दोस्तों क्या आज आपकी या आपके फ्रेंड्स की सगाई होने वाली तो आप अपने पार्टनर और फ्रेंड्स को सगाई की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं यहाँ आपको आसानी से Engagement Wishes for Friends in Hindi मिल जाएगी।
Engagement शादी से पहले होने वाली रस्म हैं जो शादी होने के कुछ दिन पहले होती हैं इसमें लड़का-लड़की एक दूसरे को रिंग पहनाते हैं और ऐसा माना जाता हैं कि जिस उँगली में रिंग पहनाई जाती हैं वो सीधे दिल को छू कर जाती हैं और दोनों का रिश्ता शादी जैसे पवित्र बंधन में बध जाता हैं इसलिए शादी के कुछ दिन पहले या शादी वाले दिन ही Engagement की जाती हैं।
दोस्तों इसलिए इस पेज पर हम आपके लिए शानदार Engagement Wishes for Friends in Hindi का बेहतरीन करेक्शन ले कर आए हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं तो देर किस बात की अभी डाउनलोड कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए या फिर आप सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर सकते हैं।
Engagement Wishes for Friends in Hindi
आज है कोई तुम्हारी जिंदगी में आया,
दुनिया से बिना डरे तुम्हें है अपनाया,
हर मुसीबत में उसका साथ निभाना,
प्यार से लंबा सफर दोनों बिताना।
सगाई मुबारक!
दो कदम तुम चली, दो कदम वो चला,
देखो, जीवन में आज खुशियां का फूल खिला,
जो तुम दोनों ने चाहा वो आज है तुम्हें मिला,
कभी मत रखना एक दूसरे से कोई शिकवा गिला।
हैप्पी इंगेजमेंट!
खास होनी चाहिए प्यार की कहानी,
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी,
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा,
बनाना उसे अपने जीवन की रानी।
तुम्हारे दिल की धड़कन है जिससे,
सांसों की तड़पन है जिससे,
यार लकी निकले तुम,
आज तुम्हारी सगाई है उससे।
मुबारक हो सगाई और प्यार की जीत!
गलियों में घूमा करते थे, जिसके दीदार के लिए,
आज वो तैयार हो रही है तुम्हारी होने के लिए।
इंगेजमेंट मुबारक हो!
हजार खुशियां आंगन में छाई है,
देनी आप दोनों को बधाई है,
होनी है दिल से दिल की सगाई है,
आप दोनों को सगाई की बधाई है।
खुशियों से भरा हो जीवन आपका,
हर सपना पूरा होता रहे आपका,
दोनों की जोड़ी सलामत रहे हमेशा,
जो चाहिए वो देता रहे उपर वाला।
हैप्पी इंगेंजमेंट!
रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी,
चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी,
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी।
सगाई की बधाई!
आपकी सगाई का मौका है,
दिन भी सही है और जज्बात भी,
खुश रहें आप दोनों हमेशा,
ये दुआ है हर दिन और रात की।
सगाई की बधाई!
दोस्त तुम्हारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार मिले,
हर दिन आप खुशी से मनाएं,
इंगेंजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिंदगी में खुशियों की कोई कमी न हो,
प्यार हो हर जगह,आंखों में कभी नमी न हो।
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं!
सगाई का मतलब है प्यार और विश्वास,
तभी तो ये पल होता है इतना खास,
हर काम में रखना एक साथ कदम,
वैसे ही जैसे हरदम चलती है सांस।
हैप्पी इंगेजमेंट!
जब दो लोग मिलते हैं,
प्यार के बंधकर साथ-साथ चलते हैं,
तुम दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहना।
हैप्पी इंगेजमेंट!
आज आपकी सगाई का दिन है,
दिल से कोई दुआ मांग लीजिए,
अपने प्यार और विश्वास के साथ,
ये नाजुक डोर बांध लीजिए।
सगाई की शुभकामनाएं!
नई जीवन की नई धारा है,
तुम दोनों का साथ बहुत प्यारा है,
जीवन तुम्हारा खुशहाल रहे,
सदा दोनों का प्यार बना रहे।
हैप्पी इंगेजमेंट!
आज का हर पल यादगार हो,
जीवन में हमेशा भाभी का साथ हो,
हर लम्हा इश्क से गुलजार हो,
ऐसा मेरे भाई के जीवन का हर साल हो।
मुबारक आपको ये सगाई हो!
हर पल बने खास,
उम्रभर रहे विश्वास,
ताउम्र रहो पास-पास,
मुबारक हो ये दिन खास।
हैप्पी इंगेजमेंट!
शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत,
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ,
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास,
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात।
हैप्पी इंगेजमेंट!
