Site icon Jokes Images

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

Rakhi wishes in hindi

इस पेज पर आप Raksha Bandhan Quotes in Hindi पढ़िए और अपने बहिन या भाई को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीजिए।

राखी का त्यौहार भारतवर्ष के परम्परा में सदियों से चला आ रहा एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते को और उनके प्यार के बंधन को दर्शाता है यह त्यौहार हिन्दू धर्म में बहुत ही पारम्परिक रूप से मनाया जाता है।

रक्षा बंधन कब हैं : 2022 में रक्षा बंधन का त्यौहार गुरूवार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई के सिर पर रुमाल उड़ाती हैं, तिलक लगाती हैं, फिर भाई की कलाई पर एक सुंदर सी राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है बदले में भाई उसे पैसे या उपहार देता है और ज़िन्दगी भर उसकी रक्षा करने का वादा करता है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं तो लिंक पर क्लिक करके रक्षाबंधन की समस्त जानकारी पढ़ सकते हैं।

तो चलिए आप भी रक्षा बंधन पर आधारित ऐसे ही विशेष, कोट्स, मेसेजस, स्टेटस, sms, शायरी में से अपनी पसंद का कुछ शानदार और बढ़िया शब्दों के संग्रह को चुने और अपने भाई बहन को और दूसरे दोस्तों के साथ Raksha Bandhan Shayari in Hindi शेयर करें।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

सारी गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं!
हर मोड़ पर लड़कियाँ भी बिठा रखी हैं!!
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ!
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है!!


उसका हुसन गया कलेजा चीर!
नयनों से छूटा सिर्फ एक तीर!!
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
!!हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई!!


आपकी तो चर्चा हर गली में!!
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है!!
यह कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है!
कुछ दिन में ही राखी का त्यौहार है!!


हर लड़की को सिर्फ आपका इंतजार है!
हर लड़की आपके लिए ही बेकरार है!!
हर लड़की को आपकी ही आरजू है!
दोस्त यह आपका कमाल नहीं!!
कुछ दिन बाद ही राखी का त्यौहार है!!

याद है आपको वो बचपन हमारा!!
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना!!
यही होता है भाई-बहन का सच्चा प्यार!
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है!!
कुछ दिन में रक्षा बंधन का त्यौहार!!



यह लम्हा तो कुछ ख़ास है!
बहन के हाथों सिर्फ भाई का हाथ हैं
बहना कुछ खास हैं तेरे लिए मेरे पास!!
तेरे सकून की खातिर ही मेरी बहना!!
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है!!


आया हैं राखी का त्यौहार!
छाई हैं खुशियों की बहार!!
एक रेशम की डोरी से बाँधा!
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार!!
!!आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!!

साथ पले और साथ बड़े हुए हैं!!
खूब मिला बचपन में प्यार हमें!!
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने!!
आया हैं राखी का त्यौहार!!

ख़बरदार तुम बहार मत निकलना घर पर ही रहना!!
कुछ शरारती सी लड़कियां राखी लेकर घूम रही है!!
और वोह आपको भईया बना सकती है!!
लड़को के जनहित में जारी!!


फूलों का तारों का सबका कहना है!!
एक हजारों में मेरी बहना हैं!!
सारी उम्र हमे संग रहना हैं!!
आपको राखी की बहुत-बहुत बधाई!!

बहना ने अपने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है!!
प्यार से दो तार से सारा संसार बाँधा है!!

आई विश यह रक्षाबंधन पर!
आप को बिल गेट्स की सफलता मिले!!
मित्तल का खज़ाना मिले!!
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले!!
शुभ रक्षाबंधन 2019

राखी के शुभ अवसर पर हम आपके लिए यही दुआ करते है!!
कामयाबी आपके कदम चूमे और आप हमेशा ज़िन्दगी में कामयाब रहो!!

चन्दन की डोरी फूलों का हार!
आया हैं सावन का महिना और राखी का त्यौहार!!
जिसमें झलकता हैं भाई-बहन का प्यार!!


राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा!
ढेर सारा स्नेह ढेर सारा प्यार!
और असीम लाड-दुलार!
राखी पर दूं यही अहीश!
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!!
“Happy Raksha bandhan”

आप चारों की तरह सदा चमकते रहो!!
आप फूलों की तरह सदा महकते रहो!!
यही दुआ है इस भाई की आज!!
Happy Raksha bandhan”

रिश्ता है जन्मो-जन्मों का हमारा!!
भरोसा का और प्यार भरा!!
चलो इसे बांधे भईया!!
राखी के अटूट बंधन में!!
हैप्पी रक्षा बंधन भाई!!

रिश्ता हम भाई का!!
कभी मीठा कभी खट्टा!!
कभी रूठना कभी मनाना!!
कभी रोना और कभी हसना!!
यह रिश्ता है प्यार का!!
सबसे अलग सबसे अनोखा!!

भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना!!
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना!!
देखो यह नाता निभाना-निभाना भईया मेरे!!


बहना ने अपने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है!!
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है!!
शुभ रक्षा बन्धन!!

भैया तुम जियो हज़ारों साल!
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार!!
खुशियों की हो तुमपे बौछार!
येही दुआ हम करते हैं बार बार!!
हैप्पी रक्षा बंधन!!

आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की!!
कामयाबी आपके कदम चूमें!!
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों!!
!!शुभ राखी!!

चन्दन की डोरी, फूलों का हार!
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार!!
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार!
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार!!

हम भाई-बहन का रिश्ता कभी खट्टा तो कभी मीठा!!
कभी रूठना कभी मनाना कभी दोस्ती कभी झगड़ा!!
कभी रोना कभी हसाना यह रिश्ता ही हैं प्यार का!!
सबसे अलग सबसे अनोखा सबसे न्यारा सबसे अनोखा!!


