

raksha bandhan greeting card in hindi

राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!

wishes for raksha bandhan in hindi

राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,
हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!

Best Raksha Bandhan Wishes in hindi

खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी,
और एक और बहन का प्यार मिले,

रक्षा बंधन विशेष भाई के लिए

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन

raksha bandhan wishes to sister in hindi

बहन का प्यार की दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हे,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नही होता !!

हिंदी में रक्षा बंधन शायरी

खुश किसमत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Best Raksha Bandhan Wishes in Hindi

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!

रक्षा बंधन विशेष भाई के लिए

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा!!
रक्षाबंधन की बधाई

raksha bandhan wishes to brother in hindi

बहना ने भाई की कलाई से.. प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से… संसार बांधा है,
रेशम की डोरी से.. खुशियों के भण्डार बाँधा है…
Happy Raksha Bandhan 2020

बेस्ट रक्षा बंधन विशेष फॉर व्हाट्सएप्प स्टेटस

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष…
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!

happy raksha bandhan wishes quotes hindi

उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छुटा एक तीर,
वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,
बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…

Best Raksha Bandhan Wishes in Hindi

रिश्ता हम भाई बहन का..
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा !!
हैप्पी रक्षाबंधन

जरूर पढ़िए :

भाई बहिन का रिश्ता प्यार भरा हैं जिसमें हँसी-मजाक, नोक-जोक थोड़ी सी शरारत और मस्ती होती रहती हैं। बहिनों से तो घर मे रौनक होती हैं जिस घर में बहिन रहती हैं घर में खुशी होती हैं बहिनों से ही तो घर की खुशियां हैं।

आज इस पेज पर आपने Raksha Bandhan Wishes in Hindi को पढ़ा, आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी क्योंकि इसमें भाई-बहिन के ऊपर शानदार विशेष लिखी हैं जिसको पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा।