Happy Mothers Day Wishes in Hindi – 2022

यदि आप अपनी माँ को विष करने के लिए Mothers Day Wishes को ढूढ रहे हो तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको Happy Mothers Day Wishes in Hindi मिल जाएगी आप विशेष के साथ अपनी माँ को Mothers Day की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

वर्ष 2022 में मई महीने के दूसरे रविवार अर्थात 08 तारीख को Mothers Day मनाया जाएगा इस दिन सभी बच्चे अपनी माँ को Happy Mothers Day विश करते हैं और साथ में गिफ्ट देते हैं और मदर्स डे सेलिब्रिट करते हैं क्योंकि ये सिर्फ माँ का दिन होता हैं इसलिए सभी बच्चे इस दिन को माँ की खुशियों का ध्यान रखते हुए एन्जॉय करते हैं।

इस दुनिया में सिर्फ माँ ही होती हैं जो मरते दम तक अपने बच्चों का साथ देती हैं और हमेशा उनकी खुशी के लिए दिन रात मेहनत करती हैं हर-पल अपने बच्चों की खुशियों का ध्यान रखती हैं इसलिए मदर्स डे को सिर्फ अपनी माँ के साथ सेलिब्रेट करें और इस दिन अपनी माँ को खुश रखें इस दिन ही नहीं बल्कि हमेशा ही अपनी मां को खुश रखे।

तो चलिए Best Happy Mothers Day Wishes in Hindi के साथ अपनी प्यारी सी माँ को Mothers Day की शुभकामनाएं दीजिए।

Happy Mothers Day Wishes in Hindi

Happy Mothers Day 2020

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के ईर्द गिर्द घूमती हैं।
प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदमों को चूमती हैं।

Happy Mother's Day Wishes

मांग लूं यह मन्नत की, फिर वही जहान मिले,
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले।।

Happy Mothers Day Quotes

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।।

Happy Mother Day Shayari

मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह माँ तुम बस ऐसे ही रहना।।

हैप्पी मदर्स डे विशेष

घेर लेने को मुझे जब भी बलाए,
आ गई ढाल बन कर सामने।
माँ की दुआएं आ गई।।

हैप्पी मदर्स डे शायरी

मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर,
सुबह आंख खुली तो देखा सर,
माँ के कदमों में था।।

हैप्पी मदर्स डे शायरी

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर माँ जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता।।

हैप्पी मदर्स डे कोट्स

तपते बदन पर बिगर माल लगती हैं माँ,
कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती हैं माँ।।
Happy Mother Day

हैप्पी मदर्स डे कोट्स

मुझे मोहब्बत हैं अपने हाथ की उन उंगलियों से,
न जाने किस उंगली को पकड़ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा।।

मदर्स डे शायरी

तेरे पैरों के नीचे हैं जन्नत मेरी,
उम्र भर सर पर साया तेरा चाहिए।
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए।।

Happy Mothers Day Images

कौन सी हैं वो चीज जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती।
माँ बाप ऐसे होते है दोस्तों जो जिंदगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।।
“Happy Mother Day”

मदर्स डे शायरी

मेरी प्यार की लिस्ट में हैं सिर्फ तुम्हारा नाम,
सिलेक्शन की भी लिस्ट में हैं सिर्फ तुम्हारा नाम।
तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो,
मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो।।
Happy Mother Day

Happy Mother's Day SMS

जन्नत का हर लम्हा,
दीदार किया था गोद में उठाकर,
जब माँ ने प्यार किया था।।

Mother's Day SMS

माँ हैं मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम।।
“Happy Mother Day”

फनी मदर्स डे शायरी

माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हँसा देगी।
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।।

मदर्स डे चुटकुले

एक हस्ती हैं जो जान हैं मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हैं मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ कि वो और नहीं माँ हैं मेरी

मदर्स डे फनी जोक्स

वो जमी मेरा वो ही आसमान हैं,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान हैं।।
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
माँ के कदमों में सारा जहान हैं।।

मदर्स डे जोक्स

राम लिखा रहमान लिखा,
गीता और कुरान लिखा,
जब बात हुई पूरी दुनिया को,
एक लफ्ज में लिखने की,
तब मैंने माँ का नाम लिखा।।

Mothers Day Hindi Jokes

मत कहिए मेरे साथ रहती हैं माँ,
कहिए कि माँ के साथ रहते हैं हम।।

मदर्स डे चुटकुले

सबने बताया कि,
आज माँ का दिन हैं,
कौन बताएगा कि,
वो कौन सा दिन हैं,
जो माँ के बिन हैं।।

मदर्स डे फनी जोक्स

बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती हैं,
हमारी खुशी के खातिर वह सब लेती हैं।।

मदर्स डे जोक्स

उसके रहते जीवन में, कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे, पर माँ का प्यार,
कभी कम नहीं होता।।

Whatsapp Status Mother Day Shayari

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती हैं,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती हैं।
अभी जिंदा हैं माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती हैं।।

