इस पेज पर आप प्यार शायरी पड़ेगें यह शायरी आपके दिल को छूने वाली हैं इन शायरी के द्वारा अपने प्यार का इजहार, शायराना अंदाज में कीजिए और अपने पार्टनर का दिल खुश करके कीजिए।
पिछले पेज पर हमने सच्चे प्यार को कैसे भुलाए की जानकारी शेयर की हैं यदि आपको प्यार में धोका मिला हैं तो उस पोस्ट को पढ़कर आप अपने प्यार को भुलाने में कामयाब हो सकते हैं।
तो चलिए प्यार शायरी अपने पार्टनर को भेजकर प्यार का इजहार कीजिए।
प्यार भरी शायरी

सांस मेरी लेकिन नाम सिर्फ आपका हैं!
अगर मैं खुश हूं तो यह एहसान भी आपका हैं!!
आप चाहो तो मुझ से कभी न मिलों!
लेकिन मेरे हिस्से की सारी खुशी आपको मिले!!
माना की आप जीते हो जमाने के लिए!
एक बार जी के तो देखो सिर्फ हमारे लिए!!
मेरे दिल की क्या औकात आपके सामने!
हम तो जान भी दे देंगे आपको के लिए!
यह कभी मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम!!
आपके लिए जिसे छोड़ा था वो लोग भी जी रहे हैं!!
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए कि!
किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी टूटे ही ना!!
हज़ार बार तो ली है आपने मेरे दिल की तलाशी!
बताइए कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा!!
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
फिर भी एक दूसरे से रूठकर,
वक़्त गँवाने की जरूरत ही क्या है।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिस को चुनता है!
अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!!
मेरे दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है!
आपसे बातें करने का अंदाज हुआ करता है!!
जब तक इस दिल को ठोकर नहीं लगती!
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!
हे नजरे करम कर मुझ पर,
मैं तुझ पर ऐतबार कर दूँ!
ऐसा दीवाना हूँ मैं तेरा,
दीवानगी की हद ही पार कर दूँ!!
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आए!!
मुनाफे में रहे वो लोग जो किनारे से लौट आए!!
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या होता है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम ही हो।
सोती हुई आँखों को सलाम हैं हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हैं हमारा!
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ही ज़िंदा,
आज की रात का बस यही पैग़ाम हैं हमारा!!
आप आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी!
साथ गुज़री वो मुलाकात भी याद आएगी!!
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा ऐसे ही!
जब आपको मेरी कहीं कोई बात याद आएगी!!

जिंदगी किसी की सिर्फ दो वजह से बदलती ही जाती है!!
कोई बहुत खास इंसान जिंदगी में आ जाए!!
कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाए!!
जो लड़की आपकी बात सुन कर भी,
आपको ही पागल कहती है!
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है!!
बस्ती नहीं किसी और की सूरत अब इन आँखों में!
काश की हमने आपको इतने गौर से ना देखा होता!!
आप से मैं बहुत प्यार करता हूँ,
इसलिए नहीं कि आपका चेहरा अच्छा है,
बल्कि इसलिए कि तुम ही अच्छे हो।
कोई बोलता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई बोलता है प्यार सज़ा बन जाता है!
अगर प्यार करो सच्चे दिल से!
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!

जब भी मैं उसको देखता हूँ तो आश्चर्य में पड़ जाता हूँ!
कि मेरी किस्मत सबसे अच्छी कैसे हो सकती है।
ज़िन्दगीं में किसी का साथ ही काफ़ी है।
हाथों में किसी का हाथ ही काफ़ी है।
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता मुझे।
आपका तो बस एहसास ही काफ़ी है।

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही हैं।
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही हैं।
यह कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो ही।
सामने हो हर-पल मेरी आँखों के जरूरी तो नही हैं।
ऐसा जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो।
कुछ लोगो की दोस्ती प्यार से भी बढ़कर होती है।
आप मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है,
आपको जमाने की हर ख़ुशी मिले।

आपका वक्त कितना भी मुश्किल क्यो न आ जाए।
सच्ची मोहब्बत करने वाला कभी आपका साथ नही छोड़ेगा।
रिश्तों को गलतियां उतना कमजोर नही करती हैं।
जितना कि कमजोर गलतफहमियां कर देती हैं।
जिसके साथ आप हमेशा हँस सकते हो!!
उसके साथ पूरा दिन आराम से बिता सकते हो!!
लेकिन जिसके साथ आप हमेशा रोते हो!!
उसके साथ आप पूरी ज़िन्दगीं कैसे बिता सकते हो!!
वक्त की यारी तो सब करते हैं।
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए।
लेकिन हमारा यार न बदले।

दिल से तेरी निगाहे जिगर तक उतर गई।
दोनो को एक ही लड़की रज़ामंद कर गई।।

आपको याद करना मेरी आदत बन गई है!
आपका ख्याल रखना मेरी फितरत बन गई है!!
आपसे मिलना यह मेरी चाहत बन गई है!
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है!!
हमें न जिद है न कोई गुरूर है!
हमें बस तुम्हे पाने का सुरूर है!!
अगर इश्क गुनाह है तो गलती की हमने!
हमे मंजूर हैं आपने जो भी सजा दी हैं!!
कैसे ब्यान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हम से था मगर नजर भी हम पर ही थी।

आपके बिना टूट कर ही बिखर जायेंगे हम,
आप मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे हम।
आप ना मिले तो जीते जी मर ही जायेंगे हम,
आपको जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे हम।।

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ।
थोड़ा हम बदल जाते हैं थोड़ा तुम भी बदल जाओ।।

किसी से प्यार करो तो इतना करो।
कि अगर वो आपको छोड़ के जाए।
तो भी किसी और का ना हो पाए।

कुछ भी बोलो लेकिन एक बार धोखा खाने के बाद।
किसी पर यकीन करना मुश्किल ही होता है।

किसी ने मुझ से पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जो को जोड़ने से पहले।

यह सोचकर बहुत दर्द होता है।
कि मुझे ऐसा क्या पाना था।
जो मैंने खुद को भी खो दिया।

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ आपके!
सामने न सही पर आस-पास हूँ आपके!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!
हर पल हर दम साथ हूँ मैं आपकेे!

