इस पेज पर आज आप Mast Chutkule पड़ेंगे जिसको पढ़कर हँसी से लौट पौट हो जाएंगे ये चुटकुले मजेदार हैं जिसको पढ़कर आपके चेहरे पर हँसी जरूर ही आएगी
इसमें एक अच्छी बात यह हैं कि इसमें Mast Chutkule के साथ चुटकुलों वाली इमेज भी लगी हैं जिसे आप फ्री डाउनलोड करके अपने दोस्तों को भेज कर उनको भी हँसा सकते हैं और उनका दिल खुश कर सकते हैं।
Mast Chutkule in Hindi
लडका – कल से हम कहीँ और मिलेंगे
लडकी – क्यों?
लडका – बडे जालिम हैँ बच्चे तेरी गली के
लडकी – बताओ भी हुआ क्या?
लडका – कमीने कहीं के, जब मैँ तुमसे मिलने आता हूँ,
तो कुत्ते पीछे लगा देते है और फिर गाना गाते है “जब प्यार किया तो डरना क्या
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
वाह-वाह;
चूल्हे पे रखा तवा गर्म है;
आज कल की लड़कियों से ज़्यादा तो लड़कों में शर्म है!
बीवी के हाथ से बने खाने का असली हुनर
देखना चाहते हो तो ईंतजार किजिये उस दिन
का जब उसके भाई भाभी आने वाले हो!!
जब भी किसी ब्यूटिफुल लड़की को किसी लड़के
के साथ देखता हू तो
दिल पे हाथ रख के
खुद को तसल्ली देता हू की
भाई-बहन है
भाई-बहन है
कुछ लड़कियाँ अपनी विदाई पर ऐसे दहाड़े मारकर रोती हैं कि..
समझ में नही आता,
इनको “दूल्हा” मिल रहा है या इनसे “छीना” जा रहा है!
गर्लफ्रेंड : प्लीज बाइक तेज ना चलाओ
मुझे डर लग रहा है।
पप्पू : अगर तुझे भी डर लग रहा है, तो
मेरी तरह आंखें बंद कर ले।
लड़का – कहां हो?
लड़की – अभी तो मैं अपने पापा की
बी.एम. डब्ल्यू. कार से मार्केट जा रही हूँ,
फिर शापिंग माल, और फिर कपड़े
और ज्वेलरी खरीदूंगी फिर मिलेंगे।
तुम कहां हो??
लड़का — तू जिस टाटा मैजिक में बैठी है ना
उसी में पीछे लटका हूँ किराया मत देना मैंने दे दिया है।
एक आदमी ने मुझसे पूछा, भाई साहब जूते कहा मिलेंगे
मैंने कहा, हर जगह मिल सकते हैं बस अपने में गुण होने चाहिए
सुबह से 50 -60 लडकियो के फोन आ चुके है।
और ” I LOVE YOU ” बोल रही थीं।
पता नही कौन कमीना ये अफवा फैल दिया हैँ।
मेरी सब्जी मन्डीँ मे ” प्याज ” कि दुकान हैँ।
पत्नी – ओ जी सुनतेहो, आज तो मैं 5 रुपए की तीन प्याज ले आई।
पति – उत्साहित मुद्रा में, अरे वाह। वह कैसे?
पत्नी – प्याज वाले ने तो 5 रुपए की एक ही प्याज दी थी।
एक मैं उसके ठेले से उठाकर भाग आई और एक उसने मुझे फेंककर मारी।
Mast Chutkule in Hindi
लल्लू (प्रेमिका से) : मैं आज तुमसे हर चीज शेयर करना चाहता हूँ।
प्रेमिका : चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं।
पुत्र (लल्लू से) : पिताजी नेताओं के कपड़ों का रंग सफेद क्यों होता है?
लल्लू : बेटा, ताकि दल बदलने पर भी कपड़े न बदलने पड़ें।
लल्लू डॉक्टर (कल्लू से) : देखो वो रही मेरी प्रेमिका।
कल्लू : तुम उससे शादी क्यों नहीं कर लेते?
लल्लू डॉक्टर : कर तो लूँ, पर मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा।
वह करोड़पति बाप की इकलौती बेटी है
और सिर्फ मुझसे ही इलाज करवाती है।
नौकरानी (मालकिन से) : मेमसाब, जल्दी आइए।
पड़ोस की तीन औरतें बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं।
मालकिन गैलरी में आकर देखने लगी।
नौकरानी : आप उनकी मदद करने नहीं जाएँगी?
मालकिन : नहीं! तीन ही काफी हैं।
खुशी के आँसू ! नीना (टीना से) – पता है मेरे पति के अलावा आज तक
किसी गैरपुरुष ने मुझे किस नहीं किया।
टीना (नीना से) – तुम खुद पर गर्व कर रही हो या अफसोस?
चीनी किशन कन्हैया एक दोस्त दूसरे दोस्त से,
‘बिना शादी जुड़वाँ बच्चे पैदा करने पर
चीनी प्रेमी – प्रेमिका उनके क्या नाम रखेंगे?
दूसरा दोस्त, ‘जो हुआ, सो हुआ?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी!
एक दोस्त दूसरे दोस्त से – बता दुनिया के सबसे सुखी
और भाग्यशाली पति-पत्नी कौन थे?
दूसरा दोस्त पहले से- आदम और हौवा
क्योंकि उनकी कोई सास नहीं थी।
एक लड़की को स्वेटर बुनने का बहुत शौक था।
एक दिन वह एक चीनी रेस्तराँ में कॉफी पीने गई।
उसने मेज पर पड़ा मीनू कार्ड देखा।
मीनू कार्ड के अन्त में बना हुआ
डिजाइन उसे इतना पसंद आया
कि उसने उसे स्वेटर में बुनने के लिए
कागज पर उतार लिया।
जब वह उस डिजाइन वाले
स्वेटर को पहन कर निकली तो
उसे देखकर उसका ब्वाय फ्रेंड बहुत हँसा।
लड़की के पूछने पर उसने बताया कि
उसके स्वेटर पर चीनी भाषा में लिखा हुआ है
‘बहुत ही स्वादिष्ट और बहुत ही सस्ती’।
प्रेमिका (प्रेमी से) – सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं,
दोनों रोज यहाँ आते हैं। साथ-साथ बैठते हैं,
चहचहाते हैं और एक हम हैं कि हमेशा लड़ते ही रहते हैं।
प्रेमी- तुमने एक चीज पर ध्यान नहीं दिया।
यहाँ बैठने वाले जोड़े में से तोता तो रोज वही होता है,
पर मैना हमेशा नई होती है।
पत्नी – अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो,
वह बहुत बुरा लागता है।
पति – मेरा खयाल है
अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूँ तो और भी बुरा लगेगा।
Mast Chutkule in Hindi
शेयरों में डूबे धन का हिसाब-किताब,
लगाते पति से मोटी सी पत्नी ने पूछा,
सुनो, मैं बहुत मोटी हो गई हूँ,
सोचती हूँ कुछ डायटिंग कर लूँ।
नहीं, तुम ऐसा कभी मत करना,
तुम्हीं तो मेरी ऐसी पूँजी हो जो पहले से दोगुनी हुई है।
एक प्रेमी ने सोचा कि प्रेमिका से विवाह का,
प्रस्ताव नए अंदाज में किया जाए।
उसने एक दिन प्रेमिका से मुलाकात होने पर कहा,
‘प्रिये, मैं स्वयं को तुम्हें भेंट करना चाहता हूँ।
मुझे घटिया तोहफे लेने की आदत नहीं हैं,
प्रेमिका ने बुरा सा मुँह बनाकर कहा।
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो?
कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन, पऊआ,
सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती।
तू ये सब पकड़ कर बैठेगी?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी ???
दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी।
सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ?
तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का।
मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों,
ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं,
उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया।
जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है।
लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था,
लड़की – हम कहाँ जा रहे है?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे,
लड़की – वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला,
लड़की – कैसे?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे ???
अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वालें
थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं
कि साला क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए?? ??
कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए
किसी ना किसी को बनाया है…
कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं करली,,
पगला मिल ही नहीं रहा ????????
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, ? ?
एक थी टॉपर जो % की थी रानी,
फिर फिर क्या ???
हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी ?????
लड़की का फ़ोन आता है लड़के को
लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है
मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना
गुस्सा होकर मुँह फुलाने के मामले में
तो हमारी girlfriend दुनिया भर की
शादी बारात वाले फुफाओं को fail किये हुए है।
Mast Chutkule in Hindi
लड़की : शो गया मेरा शोना ? ?
लड़का : हाँ ?
लड़की : तो फिर reply कैसे किया मेरे शोने ने??
लड़का : मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ.. बहूरानी सो जाओ अब?
Exam है कल तेरे शोने का,
अगर फेल हो गया ना तेरा शोना ?
तो मैं तेरे शोने को इतना मारूँगा
कि सोने लायक नहीं बचेगा समझी ??
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ,
पर तू तेल इतना लगाती हो के फिसल जाता हूँ
लोग कहते है सहेली और हवेली आसानी से नही बनती!!
हम कहते है बँदे मे दम होना चाहिए
सहेली फोन पे और हवेली लोन पे बन ही जाती है
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी
Mast Chutkule in Hindi
एक लडकी थी?
बहुत एटिट्यूड दिखाती थी
और कहती थी की
मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी
जिसके पास औडी कार हो???
आज वो बहुत दिनो बाद अपने पति के साथ
उसकी मोटर-साइकल की टंकी मे फूंक मारती दिखी?…..?
कसम से मुझे तो रोना आ गया
girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो
देकर हर ख़ुशी उसको उसके सारे गम चुरा लो
प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने
इतना कि उसकी सहेली भी कहे जानू मुझे भी पटा लो??????
लड़की – तुम Paidal क्यों आ रहे हो Auto से आना चाहिये था न…
लड़का- तुमने ही तो कहा था धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना..
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया।
boyfriend: अरे वाह, कौन सी कंपनी का??
गर्लफ्रेंड: लावारिस!!!
boyfriend: अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला – I Love You,
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी
लड़की – क्यो रो रहे हो???
लड़का – मैने आज तक किसी लड़की को kiss नहीँ किया!!???
लड़की – रो मत!!
मुझे kiss कर ले!!?
After kiss?????
लड़की – अब इतना हँस क्यो रहे हो???????
लड़का – मैने ऐसे ही रो-रो के सारे मोहल्ले की लड़कियोँ को kiss किया!
लड़की – बादल गरजे तो
तेरी याद आती है
सावन आने से
तेरी याद आती है
बारिश की बुंदों में
तेरी याद आती है ????
लड़का- पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है लौटा दुंगा, मर मत!!?
लड़का : तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की: ओह जानू।
लड़का : तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की: सच में?
लड़का: हाँ।
लड़की : और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का : मज़ाक।
जरूर पढ़िए :
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए Mast Chutkule पसंद आए होंगे आप इन चुटकुलों को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और उनको खूब हसाइए।
Mast Chutkule को अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपने दोस्तों को हँसा कर खुश कीजिए।