By Jokesimages
जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है और दुःख छोटे दिखाई देते है!! शादी मुबारक हो
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो, आपको भगवान का आशीर्वाद हो, एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे, और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे,
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी, Happy Marriage
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी, तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी, उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगी, पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी…