इस पेज पर आप Happy Janmashtami Jokes in Hindi पढ़िए और अपने बच्चों को सुनाकर खुशी से लौट पोट कीजिए।
पिछले पेज पर हमने Happy Janmashtami Wishes की जानकारी शेयर की हैं तो आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।
चलिए आज हम इस आर्टिकल में Happy Janmashtami Jokes in Hindi को पढ़ते हैं।
Happy Janmashtami Jokes in Hindi
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
…Happy Krishna Janmashtami…
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
…Happy Krishna Janmashtami…
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया।
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
…Happy Krishna Janmashtami…
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा है।
…Happy Krishna Janmashtami…
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए।
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
…Happy Krishna Janmashtami…
नंद के घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी,
जैय कन्हैय लाल की।
…Happy Krishna Janmashtami…
दुनिया के सबसे बड़े Don का Birthday…
कोई ऐसा गुनाह नहीं जो उन्होंने नहीं किया हो…
Jail में जन्म…
माँ-बाप की हेरा-फेरी…
बचपन में लड़कियों के कपड़े चुराये
नागदेवता को भी मारा…
कंकर मार कर ल़ड़कियों को छेड़ा
16108 से लफड़ा
8 – 8 बीवी
अपने मामू का भी मर्डर …
मथुरा से तड़ीपार…
फिर भी कभी पकड़े नहीं गये…
बोलो श्री राधे राधे…
हैप्पी जन्माष्टमी
जन्माष्टमी पर सभी माँ बाप ने अपने बच्चॊ को कृष्णा बनाया
जब बड़े होकर यह बच्चे किसी राधा से प्यार करेंगे
तो यही माँ बाप अपने बच्चो को चप्पल से पिटेंगे
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
…Happy Krishna Janmashtami…
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।
…Happy Krishna Janmashtami…
पग -पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।
…Happy Krishna Janmashtami…
आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
…Happy Krishna Janmashtami…
जरूर पढ़िए :
उम्मीद हैं आपको Happy Janmashtami Jokes पसंद आए होंगे। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।