इस पेज पर आप Happy Fathers Day Wishes in Hindi पड़ेंगे जिसमें आपको फादर्स डे विशेष के साथ Images मिल जाएगी जिसे आप Download करके अपने प्यारे पिताजी को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
इस पेज पर आपको आसानी से father’s Day 2022 shayari, Parents Day Shayari in hindi, फादर्स डे शायरी, एसएमएस, शायरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, आदि मिल जाएंगे जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं।
Fathers Day कब हैं : हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे बनाया जाता हैं 2022 में 19 जून को फादर्स डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
फादर्स डे को मनाने का आइडिया सबसे पहले सोनोरा लोईसे स्मार्ट दौड़ के दिमाग में आया था जो अपने पिता से बहुत ही प्यार करती थी उनका मानना यह था कि यदि मदर्स डे होता हैं और मनाया जाता हैं तो फादर्स डे भी बनाना चाहिए
इसी को ध्यान में रखते हुए 1972 में अमरीका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस दिन को मनाने की मंजूरी दी और तब से लेकर आज तक सभी बच्चे फादर्स डे को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और अपने पिता को खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं मेरा मानना ये हैं कि फादर्स डे ही क्यों आप अपने पिता को रोज खुश रखिए क्योंकि यदि आपके माता-पिता खुश रहेंगे तभी आप खुशी से रह पाएंगे।
Happy Fathers Day Wishes in Hindi
दो पल की ख़ुशी के लिए,
ना जाने क्या क्या कर जाता हैं,
एक पिता ही होता हैं,
जो बच्चों की खुशियों के लिए,
अंगारों पर चल जाता हैं,
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है,
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नही
यही रिशता दुनिया में सब से प्यारा है,
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है,
ऊँगली पकड़ कर मुझको चलना सिखाया,
मेरे आँसू पोछ मुझको हसाया,
एक फरिश्ता है पिता
जिसे खुद खुदा ने बनाया,
है ईश्वर है खुदा वो, नही हमसे जुदा वो,
रहता साथ वो हमारे हरदम
और कोई नही है पिता वो
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
मेरी पहचान से आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो…
आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन
जब उगली मेंरी पकडं कर आप ने चलना सिखाया
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है!!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो मुझे फिर राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला दो…
नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी बार दिला दो…
मुझे रोते देख पापा आप भी पिघल जाते थे…
अगले दिन का वादा करके अगले दिल जरूर ले आते थे
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे हर फैसले पर,
हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया।
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं।
आपको फादर्स डे की शुभकामनाये!
मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले,
मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं।
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार।
Happy Fathers Day Papa
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है,
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है!!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है!!
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं,
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया,
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा है
जाना हर मुश्किल से बाहर निकलना
एक दिन उनके नाम अपनी
प्यारे पापा को हमारा सलाम
Happy Fathers Day Daddy!!
किसी ने पूछा !
वो कौन से जगह है जहाँ हर गलती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल!!
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना
कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।
Happy Fathers Day Dad
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
Happy Fathers Day
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
फादर्स डे मुबारक हो पापा
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है,
पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम
Happy Papa Day Daddy
दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है..
मुबारक हो पापा दिवस
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
Happy Fathers Day 2020
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
फ़ादर्स डे की मुबारक हो !
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है,
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !
Happy Daddy Day ?
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ?
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ?
जरूर पढ़िए :
- Happy Mothers Day Wishes
- Happy Womens Day Wishes
- Happy Teachers Day Wishes
- Happy Birthday Wishes For Father
इस पेज पर आपने Happy Fathers Day Wishes in Hindi को पढ़ा जिसे कॉपी करके अपने पिता को भेज कर फादर्स की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यदि आपको हमारे द्वारा लिखी हुयी Happy Fathers Day Wishes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।