Jokesimages
K
संता पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था। बंता ने पूछा - क्या हो गया? संता - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए।
किसी ने बड़े प्यार से शादीशुदा आदमी से पूछा... रात को ऑनलाइन कब आते हो? दर्द की दीवारें हिल गईं जब उसने कहा - बर्तन धोने के बाद।
यात्री : क्या मैं यहाँ एक सिगरेट पी सकता हूं? स्टेशन मास्टर : नहीं… यहां सिगरेट पीना सख्त मना है। यात्री : फिर यहाँ इतने सिगरेट के टुकड़े कैसे पड़े हैं? स्टेशन मास्टर : ये उन लोगों ने फेंके हैं जो पूछते नहीं है।
डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है? पप्पू - टीचर के लिए। डॉक्टर - क्यों? पप्पू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं। ये सुनते ही डॉक्टर जोर से हंस पड़ा।
पुलिस को एक ऐसी बोडी मिली है, जिसके काले दांत है घोसले जैसे बाल है पागलों जैसी सकल है मुझे तेरी चिंता हो रही है, Please जरा Miss call तो मार न यार।।
सोनू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था। पुलिसवाला - तुम यहां क्यों बैठे हो? सोनू - जी हम दोनों शादीशुदा हैं। पुलिसवाला - अरे तो अपने घर जाकर बैठो। सोनू - घर जाकर नहीं बैठ सकते हैं। पुलिसवाला - क्यों? सोनू - क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा।
K
आज कुछ घबराये से लगते हो, ठण्ड में कपकपाये से लगते हो, निखर आई है सुरत आपकी, बहोत दिनों के बाद नहाये हुए लगते हो…
A
आज कुछ घबराये से लगते हो, ठण्ड में कपकपाये से लगते हो, निखर आई है सुरत आपकी, बहोत दिनों के बाद नहाये हुए लगते हो।।
पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या? पत्नी - क्यों क्या हुआ? पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?