इस पेज पर आप Dhoka Shayari in Hindi पड़ेंगे जिसमें शायरी के साथ Images भी लगी हैं जिसे Download करके आप Ex Girlfriend/Ex Boyfriend को भेज सकते हैं।
पिछले पेज पर हमनें बेवफा लड़की के साथ क्या करना चाहिए? एवं बेवफा लड़को के साथ क्या करना चाहिए? की पोस्ट पब्लिश की हैं यदि आपको किसी ने प्यार में धोखा दिया हैं और आप उसे सजा देना चाहते हैं तो इन आर्टिकल को जरूर पढ़िए।
चलिए इस पेज पर Dhoka Shayari in Hindi को पढ़कर धोका देने वाले गर्लफ्रैंड/बॉयफ्रेंड को भेजिए।
Dhoka Shayari in Hindi

हम शिकवा करें क्या किसी से,
यहाँ हर ओर बेवफाई है।
उसे धोखा दिया किसी और ने,
उसकी भी सजा हमने पाई है।।

यहाँ पर अब न कर बात तू मोहब्बत कि साहेब,
हर कोई इस रास्ते से गुजरा हुआ है!!
कुछ ने धोखा दिया हुआ है,
तो कुछ ने धोखा खाया हुआ है!!

प्यार में लोग धोखा और झूठ तो बोल देते हैं!!
और माना बेवकूफ़ भी बना लेते हैं!!
लेकिन ऊपर वाले को कैसे बना पाओगे ये भूल जाते हैं!!

जानते हैं, वो मुझे धोखा दे रहा,
जानते हैं सिर्फ़ इस्तेमाल कर रहा!!
जानते हैं, अब दूर हो जाना चाहिए,
जानते हैं सब पर मानते क्यों नहीं!!

सुना था मैंने पहली मोहब्बत गलत इंसान से होती है!!
लेकिन जब तुम से जो मिले यकीन हो गया!!

मैंने उन पर आँखे बंद करके इतना विश्वास क्या किया,
हम अंधे हैं उन्होंने मुझे यह महसूस भी करवा दिया।

शिकायतें करने का ये कोई मौका नहीं छोड़ते!!
आदत है लोगों की कि देना धोखा नहीं छोड़ते!!

धोखा करके किसी के साथ
वफा की उम्मीद करते हैं
कुछ लोग बुरा करके
अपने साथ अच्छा होने की दुआ करते हैं!!

अर्ज़ किया है मेरी शायरी में अब भी बहुत दर्द की कमी है!!
शायद फिर से तेरे धोखे का इंतज़ार है मेरे इस दिल को!!

धोखा तो हम भी दे सकते थे ।।
पर उस खेल में मजा नहीं ।।
जिस खेल को खेलने से दिल टूटे ।।

दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है।
जो धोखा खा कर भी दूसरों की।
मदद करना कभी नहीं छोड़ता।

धोखा – मतलब निकल जाने के बाद
सौगात में जो मिलता है उसे धोखा कहते हैं।

धोखे ही धोखे मिलते इस जहां में ‘एतबार नहीं मिलता
जिस्म के भूखे है सब यहाँ सच्चा प्यार नहीं मिलता।

विश्वास और धोखा एक ही सिक्के के दो पहलू होते है!!
सिक्का कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता!!

इंसान को धोखा कभी भी इंसान नहीं देता!!
उसकी खुद की उम्मीदें देती हैं जो वो दूसरों से अपेक्षा करता है!!

“धोखे” की “फितरत” है,,,
“धोखा” ही “खाने” की

धोखा कभी भी मरता नहीं है ।
आज आप दोगे, कल आपको मिलेगा ।।

गलती और धोखा में फर्क होता है।।
आप जितनी जल्दी समझ जाओ उतना ही अच्छा होता है।।
गलतियां माफ की जा सकती है लेकिन धोखा नहीं।।

प्यार में सब जायज़ है!!
यह कहकर वो धोखा दे गये!!

खुद को मैंने उसमें,
मैं तो नहीं मिला कहीं,
मिला तो बस धोखा,
जिससे उठ गया भरोसा,
प्यार पर से मेरा..!!

हमसे प्यार करने का खुद को मौका तो दे दो,
चलो मत करो प्यार मुझसे हमेशा के लिए,
पर सिर्फ थोड़ी देर ही सही प्यार करके धोखा ही दे दो।

बिन मागें जो मिल जाए
वो है धोखा और फरेब,
और जो मांगकर भी ना मिले
वो है सच्चा इश्क

इस बार मत बख़्शना, मौक़ा मिले तो..
तुम भी धोखा देना, धोखा मिले तो!!

वफ़ा की जगह बेवफाई ने ली है
विश्वास की जगह अब मक्कारी ने ली है
बचकर रहना है अब इस दुनिया से
क्योंकि प्यार की जगह अब धोखे ने ली है….

जिन्दगी से दोस्ती कर लीजिए
क्योंकि एक यही हैं जिस पर
आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं,
हालाँकि यह भी धोखा देती हैं
लेकिन सिर्फ एक बार

इस दुनिया मे कोई किसी का है
ये तेरा सपना है!
क्योंकि धोखा भी वही देता है
जो तेरा अपना है!

पत्थर से दिल लगाने से पहले देख लेना,
कि वो धड़क रहा है या नहीं धड़क रहा।

मुझे धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे।
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

प्यार के बदले मुझे धोखा मिला,
फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला।
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी भी ना दे रुलाए।

पहले उन्होंने हमारा दिल चुराया,
फिर उस दिल से अपना दिल लगाया,
थोडा बहुत खेलकर हमारे दिल से,
फिर तोड़ने के लिए जोरो से गिराया,

जितना गहरा भरोसा किया था उन पर
उससे भी गहरा धोखा देकर चले गए वो

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का
वो क्या अफ़सोस करते मेरे ना होने का।

हर एक इंसान ने देखा मुझे अपनी नज़रो से ,
काश कोई तो मुझे देखता मेरी नज़रों से।

किसी के साथ गलत करके,
अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।

इज़हार करने से पहले अपना मुह मोड़ लेते
तो शायद तब इतना दर्द ना होता जितना अब हो रहा है

अपनों की फितरत में है ही धोखा देना,
गैरों से मिले धोखे का तो दर्द भी नहीं होता,

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गए,
ना सोचा ना समझा खफा हो गए,
दुनिया में किसको हम अपना कहे,
अगर तुम ही मेरी जान बेवफा हो गए।

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि,
धड़कन साथ देने से घबरा गयी,
आँखे बंद थी किसी की याद में,
और मौत धोखा खा गयी।

तुम्हे अपना बनाने का आज भी हम हुनर रखते है,
पर यह नहीं पता तुम हमारा बनने की कितनी नीयत रखते हो,

तेरे हर झूठ पर यकीन था मैंने किया!!
तूने तो बाद मे मुझे धोखा दिया!!
पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया!!
जरूर पढ़िए :
Conclusion
इस पेज पर आपने Dhoka Shayari in Hindi पढ़ी, उम्मीद हैं आपको यह शायरी पसंद आयी होंगी।
यदि आप अपने सच्चे प्यार को भुलाना चाहते हैं तो सच्चे प्यार को भुलाने के तरीके पढ़िए।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Social Media जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram पर शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।