दिल की धड़कन बन कर हमेशा दिल मे रहोगे तुम।
जब तक सांस है तब तक हमेशा मेरे साथ रहोगे तुम।

दिल से रोए हैं मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे!
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी ही लुटा बेठे!

अगर प्यार नही है तो बेशक इंकार कर दे,
हम से दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की,
फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो यार।
कमाल की चीज है यह मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
मगर कभी खत्म नही हो सकती हैं।

आ जाइए किसी रोज़ तुम तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ!
हमेशा साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ!
चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके कोई इस तरह!
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ!

आप से उदास हूँ पर नाराज नहीं हूं।
आपके दिल में हूँ पर आपके पास नहीं हूं।।
हर लड़की एक ऐसा लड़का चाहती है,
जो उसे यह एहसास दिल सके,
कि सब लड़के एक जैसे नही होते हैं।

खुश नसीब होते हैं वो बादल!
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं!!
एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में!
रहकर भी मिलने को तरसते हैं!!

जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है,
वो सच्चा होता है क्योंकि गुस्सा और रोना,
इंसान को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।

हम तो सिमटते गए उन में और वो हमें भुलाते गए!
हम तो मरते गए बेरुखी से और वो हमें आजमाते गए!!
मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना!
पर हम तो रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए!!

धड़कन भी नही है मेरे दिल के उतने पास हो तुम!
मेरे लिए तो मेरी जिंदगी से भी खास हो तुम!!

हर दर्द हर मल्हम की दवा हो तुम!
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम!!
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी भी!
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम!!

चाह कर भी हम तुम से ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान पर मेरी जान बसती है।

आज मुझे यह बात बताने की इजाज़त दे दो!
आज मुझे यह शाम सजाने की इजाज़त दे दो!!
आप अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लीजिए!
आज तो जान ही तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो!!

अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर मेरे पास होता!!
तो सबसे ज्यादा बिल हमारे मीटर का ही आता!!
देखा हैं जब से आपको किसी ओर को
देखने का मन नही होता हैं।।
कभी कोई नही था,
कभी कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के इतने करीब।

साल तो हर साल बदलता ही रहेगा!
तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी नही बदलेगा!!

मेरे खुश रहने के लिए इतना ही काफी है!
कि तुम हमेशा के लिए मेरे पास रहो!!

तरस जाओगे मेरे लब से एक भी बात सुनने के लिए!
प्यार की बात तो दूर हम तुमसे शिकायत भी नही करेंगे!!

बहुत ही खुशनसीब होते हैं वो लोग!!
जिनके हाँथ में मिलने के बाद!!
बिछड़ने की लकीर नही होती है!!

कोई किसी का नही होता जब दिल भर जाता है!
तो लोग याद करना भी भूल ही जाते हैं!!

अगर अगले जन्म में भी मुझे मोहब्बत हो!!
तो मुझे सिर्फ मोहब्बत तुम से हो!!

थोड़ी सी जगह तो बना ही ली है मैंने आपके दिल मैं!!
अगर मैं कल न भी रहूँ तो भी याद करोगे ही!!

जिसे वो जीने की वजह कहते हैं।
मेरे लिए वही वजह हो तुम।

काश वो आ जाए और मुझे गले लगाकर कहे!!
पागल मुझ से भी नहीं रहा जाता तेरे बिन!!

कितनी वाकिफ थी वो मेरी मोहब्बत से!
वो रो देती थी और मैं तो हार ही जाता था!!

मैं चाहत बन जाऊँ, और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।

कसके लबों को चूमते वक्त जब,
वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।

तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से,
जब भी उलझने को मचलती हैं,
उस वक्त सारी परेशानियां मेरी,
खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं।

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है।

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।

वो मुझसे इतनी मोहब्बत जताने लगा है,
कभी-कभी तो मुझे खौफ आने लगता है।

तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी,
तू जरुरत नहीं जीने की आदत है मेरी,
बन गया हूँ तेरी यादों का कैदी,
अब तो बस तू ही जमानत है मेरी।

वो एक अजनबी है मगर रूह सनास लगता है,
मेरी तरह मुझे वो भी उदास लगता है,
करूँ तलाश तो हो शक वजूद पर उसके,
जो आँखें बंद करूँ तो आस-पास लगता है।

होने लगीं दुआएं मुकम्मल मेरी,
आदत हुईं हैं मेरी अदाएं तेरी,
आँखों ही आँखों से वो दिल के पास होने लगे,
जो थे कल तक अनजाने अब ख़ास होने लगे।

तुम्हारी खुशबू से महकती हैं वो ग़ज़ल भी,
जिसमें लिखता हूँ मैं कि तुम्हें भूल गया हूँ।
आशा करती हूं कि आपको प्यार शायरी पसंद आयी होगी ।
यदि आपको प्यार शायरी पसंद आयी हो तो अपने पार्टनर के साथ शेयर जरूर करें।