By Jokesimages
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे, तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
आपकी जोड़ी सलामत रहे; जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये; आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवन से बस यही है फ़रियाद
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जा
तेरे शादी पर मैं ने शायरी लिखी हैं आज तो ध्यान से सुना कर शायरी छोड़, जाकर शादी की तैयारी कर