Jokesimages
K
पति बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और बोला- तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं... पत्नी- करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो....
पति को बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था...! . . हिम्मत करके पूछा तो बीवी बोली - चुपचाप खा लो, सब्जी का नाम ही 'खोया पनीर' है...!
M
पत्नी - यह कौन सा कानून है कि तुम्हें मैं ही खाना पका कर दूं...? . . पति - यह पूरी दुनिया का कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है...!
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति – क्या हुआ ? पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है पति – तुमको कैसे पता ? पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था, एक दिन लड़का बोला- I Love You, लड़की - अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा? लड़का - जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा, लड़की बड़ी चालाक निकली, तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी
लोग कहते है सहेली और हवेली आसानी से नही बनती………! हम कहते है बँदे मे दम होना चाहिए— सहेली फोन पे और हवेली लोन पे बन ही जाती है……..!
ब्वॉयफ्रेंड - तुम मुंह पर दुपट्टा क्यों नहीं बांधती? गर्लफ्रेंड - फिर तुम्हें पता कैसे चलेगा कि मैं मुंह फुला कर बैठी हूं...! ब्वॉयफ्रेंड बात सुनकर हैरान
फोन की 'लो बैटरी' वॉर्निंग ही एकमात्र ऐसी वॉर्निंग है... . . जिसे लोग सीरियसली लेते हैं...!
A
लालाजी - टिंडे हैं...? . सब्जीवाला - नहीं लाया लालाजी... . लालाजी - शाबाश बेटा... कभी लाना भी मत...!