JOKESIMAGES
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं परिवार की ही चिंता रहती है Online होते ही धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए होने लगती है आम भारतीय नागरिक
ये वो दौर है जनाब जहां इंसान गिर जाये तो हँसी निकल जाती है और मोबाईल गिर जाये तो जान निकल जाती है
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर - अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। प्रेमिका: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
Santa - तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ? Banta - बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे
बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से सास बहु का झगड़ा शांत करवाया तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया तीसरी लहर आ गई तीसरी लहर आ गई
दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई
टीचर - इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए? गोलू - बर्ड फ्लू हो गया था मैम। टीचर - पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं। गोलू - इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!