इस पेज पर आज आप बेहतरीन Thank You Shayari पढ़िए और अपने परिवार वालों का या दोस्तों का धन्यवाद शायरी के साथ कीजिए।
पिछले पेज पर हमने Thanks Shayari भी शेयर की हैं उसे भी आप पढ़ सकते हैं।
चलिए इस पेज आज हम Thank You shayari पढ़िए और जो भी व्यक्ति आपकी मदद करें उसे धन्यवाद जरूर बोलिए।
Thank You Shayari in Hindi
जीना तभी सीखते है,
जब कोई न हो सहारा,
धन्यवाद उन लोगो को,
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा,
धन्यवाद कहो उन जनाब को,
जो बिना स्वार्थ के मदत दे आपको,
अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नही दिया,
तो आँखों में आये आंसुओ के लिए शिकायत का कोई हक नहीं,
सौ-सौ धन्यवाद देता हूँ मैं बुरे वक्त को,
जिसने अपने और परायों की पहचान कराई,
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से,
मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान रहती है,
हकीकत में वही धन्यवाद का हकदार है,
जो बिना स्वार्थ के मदत करने को तैयार है,
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ
उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते,
जिन्दगी इतनी खूबसूरत न होती,
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते,
ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया,
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया,
कौन करता है इस जमाने में किसी से दोस्ती इतनी
हमे दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया,
वो पत्नी धन्यवाद की हकदार होती है,
जो पति की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूँढ लेती है,
जो प्रेम से बोले और आपको प्यार दे,
वो हमेशा ही धन्यवाद का पात्र होता है,
मेरे जीवनसाथी शुक्रिया तेरा,
तूने खुशियों से भर दिया घर मेरा,
हर पुत्र अपने माता-पिता का ऋणी होता है,
उन्हें धन्यवाद नहीं बोल सकते
पर जरूरत पर उनके साथ रह सकते है,
मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ,
मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है,
आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को
उस काम के लिए धन्यवाद दे सके,
प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
प्यार ने बस इतना सिखाया है मुझे,
खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ,
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते,
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती,
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते,
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
ख्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया,
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया,
कौन करता है इस ज़माने में किसी से,
दोस्ती इतनी हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया,
मेरी गर्लफ्रेंड हजारों की शौपिंग मुझसे करवाती है,
‘थैंक्स’ कहकर एक पल में ही एहसान उतार जाती है,
दिल की हर धड़कन धन्यवाद कहती है,
जो महबूबा दिल के जख्मों को भरती है,
शुक्रिया ऐ दोस्त!! मेरी जिन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए,
इक लम्हें के लिए ही पर,
धन्यवाद तुम्हारा मेरी जिन्दगी में आने के लिए,
और धन्यवाद तुम्हारा मुझे मोहब्बत सिखाने के लिए,
धन्यवाद कहते है हम भगवान को आपको बनाने के लिए,
आप जिओ हजारों साल हमारे सर को खाने के लिए,
सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,
मगर शुक्रिया तेरा, तूने दिल तोड़ना नहीं सिखाया,
मुझे मेरी औकात बताने के लिए धन्यवाद,
तुम्हें वक़्त तुम्हारा औकात बतायेगा,
जख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया,
जो जिन्दगी का तूने मतलब सिखा दिया,
वादा किया था तुमने साथ निभाने का,
शुक्रिया!! शुक्रिया!! दिल तोड़ जाने का,
अपनी गलतियों को धन्यवाद देना,
क्योंकि आपने सबसे ज्यादा उन्हीं से सीखा है,
जब जिन्दगी दूसरा मौका दे,
तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर दे,
हृदय से कहा गया ‘धन्यवाद’
आपकी विनम्रता को प्रदर्शित करता है,
दीजिये बद्दुआ जी भर कर,
अगर हम मर गए तो आपका शुक्रिया,
शुक्रिया जिन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते है लोग चंद कागज के टुकड़ो ने बता दिया,
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है,
एक प्यारा अच्छा स्मार्ट और इंटेलीजेंट दोस्त
हमने ना सही, अपने तो पाया है,
तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया,
मेरी जान छूटी इश्क़-ए-बवाल से,
तेरा शुक्रिया कुछ यूँ मैंने अदा किया,
अपने ही दिल को तुझ पर बेवजह फ़िदा किया,
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए,
एक शुक्रिया जिन्दगी को जिन्दगी बनाने के लिए,
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म
एक शुक्रिया मेरा साथ इतने प्यार से निभाने के लिए
हजारों बार धन्यवाद कहने को दिल करता है,
भारत के उस जवान को जो सरहद पर मरता है,
मेरे अंदर जिन्होंने ज्ञान का दीपक जलाया,
उन गुरूजी को एक बार भी धन्यवाद नहीं कह पाया,
जरूर पढ़ें : | ||
Beautiful Hindi Love Shayari | Beautiful Friendship Shayari | Romantic Shayari |
I Miss You Shayari | Red Rose in Hindi | Chand Shayari |
इस पेज पर आपने Thank You Shayari को पढ़ा, उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपको Thank You Shayari पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों को सुनाकर उनका धन्यवाद जरूर कीजिए।