जिसके सर पर भाई का हाथ होता है!
हर परेशानी में उसके साथ होता है!!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना!
इसलिए तो भाई-बहन के रिश्ते में इतना प्यार होता है!!

खुश किसमत होती है वो बहन!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है!
हर परेशानी में उसके साथ होता है!
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना!
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!!

दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर
हैप्पी रक्षा बंधन!!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,


भाई देता हैं बहन की रक्षा का वादा है राखी,
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,

जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती है राखी,

बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,

रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन की परस्पर विश्वास है राखी
!!आपको राखी की ढेरो शुभकामनायें!!

मैं little star अपने भाई की
वो superstar अपनी बहन का
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,



लड़कियों की इज़्ज़त किया करो!!
क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए!!
उनके भाई ही काफी है!!
हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता!!

अपनी बहन का भाई होना भी!!
किसी हीरो से कम नहीं लगता!!

जीवन में कोई भी किसी अन्य जीवन से मुल्यवान नहीं है!
क्योकि कोई भी बहन किसी भी भाई से कमज़ोर नहीं है!!

कोई भी बातों पर मैं बिना सोचे समझे अचानक से रोने लगता हूं!
जैसे जब मुझे कोई फूल, या अन्य उपहार देते है
मेरी प्यारी सी बहिन मुझे प्यार से गले लगा लेती हैं!!

जीवन में दोस्त आते-जाते हैं!!
लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई!!
हमेशा मौजूद होते हो!!


बहिन मेरा हाथ पकडती है और मुझे उन रास्तों पर ले जाती है!!
जहाँ मेरी अकेले जाने की कभी हिम्मत नहीं होती!!

एक बहन दिल के लिए एक उपहार है!!
आत्मा के लिए एक दोस्त!!
जीवन के अर्थ के लिए एक सुनहरा सा प्यार का धागा हैं!!

बहनें परेशान करती हैं, इंटरफेयर करती हैं!
ज़िन्दगी में कभी ना भूलने वाली उदासी!!
गुस्से और मजाक में लिप्त होती हैं!!
उधार लेती हैं, चीजें तोडती हैं,
बाथरूम पर कब्ज़ा कर लेती हैं!!
लेकिन अगर मुसीबत आती है!!
तो बहनें ही हर वक्त तैयार रहती हैं!!

एक बहन से अच्छा कोई दोस्त नहीं है!!
और तुमसे बेहतर कोई मेरी बहन नहीं है!!

एक लड़की के बड़े होने के बाद!
उसके छोटे भाई जो  उसके रक्षक बन जाते हैं!!
तब छोटा भाई बड़े भाई लगने लगता हैं!!

बहन के होने से आपके पास आपका पास्ट रहता है!!
जैसे-जैसे आप बूढ़े होते जाते हैं, केवल वही होती हैं!!
जो आपकी यादों को सुनकर बोर नहीं होतीं!!

सिस्टर्स लाफ्टर शेयर करने के लिए!!
और आँसू पोछने के लिए होती हैं!!

जब मेरी बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों!!
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है!!

इतने अलग हो सकते हो तुम जितने सूरज और चंद्रमा,
लेकिन तुम दोनों के दिलों में एक ही खून बहता है!
तुम्हे उसकी ज़रूरत है जैसे कि उसे तुम्हारी ज़रूरत है!!


मेरी बहन और मैं इतने करीब हैं कि!
एक-दूसरे के हम सेंटेंस ख़तम कर देते हैं!!
और अक्सर सोचते हैं कि!
किसकी मेमोरी  किसको बिलौंग करती है!!

आप दूसरों को बेवकूफ बना सकते हैं!!
लेकिन अपनी बहन को नहीं!!

रिश्तों में एक बहन का होना एक बेस्ट फ्रेंड के होने की तरह है!!
जिससे आप छुटकारा नहीं पा सकते!!
आपको पता है आप जो भी करें, वे तब भी वहां होंगी!!

मेरा भैया सब से अलग हैं।।
मेरा भैया सब से प्यारा है।।
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं।।
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल भैया मेरा हैं।।

चंदन का टीका रेशम का धागा।।
सावन की सुगंध बारिश की फुहार।।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार।।
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।।


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर ही घबराया होगा,,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा,,,

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पर खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी सी बहन का प्यार,,

यह लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं।।
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।।

वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।



ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से।।
आशिक सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से।।

प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ।।
देर ना करो फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।

खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले।।
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।।

फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हज़ारों में “Teri” बेहना हैं।

गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकुर – ले जा भाई जल्दी से, वैसे भी राखी आने वाली है ।

लड़की को प्रपोज करने का wait मत किया करो।।
क्या पता लड़की रक्षाबंधन का wait कर रही हो।।

मेरे बारे में इतना मत सोचना यार।।
क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।।

वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी।।
पर लड़की दिखी तो आँख मारी।।
पट गई तो हमारी, वरना कर लेते है राखी की तैयारी।।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं।।
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं।।
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।।
माना कि रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको Raksha Bandhan Quotes in Hindi वाली यह पोस्ट पसंद आयी होंगी आप इस शायरी को पढ़कर अपने भाई या बहिन को जरूर भेजिए और राखी के इस त्यौहार को खूब एन्जॉय कीजिए क्योंकि राखी का त्यौहार साल में एक बार ही आता हैं।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए जिससे सभी लोगों के पास Raksha Bandhan Quotes in Hindi पहुँच सके और उनको ढूढ़ने में परेशानी न हो आपके ही दोस्त है यार आप उनके लिए इतना तो कर ही सकतें हो धन्यवाद।

Exit mobile version