न कभी प्यार की कमी हो,
न कभी खुशियों की कमी हो,
इन्हीं दुआओं के साथ यह कहना है,
भाई आपको इंगेजमेंट मुबारक हो।
घर में सगाई की शुभ घड़ी आई,
खुशियां घर आंगन में हैं छाई,
भैया-भाभी को लख-लख बधाई।
दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई।
फूलों जैसी महकती रहे जिंदगी आपकी,
खुशियों से हरदम भरी रहे जिंदगी आपकी,
गम ख्वाब में भी न छू पाए आपको,
मुबारक हो ये इंगेजमेंट भाई आपको।
मधुर मनोहर है इंगेजमेंट का यह अवसर,
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर,
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ,
भैया-भाभी की ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर।
भाई जल्दी से आज अंगूठी की रस्म निभाओ,
प्यारी सी मेरी भाभी को घर ब्याह कर लाओ,
जीवनभर एक दूसरे पर खुशियां लुटाओ,
दुआ है हंसते-हंसते पूरा जीवन साथ बिताओ।
मिलकर एक नया संसार बसाओ,
चांद-सितारों से जीवन सजाओ,
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ,
उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ।
हैप्पी इंगेजमेंट!
आज नाम से नाम है जुड़ा,
कल जिंदगी के एहसास भी जुड़ेंगे,
तुम्हारी जिंदगी में देखना बहन हमेशा खुशियों के परिंदे उड़ेंगे।
हैप्पी इंगेजमेंट!
प्यार की राहों में जो कभी था छूट गया,
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला,
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर,
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला।
हैप्पी सगाई!
सिर्फ अंगूठी नहीं सारे हालात बदले-बदले से हैं,
तुम दोनों को देख कर लग रहा है कि सारे जज्बात बदले से हैं।
नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं..
हैप्पी इंगेजमेंट!
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कभी कोशिश मत करना वो कभी टिकते नहीं,
हमेशा प्यार को महत्व देना, क्योंकि प्यार से बने रिश्ते कभी टूटते नहीं।
मेरी प्यारी बहना को जिंदगी के नए सफर के लिए शुभकामनाएं!
दुनिया में एक बहन ही होती है, जो भाई को सबसे बेहतर जानती है,
भाई को अकेला छोड़कर, आज तुम्हें नए सफर की ओर कदम बढ़ाना है,
और हमें प्यारी बहना को सगाई की बधाई का संदेशा देना है।
दुनिया का हर गम दिल से उतार देना,
छोटी सी जिंदगी हंसकर गुजार देना,
मिलेगा मौका तो सबको हंसा देना,य
बहन सगाई के बाद तुम हमें भुला मत देना।
सगाई मुबारक हो!
कभी भी दुनिया की परवाह न करना,
जब भी दिल करे हम सबको याद करना,
हम नहीं भूलेंगे अपनी प्यारी सी बहन को,
हमेशा हम भाइयों पर विश्वास करना।
सदा हंसती रहो तुम हजार लोगों के बीच,
जैसे खिलता है गुलाब कई कांटों के बीच,
रोशनी बांटो सबको दुनिया में कुछ इस तरह,
जैसे चंदा मामा बांटते हैं सितारों के बीच।
संसार की सारी खुशियां अब से तुम्हारी हो,
तुमने जो भी चाहा वो सभी मंजिले सुहानी हो,
मिलते हैं रास्ते में बहुत से राही,
पर इस बार जो मिला है वो हमेशा तुम्हारा हो।
मेरे हिस्से की भी खुशियां तुझे मिले,
गुलाब की तरह तू हर दम खिले,
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास,
दुनिया की सारी खुशियां बहन तेरी झोली में गिरे।
जब कभी भी दो लोगों में प्रेम का आगमन होता है,
तो उनका संसार बहुत ही खूबसूरत होता है,
आज तुम दोनों भी प्रेम-बंधन में बंधने जा रहे हो,
इसकी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
खुदा करे तुम दोनों हमेशा ऐसे ही रहो साथ,
तुम दोनों का रिश्ता हमेशा छुए आकाश,
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशियों भरी,
न कभी कम हो तुम दोनों के जीवन का प्रकाश,
नई जिंदगी के लिए लख-लख बधाई दोस्त!
कड़ी धूप में छांव की तरह,
अंधेरे में रोशनी की तरह,
साथ देते रहना एक दूसरे का,
सीप में जैसे मोती की तरह।
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा,
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा,
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
हैप्पी लाइफ अहेड दोस्त!
खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।
तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।
ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।
जरूर पढ़िए :
- Happy Marriage Wishes in Hindi For Friends
- Anniversary Wishes for Mummy papa
- Best Marriage Wishes in Hindi
- Red Rose Images for Girlfriend & Boyfriend
इस Post में आपने Engagement Wishes for Friends in Hindi के विशाल संग्रह की शानदार Wishes को पड़ा जिसे आप Download कर सकते हैं और अपने परिजनों को भेज कर विश कर सकते हैं।
यदि आपको Engagement Wishes for Friends in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Midea पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।