दोस्तों क्या आप Marriage Wishes in Hindi की तलाश में हैं तो आप एकदम सही पेज पर आए हैं।
इस पेज का Marriage Wishes का बेहतरीन संग्रह आपको बहुत ही पसंद आएगा।
इस पेज पर आपको आसानी से Marriage Wishes in Hindi मिल जाएगी जिसको कॉपी करके आप अपने दोस्तों या परिजनों को भेज सकते हैं।
Marriage Wishes in Hindi
तेरे शादी पर मैं ने शायरी लिखी हैं।
आज तो ध्यान से सुना कर।
शायरी छोड़, जाकर शादी की तैयारी कर।

इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो।।

शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो

रंगीन शादी की रात का एक बड़ा सा जश्न
पर बड़ों का आशीर्वाद
और छोटों का प्यार मिलता है.
मज़े करो!
भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे
विश्वास का यह बंधन यूँही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे।
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।।

हर दुआ में तेरा नाम होगा
रहेगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुश हाल
लेकिन पुराने आंशिक तो हो गए बेहाल

शादी जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा हैं,
प्यार और शुद्धता के साथ
इस नए जीवन का स्वागत करों

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे

चाँद सितारों की तरह चमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं,
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए

चलो एक दूसरे को बंधन में बंद लेते हैं,
हमेशा के लिए दुआ हैं मेरी,
कि ऐसे ही बंधे रहे साथ जन्म के लिए,

जब तक सूरज चाँद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में,
खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
संसार की प्रथा हैं विवाह इसे खूब निभाएंगे हम
चलो करते हैं शादी क्या राज़ी हो तुम

जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है
और दुःख छोटे दिखाई देते है

कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा

आज एक शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की शुरुआत,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ
भगवान से बस यहीं हैं फरियाद,
आप जियों हजारों साल,

जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो

इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा
सर पे तेरे सजा है सेहरा
बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट
सजी धजी घोड़ी, न चले आप बिन
मुबारक हो आप को, शादी का यह दिन

आज बनेगा तू दूल्हा,
कल से जलेगा तेरे शादी का चुला,

विवाह साथ जनम का बंधन हैं इसे निभाए रखना
खुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे

जल्दी ही शादी के लड्डू खाएंगे हम
आज जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जियेंगे हम
किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज कल से
तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे

बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये

हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियाँ
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाइयाँ
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है!!
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है!!
शादी मुबारक हो!!

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत,

शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई,
भगवान आपकी जोड़ी सदा बनाए रखे वहीं मंगल कामना,

शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है
आपके साथ हमेशा कोई होता है
जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके,
अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये
शादी मुबारक हो
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्योकि हमें मालूम था वो बेवफ़ा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पता रखी थी

आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद

शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर आप लोगों को सदैव,
जीवन पथ पर अग्रसर रखें सफल बनाए
जीवन में युही खुशियों भरता रहें,

शादी से आपकी जिंदगी चमक गई हैं,
शादी शुदा जिंदगी मुबारक हो!!

दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगी,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी
जरूर पढ़िए :
- Happy Marriage Wishes Teacher
- Happy Marriage Wishes Friends
- Engagement Wishes for Friends
- Anniversary wishes Mummy Papa
इस पेज पर आप Marriage Wishes in Hindi को पढ़ा जिसमें इमेज भी लगी हुई हैं जिसके द्वारा आप Marriage Wishes कर सकते है।