क्या आपकी शादी होने वाली हैं और आप अपनी होने वाली Wife को शादी की शुभकामनाओं के साथ विश करना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको ढेरों Marriage Wishes for Wife in Hindi मिल जाएगी जिसे कॉपी करके अपनी होने वाली Wife को भेज कर देर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आपकी शादी Arriange Marriage या Love Marriage कैसी भी हो अपनी होने वाली Wife को शादी की ढेरों शुभकामनाएं जरूर दे इन Wishes को पढ़कर उनको खुशी जरूर होंगी तो चलिए अभी Marriage Wishes for Wife in Hindi & Images को Download कीजिए और अपनी Wife को विश कीजिए।
Marriage Wishes for Wife in Hindi

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना

नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे,

तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ,
कैसी बातें करते हो,
सुरत तो फिर भी सुरत है,
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते है!!

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं,

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम,
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम,
जिसको जितना याद करते हैं,
उसे भी उतना याद आयें हम,

तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई,
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार,
अचानक वो मेरे करीब आ गई,

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए

छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते
कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं,
उनके नाम नही होते
जो रिशते गहरे होते हैं
वो अपनेपन का शोर नहीं मचाते

कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो

पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई,

मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो,

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं,

धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं,

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको,

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,

दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं,

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं,

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.

जज़्बातो मे ढल के वो दिल मे उतार गया,
और जब बात अंजाम-ए-मोहबत पे आई तो वो बदल गया

मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें!!

चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलता
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता

आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई,
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,
हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं,
गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई!!

सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों

चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी,

प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,
बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,
आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं,

हर पल तेरी यादों में खोए रहते हैं,
हर घड़ी तेरा सपना आँखों में बसायें रखते हैं,
यक़ीन ना आयें तो पूछ ले अपने दिल से,,
क्यूँ ये “वक़्त बेवक्त” हमें याद करता रहता हैं,

उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है

देखकर बहते आँसू तुम्हारे हम सह नहीं सकते ,
मोहब्बत तुमसे कितनी है हम कह नहीं सकते ,,
कितना भी नाराज़ हो जाएँ हम तुमसे सनम,
मगर ये सच है तुम्हारे बिन हम रह नहीं सकते,

चाहते तो हम भी तुम्हे बहुत है,
लेकिन बताने से डरते है,
हर पल तेरे ही खयालो मे खोये रहते है,
तुम मानो या ना मानो,
कसम से हम तुम्हे सच्चावाला प्यार करते है,

प्यार करना सीखा है,
नफरतों का कोई ठौर नहीं….!!
बस तू ही तू हैं दिल में,
दूसरा कोई और नहीं….!

कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा ही नाम आता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है,
जरूर पढ़िए :
- Engagement Wishes & Images For Friends
- Happy Marriage Wishes For Friends
- Happy Marriage Wishes For Teacher
- Anniversary Wishes for Mummy Papa
हसबैंड-वाइफ का रिश्ता शादी जैसे पवित्र बंधन से बाधा होता हैं यदि आप भी इस प्यारे से बंधन में बंधने वाले हैं तो अपनी वाइफ को दुनिया की पूरी खुशी देने का वादा करते हुए उनको शादी की ढेरों शुभकामनाएं दीजिए।
दोस्तों यदि आपको Marriage Wishes for Wife in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।