Love Couple Flirting Jokes in Hindi

JOKESIMAGES

दिल और दिमाग जिद पर अड़े हैं, दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े हैं।

मैं प्यार लिखता रहा वो प्याज पड़ती रही, एक शब्द ने मेरी मोहब्बत को सलाद बना दिया।

History देश का चरित्र बताती है... और Browser History आदमी का...

पत्नी : कहाँ पर हो…??? पति :  accident हो गया है…. हॉस्पिटल जा रहा हूँ,, पत्नी : ध्यान देना….. टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी...

जैसे ही बीवी कहती हैं सोच रही हूँ मायके हो आऊँ टिंडे की सब्जी भी पनीर लगने लगती हैं।

Girlfriend बनाने के बाद पता चला की साला, 100 रुपए से उपर की भी Chocolate आती हैं।

मैं तेरे इश्क़ में आतंकवादी बन जाऊं तुझे बाहों में लेकर बम से उड़ जाऊं।

आज का ज्ञान - लड़की और नौकरी तभी छोड़ें, जब दूसरी हाथ में हो..।।

लड़की - मुझे गाना गाना बहुत पसंद है लड़का - ओ मतलब आप सिंगर हो लड़की - नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ लड़का-  ओ तो हमें बुलाओ कभी आपका गाना लाइव सुनना है