इस पेज पर आपको Birthday Wishes for Husband in Hindi मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने हसबैंड को शायराना अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
पिछले पेज पर हमने Friend Birthday Wishes की पोस्ट पब्लिश की है उसे भी जरूर पढ़िए।
तो चलिए अभी Birthday Wishes for Husband in Hindi के साथ शानदार Images को Download कीजिए और सोशल मीडिया पर शेयर करना मत भूलिए।
Birthday Wishes for Husband in Hindi

दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए Double
हो जाएं erase ज़िन्दगी से आपके सारे Trouble
खुदा रखे आपको हमेशा Fine और
Fit हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर Hit

आंखों के रास्ते से जो दिल मे उतर जाता है,
दूर रहकर भी जो हर वक़्त याद आता है,
आवाज़ सुनते ही जिसकी दिल तेज़ी से धड़क जाता है,
वही इंसान तो पति कहलाता है,

आप कभी जो गुस्से में हमे डांटे,
तो उसी को हम प्यार समझ लेंगे,
अगर हुई हमसे कोई खता तो हमे माफ कर दीजिये,
यूँ आपकी खामोशी में हम जी ने सकेंगे

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.

हर जहां में सफलता मिले आपको
रब की नेमत दुआ मिले आपको
जन्मदिन मोबारक माय डिअर हॉट सनम
खुदा मेरी भी उम्र दराज दे आपको…

आपके शुभ बर्थडे पर
ईश्वर से है प्रार्थना हमारी
जितने दिन सूरज और चाँद रहे
उतनी ही दिन की हो उम्र तुम्हारी…

किसी ने तोहफे किसी ने मिठाई भेजी है
हमने कुछ खास नहीं बस दुआएं भेजी है…

माना बहुत दूर है हम
पर परेशान मत हो सनम
तेरे दिल विच देख कोडिये
बर्थडे विश लिए खड़े है हम…

मनाऊ जन्म दिन फूल बहारों से
दुआ मांगी रब से तारो से
मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है तू
ये समुन्दर दूर न हो कभी किनारो से…

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज
सैकड़ों लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है।
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में मेर लिए तुम्हें भेजा।

तुम्हारा जन्मदिन आया है, बहार लाया है।
ये दिन नाचने गाने का है, ये दिन जश्न मनाने का है।
तुम्हे जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।

कभी हम झगड़ते तो कभी मान जाते।
कभी कॉफी के प्याले के साथ हम जज्बात बयां करते।
कभी तुम दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आए।
कितने हसीं थे वो लम्हे। मुझे नाज़ है तुम पर।

जीवन का हर लम्हा प्यार से सराबोर हो।
एक दूजे की हमेशा फ़िक्र करें हम तुम।
इन्हीं दुआओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें।

पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम;
मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम;
हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए;
बस यही दुआ है आपके लिए।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

जब से आप मेरी जिन्दगी में आये हो
तब से मेरे जीने का अंदाज बदल गया है
अब जिन्दगी बहुत छोटी लगने लगी है और
जिन्दगी जीने का सही तरीका भी समझ आ गया है।

उगता हुआ सूरज किरणें दे आपको
खिलता हुआ चाँद चांदनी दे आपको
जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर
खुदा हर खुशियाँ दे आपको।

अधूरी हूँ तुम्हारे बगैर कैसे रहू तुम्हारे बिन
खुशियों से भर जाये आपका आज का ये दिन।

उपर वाले से ये दुआ है हमारी
आप जल्द ही अपनी मंजिल को पाए
जो हो आपकी राह में कभी अँधेरा
तो खुदा जल्द लाये आपकी जिन्दगी में नया सवेरा।
जन्मदिन मुबारक हो

करती हूँ आपके जन्मदिन पर ऐसी दुआ
साथ रहे हमेशा कभी भी ना हो हम जुदा
रहूंगी आपकी बाहों में ऐसा है मेरा वादा
मरते दम तक साथ नहीं छोडूंगी ऐसा है इरादा।

जाने अनजाने में अगर कभी मुझसे
कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ़ करे,
आपको आपके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।

मुझे दुनिया का सबसे बेस्ट पति मिला,
मैं दुआ करती हूँ आप अपनी जिन्दगी में हमेशा खुश रहे
और आपको आपका जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो।

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो
जन्मदिन की बधाई

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आने वाला कल।

हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जनमदिन!!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक!!

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहान तुम्हे,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तु

हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार ? की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल ❤ देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन…

हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल ❤ की गहराई से.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।
आपका हर ख्वाब पूरा हो,
आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ

अगर आपको याद ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना आप अपने मोबाइल का इनबॉक्स इस दिन,
मैं कभी ना भूलूंगी आपका ये खास दिन…

जब मैं छोटी थी तो
अपने सपनो के राजकुमार से मिलने को बेचैन रहती थी,
लेकिन जब आप आये मेरी जींदगी में, तो सपने सारे पूरे हो गए.

ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे,
जरूर पढ़िए :
- Happy Birthday Wishes for Aunty
- Happy Birthday Wishes for Uncle
- Happy Birthday Wishes for Friend
- Happy Birthday Wishes for Sister
इस पेज पर आपने Birthday Wishes for Husband in Hindi को पढ़ा मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी हुई पोस्ट पसंद आयी होगी।
तो चलिए इस पेज की शानदार Birthday Wishes for Husband in Hindi & Images को Download कीजिए और अपने Friends के साथ शेयर कीजिए धन्यवाद।