Jokesimages
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं, मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए, दुआओं में याद रखते है हम हमेशा, खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
चांद सितारों की तरह चमकता, दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन। शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल।