Jokesimages
कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए किसी ना किसी को बनाया है… कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं करली ,, पगला मिल ही नहीं रहा 😂😍🤓😎🤗😜😝😇
लड़का - तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..? लड़की - अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..! लड़की - तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..? लड़का - एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!
सोनू : यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम दोगे? मोनू. : अफवाह!
प्रेमी प्रेमिका से : इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है। प्रेमिका : तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।
जिस तरह से हम lockdown में रात दिन खा रहे हैं और सो रहे हैं, 21 दिनों बाद हो सकता है मोदी जी हमें इस तरह संबोधित करें,”मेरे प्यारे हाथियों??
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, एक थी टॉपर जो % की थी रानी, फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी ... 😂 😂 😂 😂 😂 😂
Girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो … देकर हर ख़ुशी उसको.. उसके सारे गम चुरा लो … प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि उसकी सहेली भी कहे….. जानू मुझे भी पटा लो 😝😝😝😝😝😝
तुम message की बात करती हो baby …….. हम तो exam में question seen करके छोड़ आते हैं 😝😝😝😝😝😝
घर मे रहकर भी संयम दुरी और सावधानी बरते, वरना कोई इस उम्र मे ”बधाईयाँ ” दे तो अच्छा थोड़े ही लगेगा।