Beautiful Funny Love Shayari in Hindi

Jokesimages

सांस मेरी लेकिन नाम सिर्फ आपका हैं! अगर मैं खुश हूं तो यह एहसान भी आपका हैं!!

माना की आप जीते हो जमाने के लिए! एक बार जी के तो देखो सिर्फ हमारे लिए!! मेरे दिल की क्या औकात आपके सामने! हम तो जान भी दे देंगे आपको के लिए!

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए, फिर भी एक दूसरे से रूठकर, वक़्त गँवाने की जरूरत ही क्या है।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिस को चुनता है! अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!!

मेरे दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है! आपसे बातें करने का अंदाज हुआ करता है!! जब तक इस दिल को ठोकर नहीं लगती! सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!!

हे नजरे करम कर मुझ पर, मैं तुझ पर ऐतबार कर दूँ! ऐसा दीवाना हूँ मैं तेरा, दीवानगी की हद ही पार कर दूँ!!

इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आए!! मुनाफे में रहे वो लोग जो किनारे से लौट आए!!

सोती हुई आँखों को सलाम हैं हमारा मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हैं हमारा! दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ही ज़िंदा, आज की रात का बस यही पैग़ाम हैं हमारा!!

आप आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी! साथ गुज़री वो मुलाकात भी याद आएगी!! पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा ऐसे ही! जब आपको मेरी कहीं कोई बात याद आएगी!!