दोस्तों क्या आपको पहेली पढ़ना और उनको सुलझाना पसंद हैं तो आप एकदम सही साइट पर आए हैं इस पेज पर आज आप Funny Puzzles in Hindi पड़ेगें जिसको पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
बहुत से लोगो को पहेली को सुलझाना पसंद होता हैं और वो नई-नई पहेली की तलाश में रहते हैं इसलिए आज हम आपके लिए ढेरों मजेदार पहेलियों का संग्रह लेकर आए हैं।
जैसे : ”पूंछ कटे तो सीता, सिर कटे तो मित्र, मध्य कटे तो खोपड़ी, पहेली बड़ी विचित्र”??
इसी प्रकार नीचे आपको बहुत से पहेली पढ़ने को मिल जाएगी इस पेज पर खास बात तो यह हैं कि सभी पहेलियों के जबाब साथ ही लिखे हुए जिससे आपको कहीं ढूढने में परेशान न होना पड़ेगा।।
तो चलिए शानदार Funny Puzzles in Hindi को उनके उत्तर सहित पढ़िए।
Funny Puzzles in Hindi
सुबह आता शाम को जाता,
दिनभर अपनी चमक बरसाता।
समस्त सृष्टि को देता वैभव,
इसके बिना नहीं जीवन संभव,
उत्तर : सूरज
जो करता है वायु शुद्ध,
फल देकर जो पेट भरे।
मानव बना है उसका दुश्मन,
फिर भी वह उपकार करे??
उत्तर : पेड़
एक थाल मोतियों से भरा,
सबके सिर पर उल्टा धरा
चारों ओर फिरे वो थाल;
मोती उससे एक ना गिरे,
बताओ क्या
उत्तर : आसमान
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी।
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ ॥
उत्तर : हवा
पैर नहीं हैं, पर चलती रहती,
दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती॥
उत्तर : घड़ी
लोहा खींचू ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है। खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है॥
उत्तर : चुंबक
टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला।
पेट में अजीब लगी, दानों की माला॥
उत्तर : मिर्च
एक वस्तु को मैंने देखा,
जिस पर हैं दाँत।
बिना मुख के बोलकर,
करे रसीली बात ॥
उत्तर : हारमोनियम
एक राजा की अनोखी रानी,
दुम के रास्ते पीती पानी॥
उत्तर : दीपक
सींग हैं पर बकरी नहीं,
काठी है पर घोड़ी नहीं।
ब्रेक हैं पर कार नहीं,
घंटी है पर किवाड़ नहीं॥
उत्तर : साइकिल
बिन खाए, बिन पिए,
सबके घर में रहता हूँ।
ना हँसता हूँ, ना रोता हूँ,
घर की रखवाली करता हूँ॥
उत्तर : ताला
हरी थी, मन भरी थी,
लाख मोती जड़े थी।
राजाजी के बाग में,
दोशाला ओढ़े खड़ी थी॥
उत्तर : भुट्टा
पत्थर पर पत्थर, पत्थर पर पैसा।
बिना पानी के घर बनाए, वह कारीगर कैसा॥
उत्तर : मकड़ी
काला रंग मेरी है शान,
सबको मैं देता हूँ ज्ञान।
शिक्षक करते मुझ पर काम,
नाम बताकर बनो महान॥
उत्तर : ब्लैक-बोर्ड
सर है, दुम है,
मगर पाँव नहीं उसके।
पेट है, आँख है, मगर कान नहीं उसके॥
उत्तर : साँप
पहेली : लाल डिबिया में है पीले खाने,
खानों में मोती के दाने ।
उत्तर : अनार
पहेली : चौकी पर बैठी एक रानी,
सिर पर आग बदन में पानी ।
उत्तर : मोमबत्ती
पहेली : क्या है जो हमेशा बढ़ती रहती है,
और कभी कम नहीं होती।
उत्तर : उम्र
पहेली : प्रथम कटे तो दर हो जाऊँ,
अंत कटे तो बंद हो जाऊँ,
केला मिले तो खाता जाऊँ,
बताओ मैं हूँ कौन?
उत्तर : बंदर
पहेली : वह क्या है,
जो खरीदो तो काला,
इस्तेमाल करो तो लाल,
और फेंको तो सफेद होता है ।
उत्तर : कोयला
पहेली : दो सुंदर लड़के,
दोनों एक रंग के,
एक बिछड़ जाए तो दूसरा काम न आए ।
उत्तर : जूते
पहेली : एक फूल है काले रंग का,
सर पर सदा सुहाये,
तेज धुप में खिल खिल जाता पर,
छाया में मुरझाये. बताओ क्या?
उत्तर : छाता
पहेली : सुबह–सुबह ही आता हूँ,
दुनिया की खबर सुनाता हूँ,
बिन मेरे उदास हो जाते,
सबका प्यारा रहता हूँ।
उत्तर : अखबार
पहेली : तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान ।
उत्तर : जहाज
पहेली : कटोरे पे कटोरा,
बेटा बाप से भी गोरा ।
उत्तर : नारियल
पहेली : ऐसी क्या चीज है,
जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है,
लेकिन टूटने में एक क्षण भी नहीं लगता।
उत्तर : भरोसा
पहेली : आदि कटे तो गीत सुनाऊं,
मध्य कटे तो संत बन जाऊं,
अंत कटे साथ बन जाता,
संपूर्ण सबके मन को भाता।
उत्तर : संगीत
पहेली : नाक पर चढ़कर कान पकड़कर,
लोगों को है पढ़ाती।
उत्तर : चश्मा
पहेली : दुनिया भर की करता सैर,
धरती पर न रखता पैर,
दिन में सोता, रात में जागता,
रात अंधेरी मेरे बगैर।
उत्तर : चांद
पहेली : हरी है उसकी काया,
लाल मकान में,
काला शैतान समाया।
उत्तर : तरबूज
पहेली : चार अक्षर का मेरा नाम,
टिमटिम तारे बनाना काम,
शादी, उत्सव या त्योहार,
सब जलाएँ बार-बार।
उत्तर : फुलझड़ी
पहेली : ना किसी से प्रेम ना किसी से बैर,
फिर भी लोग लेते मेरी रोज खैर,
सबके गानों की रौनक है बढ़ती,
फिर भी मुझ पर थप्पड़ पड़ती।
उत्तर : ढोलक
पहेली : गोल है पर गेंद नहीं,
पूँछ है पर पशु नहीं,
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे,
फिर भी मेरे आंसू न निकलते।
उत्तर : गुब्बारा
पहेली : आंखें हैं, पर देख नहीं सकती,
पैर हैं, पर चल नहीं सकती,
मुंह है, पर बोल नहीं सकती।
उत्तर : गुड़िया
पहेली : ऊँट की बैठक,
हिरन सी तेज चाल,
वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल।
उत्तर : मेंढक
पहेली : अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं,
भूख लगे तो खा सकते हैं,
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं,
बोलो क्या है वो ?
उत्तर : नारियल
पहेली : वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है,
वह उजाले में तो नजर आती है,
परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती,
बोलो क्या है वो?
उत्तर : परछाई
पहेली : ऐसी क्या चीज है,
जो जागे रहने पर ऊपर रहती है,
सो जाने पर गिर जाती है।
उत्तर : पलकें
पहेली : ऐसी क्या चीज है,
जो आंखों के सामने आने से,
आंखें बंद हो जाती है।
उत्तर : रोशनी
जरूर पढ़िए :
इस पेज पर आपने बेहतरीन Funny Puzzles in Hindi पढ़ी, उम्मीद करती हूं कि आपको यह मजेदार पहेलियाँ वाली यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होंगी।
यदि आपको Funny Puzzles in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, लिंकेडलन जैसे सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।