By Jokesimages
तेरी गलियों में कदम नही रखेंगे हम आज के बाद, क्योंकि कीचड़ हो गया हैं बरसात के बाद…!!!
बारिश हुई और भीग गये हम, वाह वाह… बारिश हुई और भीग गये हम, वाह वाह… आगे… और आगे क्या ? रजनीकान्त ने फूँक मारी “सूख गये हम…”
दुनिया में कभी अच्छे इंसान की तलाश में मत निकलना, . . क्युंकि… . बारिश ज्यादा हो रही है न इसलिए, “हम बहार कम ही निकलते है…”
टीचर – जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, इस वाक्य को भविष्यफल बताओ, मोटू – अब लाइट जाएगी,
सड़कों पर जमा पानी देखकर शहर की बारिश का पता चलता है, जब गाँव में बारिश होती है तब बाग़-बगीचों और खेतों में हरियाली ही हरियाली नजर आती है.
बारिश के मौसम में किसान खुश होता है, अगर उससे उसके खेतों की सिचाई होती है. भले ही घर की छत टपकती है.
बरसात के मौसम में एक आशिक का दिल टूट जाता हैं और अपनी भावनाओ को कुछ इस तरह व्यक्त करता हैं. “तेरी गलियों में क़दम नही रखेंगे हम आज के बाद क्योकि कीचड़ हो गया हैं तेरी गली में बारिश के बाद.