By Jokesimages
अप्रैल शुरू होते ही परिवार के “बेरोज़गार सदस्यों” के जिम्मे दो और बड़े काम जुड़ जाएंगे, . “फ्रिज में बोतल भर के रखना” और “कूलर में पानी भरना…..”
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना, आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे, पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता, सर्दी शुरू हो गयी हैं, इसलिए अपना ध्यान रखना...
सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है.. उसे ही असली सुख कहा गया है!
दिल के धड़कन रूक सी गई, सांसे मेरी थम सी गई, पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला, की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई.
कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया। उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा :- . . गरीब नही हूँ शादी में जा रही हूँ।