इस पेज पर आप Wedding Anniversary Wishes in Hindi पढ़िए और अपने पार्टनर को शादी की सालगिरह की विशेष के साथ बधाई दीजिए।
पिछले पेज पर हमने Mummy Papa Anniversary Wishes in Hindi शेयर की हैं यदि आपके मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह हैं तो उन्हें भी Wishes के साथ सालगिरह की शुभकामनाएं दीजिए।
चलिए इस पेज पर Wedding Anniversary Wishes in Hindi पढ़कर पार्टनर को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दिजिए।
Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को
बड़ी ख़ूबसूरती से सवारा है;
आपकी ज़िंदगी यूँही साथ में
खूबसूरत बनी रहे इसी हार्दिक आकांक्षा के साथ
आपको अंत: दिल से शादी की
सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो।
कभी ख़ुशी कभी गम ये प्यार हो न कभी कम!!
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में!!
महकते रहो एक दूजे के दिल में!!
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में!!
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में!!
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे!!
उदास ना होना हम आपके साथ हैं;
नज़र से दूर पर दिल के पास हैं!!
पलकों को बंद करके दिल से याद करना;
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं!!
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको;
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको;
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को;
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका!!
!!सालगिरह मुबारक!!
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं!
“जिंदगी का हर पल सुख दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।”
Happy Marriage Anniversarymy dear!
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल हम करते है
बस भगवान से यही अरदास
सालगिरह की दिल से ढेर सारी शुभकामनाएं।
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।
बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई;
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई;
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया;
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई!
सालगिरह मुबारक हो!
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इ
सी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
आपको शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
ये प्यार का बंधन है,
दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां,
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है!!
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां!!
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां!!
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार,
सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान,
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी,
खुशियों से महकता रहे आप का दामन,
सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां,
आप जियो हजारों साल,
मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार…
मुबारक हो मेरे यार,
शादी का ये अनुपम उपहार,
दुआओं में याद रखना हमको भी यार,
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,
भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है!!
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भैया, भाभी!!
मुबारक हो आपको,
यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम,
ये दुआ है हमारी,
शादी की बहुत-बहुत बधाई…!
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,
रब से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
सर पर सेहरा, शादी का है दिन
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को शादी का ये दिन!!
प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है,
दुआ है हमारी मिले सबका प्यार
और बड़ों का आशीर्वाद आपको,
शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.!!
कलियां महक रही है,
शहनाइयां बज रही है,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन..!!
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी,
शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे
शादी की बहुत-बहुत बधाइयां…!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,
विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं,
मेरी यार की शादी का दिन आया है,
मेरी तो दुआ यही है कि
आपको ढेर सारी खुशियां मिले और
ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां..
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..
सितारों की चमक जितनी,
खुशियों की धमक बनी रहे,
दुआ है रब से आप दोनों
की जोड़ी यूं ही बनी रहे,
विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,
खुशियों से भर जाए घर आपका,
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
शादी की बहुत-बहुत बधाई,
जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है,
रीत, प्रीत संग मिलने वाली है,
बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई,
शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई..!!
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है,
खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई..!
खुश है दूल्हा, खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता, नया है जीवन!!
करते है हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो जीवन!!
दो दिलों के फासले दूर हो गए,
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं!!
चारों ओर खुशियों की उमंग है,
सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है,
भाई आपकी शादी है हमारी तरफ से
आपको ढेर सारी बधाई है!!
जिंदगी एक लंबा सफर है,
एक-दूजे का जीवन बनकर,
जिंदगी भर साथ निभाना,
खुशियों के साथ जीवन बिताना,
शादी की बहुत-बहुत बधाइयां!!
आज शादी है तुम्हारी,
मिले फूलों से सजा घर आपको,
सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको!!
दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार,
चमक रहा है खुशियों से सबका चेहरा,
बस यूं ही खुशियों से भरा रहे जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत मुबारक बात.!!
जरूर पढ़िए :
- Mummy Papa Anniversary Wishes in Hindi
- 1st Marriage Anniversary Wishes in Hindi
- 25th Wedding Anniversary Wishes in Hindi
- 50th Marriage Anniversary Wishes in Hindi
इस पेज पर आपने Wedding Anniversary Wishes in Hindi को पढ़ा जिसमें शानदार Images लगी हैं जिसे Download करके आप अपने पार्टनर को भेजकर शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यदि आपको Wedding Anniversary Wishes in Hindi वाली यह Post पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर शेयर कर सकते हैं।