Happy Mother's Day SMS

माँ तुम अंनत हो,
कैसे व्यक्त करू तुम्हें मैं शब्दों में।
तुम मेरा आस्तित्व हो,
तुम समा नहीं सतकी शब्दों अर्थो में।।
“Happy Mother Day”

Mother's Day SMS

माँ ना होती हो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा।
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।

Happy Mothers Day Images

मंजिल दूर और सफर बहुत हैं,
छोटी सी जिंदगी की फ्रिक बहुत हैं।
मार डालती है दुनिया कब कि हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं।

Happy Mother Day Shayari

माँ तेरी याद सताती हैं मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ।
उँगलियों फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।

फनी मदर्स डे शायरी

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
वो अगर उदास हो तो हम से भी,
मुस्कुराया ना जाए।।

मदर्स डे चुटकुले

पूछता है जब कोई मुझ से की,
दुनिया में मोहब्बत अब बची हैं कहाँ।
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती हैं माँ।।

मदर्स डे फनी जोक्स

किसी भी मुश्किल का अब,
किसी को हल नहीं मिलता।
शायद अब घर से कोई,
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।।

Mothers Day Hindi Jokes

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए।
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
वो अगर उदास हो तो हम से भी मुस्कुराया ना जाए।।
Happy Mothers Day

Mothers Day Hindi Jokes

हालातों के आग जब साथ,
न जुबा होती हैं, पहचान लेती हैं।
खामोशी में हर दर्द,
वो सिर्फ माँ होती हैं।।

Mothers Day Hindi Jokes

उसके होठों पर कभी बछुआ नहीं होती,
बस एक माँ हैं जो कभी खफा नहीं होती।।

मदर्स डे जोक्स

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
जिंदगी की पहली Frirnd माँ,
Jindagi भी माँ क्योंकि,
Zindagi देने वाली भी माँ

मदर्स डे जोक्स

मंजिल दूर और सफर बहुत हैं,
छोटी सी जिंदगी की फ्रिक बहुत हैं।
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं।।

Whatsapp Status Mother Day

माँ बाप की एक दुआ जिंदगी बना देती हैं,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी।
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,
एक छोटी सी बून्द पूरी धरती हिला देगी।।

मदर्स डे चुटकुले

मैं अपने छोटे मुख से,
कैसे करू तेरा गुणगान,
माँ तेरी ममता के आगे,
फीका सा लगता हैं भगवान,

Happy Mothers Day Wishes

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता हैं माँ के प्यार में जितना,

Mother's Day SMS

तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते
पर मेरे लिए तो हैं तू भगवान!!

Mothers Day Images in hindi

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमान कहते हैं!!
जहाँ में जिसका अंत नहीं,
उसे माँ कहते हैं!!
”Happy Mothers Day Wishes

Happy Mothers Day Wishes in Hindi

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है


Happy Mothers Day wishes

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर माँ अकेली ही काफी है
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Mothers Day

Happy Mothers Day wishes in hindi

रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे


मदर्स डे की शुभकामनाएं

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
मदर्स डे की शुभकामनाएं

मदर्स डे की शुभकामनाएं

उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे

ये जो सख्त रास्तों पर भी आसान सफर लगता है
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है
हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे

मां न होती तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी अदा कौन करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

हैप्पी मदर्स डे

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां
जिंदगी की पहली ‪फ्रेंड‬ मां
जिंदगी भी मां ‎क्योंकि
जिंदगी‬ देने वाली भी मां
Happy Mother’s Day 2020

Happy Mother's Day 2020

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
Happy Mother’s Day 2020

Happy Mothers Day Wishes

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Mothers Day Wishes

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर माँ अकेली ही काफी है
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Mothers Day

ये जो सख्त रास्तों पर भी आसान सफर लगता है
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है
हैप्पी मदर्स डे

Happy Mothers Day Wishes

जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां
जिंदगी की पहली ‪फ्रेंड‬ मां
जिंदगी भी मां ‎क्योंकि
जिंदगी‬ देने वाली भी मां
Happy Mother’s Day 2020

मां न होती तो वफा कौन करेगा
ममता का हक भी अदा कौन करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

Happy Mothers Day Wishes

सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना,
Happy Mother’s Day 2020

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है

Happy Mothers Day Wishes

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
Happy Mother’s Day 2020

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती,

हैप्पी मदर्स डे कोट्स

माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

Happy Mothers Day 2020

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

Happy Mothers Day Quotes In Hindi

हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!

Mothers Day Quotes in Hindi With Images

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आपने Happy Mothers Day Wishes in Hindi को पढ़ा, मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इसलिए आप इन विशेष को पढ़िए और अपनी प्यारी माँ को भेजिए और मदर्स डे की शुभकामनाएं दीजिए।

दोस्तों यदि आपको यह Post पसंद आयी हैं तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए जिससे वो भी अपनी माँ को इमेज या विशेष के द्वारा विश कर सकें धन्यवाद।