क्या आज आपकी Daughter की शादी हैं और आप उसे विश करने के लिए शानदार Daughter Marriage Wishes in Hindi की तलाश में हैं तो आप एकदम सही साइट पर आए हैं इस पेज पर आपको अपनी लड़की को शादी के शुभ अवसर पर प्यार भरी शुभकामनाएं देने के लिए Wishes मिल जाएगी जिसके द्वारा आप अपनी बेटी को शादी की ढेरों शुभकामनाएं दे सकते हैं जिससे उनका दिल खुश हो जाएगा।
जब घर में लड़की की शादी होती हैं तो घर में उदासी सी छाई रहती हैं सभी के मन में डर रहता हैं शादी के बाद घर खाली हो जाएगा घर की खुशी किसी और के घर में लक्ष्मी हो जाएगी लड़की की शादी की रीत ही ऐसी ही जिसमें खुशी के साथ दुःख भी होता हैं माँ-बाप अपनी बेटी को कितने प्यार से पालते हैं पढ़ाते लिखाते हैं और एक दिन अपने कलेजे के टुकड़े को किसी और को सौंप देते हैं उनका दुःख शब्दों में बयां नहीं कर सकते ये तो वो स्वंय ही जानते हैं बेटी को विदा करना कितना कठिन काम हैं।
बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं घर की खुशियां होती हैं माँ-बाप की शान होती हैं जब वही बेटी घर छोड़कर पिया के घर जाती हैं तो मायके को सुना कर जाती हैं इन्हीं सभी बातों को आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते इसलिए हम इस पेज पर कुछ Wishes ले कर आए हैं जिसके द्वारा आप अपनी बेटी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Daughter Marriage Wishes in Hindi
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे शादी मुबारक हो बिटिया रानी
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन, नया है रिश्ता,
नया हैं जीवन, करते हैं हम शुभ कामना,
शादी करके सुखी हो हमारी प्यारी बेटी को
शादी की ढेरो सारी शुभकामनाये
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगी,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी…
शादी की हार्दिक शुभकामनाये बिटिया रानी
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे…
मेरी राजकुमारी की शादी की शुभकामनाये
हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा
सलामत रहे जोड़ी हमेशा
दुआ में हमें भी याद रखना
मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा शादी मुबारक हो बेटा
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत,
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
मेंहदी है रचने वाली हाथो में गहरी लाली,
कहे सखिया हाथो में कलिया खिलने वाली,
तेरे मन को जीवन को नई खुशिया मिलने वाली
विवाह जहां होता है दो परिवारों का मिलन
दो आत्माओं का होता है जहां संगम
प्यारभरी रेशम डौर से बंधा होता है यह रिश्ता
साथ चलकर महका देता है जीवन।
रौनक हो तुम बागरेचा परिवार की
शोभा बनो चोरड़िया परिवार की
जीवन की बगिया में प्रीत मिले दोनों परिवार की
यही शुभकामनाएं हम सभी की।
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरी बेटी की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,
रब से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
कलियां महक रही है,
शहनाइयां बज रही है,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी,
शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..
सितारों की चमक जितनी,
खुशियों की धमक बनी रहे,
दुआ है रब से आप दोनों
की जोड़ी यूं ही बनी रहे,
विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,
खुशियों से भर जाए घर आपका,
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
शादी की बहुत-बहुत बधाई..
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो…
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है,
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और
दुःख छोटे दिखाई देते है ! शादी मुबारक हो
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो,
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
रंगीन शादी की रात का एक बड़ा सा
जश्न पर बड़ों का आशीर्वाद और
छोटों का प्यार मिलता है,
मज़े करो !
भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो
बधाई हो !
हमेशा एक दुसरे को प्यार करना और
हमेशा प्यार से ही रहना,
एक महान शादी मुबारक हो!
शादी एक जीवन भर का एक लम्बा रिश्ता है
आपके साथ हमेशा कोई होता है
जो आपकी सारी खुशियाँ और गम बाँट सके,
अपने जिंदगी के हर पल का मज़ा लीजिये,
शादी मुबारक हो
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
कल की ही तो बात है, इक नन्ही कली आँगन में खिली थी
अपनी गुड़िया को दुल्हन बनाकर, वो सपनो में खेला करती थी
उसकी हंसी ठिठोली से, गुंजायमान था मेरा आँगन
उसकी नन्ही शरारतों से, भरा हुआ था मेरा आँचल
आज मेरे द्वार पर एक राजकुमार आया है,
ढोल ढमाकों के साथ बारात घर लाया है
दुल्हन बनी मेरी बिटिया को, डोली में वो ले जायेगा
मेरी राजकुमारी को,अपने घर की लक्ष्मी वो बनाएगा
तू है कोमल गुलाब की कली,
सूर्य की तीखी किरणों से बनी,
तू चांदनी सुनहरी, प्यारी बेटी मेरी,
जरूर पढ़िए :
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बनी हुई Daughter Marriage Wishes in Hindi जरूर पसंद आयी होंगी इन Images को आप Download करके अपने Daughter को भेज कर शादी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
दोस्तों यदि आपको यह Post पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।