Jokesimages
दो दोस्त बात कर रहे थे... यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं, पूरी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी...
दोस्त - फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं? दूसरा दोस्त - अरे नहीं यार, सुबह याद आया कि बीवी तो मायके गई है और चाबी मेरी जेब में ही थी!!!
संता - क्यों भाई बंता छह महीने पहले तुम्हारी नेम प्लेट पर B.A. लिखा था और अभी M.A. लिखा है... दो साल की डिग्री छह महीने में कैसे? बंता - छह महीने पहले मेरी बीवी मर गयी, तो मैंने नेम प्लेट रक Bachelor Again (B.A.) लिखा था अब मेरी शादी दोबारा हो गयी, तो (M.A) Married Again लिखा है!!!!
पहला दोस्त - यार मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है दूसरा दोस्त - मेरी भी पहले करती थी, पर अब नहीं करती पहला दोस्त - तुमने क्या इलाज किया? दूसरा दोस्त - एक दिन वो गुस्से में थी तो मैंने कह दिया कि बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है... बस वो दिन है और आज का दिन, गुस्सा तो दूर, वो अब ते आवाज में भी बात नहीं करती!!!
पप्पू - आदमी अपने घर में सिर्फ दो कारणों से खुश होता है गप्पू - कौन-कौन से? पप्पू - पहला, बीवी नयी हो या दूसरा, बीवी नहीं हो!!
रामू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था... आलू ले लो आलू ले लो...!!! एक गुज़रते हुए आदमी ने कहा: लेकिन ये तो जलेबी है रामू : चुप! वरना मक्खियां आ जाएंगी...!!
एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं... पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!
पति दूध पीकर - छी... ये कैसा दूध है? बीवी - क्यों जी, क्या हुआ? पति - इसका स्वाद इतना अजीब क्यों है? बीवी - वो जी, केसर खत्म हो गया था, तो मैंने आपकी जेब से बिमल पान मसाला निकालकर डाल दिया, क्योंकि इसके दाने दाने में है केसर का दम!!!