यदि आप अपने टीचर्स को शायरी के द्वारा हैप्पी टीचर्स डे विश करना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं इस पेज पर आपको आसानी से Teachers Day Wishes in Hindi मिल जाएगी आप Wishes को Copy करके अपने टीचर्स को भेज कर टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकतें।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पूरे भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं डॉ. राधा कृष्ण एक महान शिक्षक थे इसलिए उनकी यादगार में यह दिन पूरा भारत सेलिब्रेट करता हैं।
तो चलिए Teachers Day Wishes in Hindi की शानदार Wishes के साथ टीचर्स डे की शुभकामनाएं दीजिए।
Teachers Day Wishes in Hindi
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day
सही क्या हैं, गलत क्या हैं, ये सबक पढ़ाते है आप,
सच क्या हैं, झूठ क्या हैं, ये समझाते हैं आप।
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को,
सरल बनाते हैं आप।।
जिसे देता हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण।
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती हैं,
जो विघा धन हो पास तो जिंदगी संवर जाती हैं।
यदि फल-फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता हैं,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता हैं।।
“Happy Teachers Day”
जीवन जितना सजता हैं माँ-बाप के प्यार में,
उतना ही महकता हैं गुरु के आर्शीवाद से।
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते हैं खास,
उतने ही गुरु के कारण होती हैं देश साख।।
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करें,
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे।
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करें,
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझ को याद रहे।।
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
माँ-बाप की मूरत हैं गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु
शिक्षक दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएँ
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
मेरे जीवन में आने वाले हर एक
शिक्षक को शत-शत नमन
जीवन को चलते रहना हैं,
लौ इसकी झिलमिल जलती हैं।
जीवन की कठिन सी राहों पर,
मैं तुम्हारा आशीष चाहूंगा,
जो राह तुमने हैं दिखाई,
मैं औरों को दिखलाऊँगा।।
एक अच्छा शिक्षक उस मनोरंजन,
करने वाले कि तरह है जो।
सबसे पहले उसे सुनने या देखने
वाले का ध्यान अपनी और,
आकर्षित करता हैं।
इसके बाद वो उन्हें शिक्षा देता हैं।।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योति जलाई हैं,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई हैं।
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई हैं।।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपने सिखाया पढ़ना आपने
सिखाई लिखाई गणित भी जाना,
आपसे आपने ही भूगोल बतायी बारबार नमन करता हूँ,
शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई,
Happy Teachers Days
जीवन के अंधेरे में रौशनी दिखते हैं आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे,
नया रास्ता दिखाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नही,
जीवन जीना भी सिखाते है आप।
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर,
हम रहे न रहे कल।
याद आएंगे आपके साथ बिताए हुए पल,
हमे आपकी जरूरत रहेगी हर पल।।
परोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई,
सच्चाई की दी हैं मिसाल।
सहानुभूति क्यों दिखलाई,
कान पकड़ उठक बैठक,
हुई थी छड़ियों की बरसात,
उस क्षण में समझ न पाया।
की सनुशासन की हुई हैं शुरुआत।।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ बाप ने दिया प्यार
पर सीखने और पढ़ाई के लिए
ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार,
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
माँ-बाप की मूरत हैं गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु
शिक्षक दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएँ
एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक,
दुनिया को बदल सकता हैं,
एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक,
दुनिया को बदल सकता हैं,
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Teachers Day
मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैक्यू टीचर्स
हैप्पी टीचर्स डे
क्षक माझी नाव किनारा,
शिक्षक डूबते के लिए सहारा,
शिक्षक का सदा ही कहना,
श्रम लगन हैं सच्चा गहना,
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे
सत्य का पाठ जो पढ़ाए,
वही सच्चा गुरु कहलाए,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाए,
वहीं सच्चा गुरु कहलाए,
”Happy Teachers Day”
बेस्ट टीसर्च आपके सवाल का जवाब खुद नहीं देते,
वे आपके अंदर उत्साह भर देते हैं,
ताकि आप खुद जवाब ढूढ सकते हैं,
विद्यार्थी समुदाय हैं भिक्षुक,
शिक्षक एक मात्र दाता हैं,
जो औरों को ज्ञान बांटता हैं,
ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक।
बस माँगू विघा की भीख,
कड़वी मीठी जो भी दे दो हैं,
शिरोधार्य आपकी हर सीख।।
विद्यार्थी समुदाय हैं भिक्षुक,
शिक्षक एक मात्र दाता हैं,
जो औरों को ज्ञान बांटता हैं,
ज्ञान का मैं भूखा भिक्षुक।
बस माँगू विघा की भीख,
कड़वी मीठी जो भी दे दो हैं,
शिरोधार्य आपकी हर सीख।।
बिना गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार,
बचपन में ही मेरे जीवन को सही,
सही तरह से विकसित करने के लिए थैक्यू
हैप्पी टीचर्स डे
जल जाता हैं वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता हैं,
Happy Teachers Day
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से
गुरु की ऊर्जा सूर्य सी, अम्बर सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सात्रिध्य ही, जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े मूरत हो तैया,
”Happy Teachers Day”
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने Teachers Day Wishes in Hindi को पड़ा मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी।
इस पोस्ट को Social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए।