इस पेज पर आप शानदार Friend Marriage Wishes in Hindi को पढ़ने वाले हैं जिसके साथ बेहतरीन Images भी लगी हैं जो आपके दिल को छू लेगी आप Images को Download करके अपने Friends को शादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Friends की शादी हो तो एक अलग ही उत्साह मन में होता हैं दिल खुशी से झूम जाता हैं क्योंकि सबसे ज्यादा एंजॉय दोस्तों की शादी में ही होता हैं दोस्तों की शादी में खुल कर डांस और फुल एन्जॉय करने का मौका मिलता हैं और सभी दोस्त जहां हो वहाँ मस्ती ही मस्ती होती हैं
आप भी अपने दोस्तों की शादी में खूब एन्जॉय कीजिए और यह प्यारी सी Friend Marriage Wishes in Hindi कॉपी करके उनको भेजिए उनको जरूर पसंद आएगी।
Friend Marriage Wishes in Hindi
अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना,
अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो.
भगवान आपको आशीर्वाद दे!!
तेरे शादी पर मैं ने शायरी लिखी हैं
आज तो ध्यान से सुना कर
शायरी छोड़, जाकर शादी की तैयारी कर
मुबारक हो तुम को ये शादी तुम्हारी हैं
ऐसा लगता हैं हम यार दोस्त अलग हो रहे हैं
लेकिन क्या करे सब को अपने रास्ते चलना हैं
किस्मत से शादी हो गयी तेरी आज
कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हम भी शामिल हो
मुबारक हो आप को शादी का ये दिन…
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जा
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
दिया संग बाती जैसे,
आप दोनों की जोड़ी,
जचती हैं कुछ वैसे…!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग
जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और
हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो,
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है,
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और
दुःख छोटे दिखाई देते है एक महान शादी मुबारक हो
बधाई हो ! हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और
हमेशा प्यार से ही रहना. एक महान शादी मुबारक हो
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
विवाह साथ जनम का बंधन हैं इसे निभाए रखना
खुश रहो और अपने परिवार को हमेशा खुश रखना
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे
जल्दी ही शादी के लड्डू खाएंगे हम
आज जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जियेंगे हम
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
चाँद तारों से सजी दुनिया हो
आपकी खुशियों से भरा आंगन हो
आपका मुबारक दिन आज है
आया आपकी जिंदगी में
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं !
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत !
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने!!
का हमें तो इंतजार है बस आपके आने का!!
शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा सलामत रहो
आज फिर हम दोस्तों की अलग से दावत हो!
जरूर पढ़िए :
- Happy Marriage Wishes For Friends
- Happy Marriage Wishes For Teacher
- Anniversary Wishes for Mummy Papa
- Engagement Wishes & Images For Friends
इस पेज पर आपने Friend Marriage Wishes in Hindi को पढ़ा जिसमें Images भी लगी हुयी हैं जो आपको जरूर पसंद आयी होंगी
Friend Marriage Wishes in Hindi & Images को Download करके अपने Friends को भेज कर शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीजिए धन्यवाद।