कोरोना जोक्स – 2022

इस पेज पर आप कोरोना जोक्स पड़ेंगे जो आपको बहुत ही पसंद आने वाले हैं इन Corona Virus Jokes को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपने Corona Virus के बारे में तो सुना ही होगा Corona एक घातक बीमारी हैं जो एक दूसरे को छूने से बहुत ही तेजी से फैल रही हैं इसलिए अपने घर में रहिए और सुरक्षित रहिए क्योंकि यदि आप घर में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे।

जब बहुत जरूरी सामान की आवश्यकता हो तभी घर से बाहर जाए वेबजा बाहर न घूमें न ही किसी को अपने घर मे आने दें घर में ही परिवार से एक मीटर की दूरी बना कर रखें, खाँसते और छीकते वक्त मुँह में टिशू या रुमाल लगा कर रखें।

इससे बचने के लिए आप सावधान रहिए और अपने हाथों को साबुन से धोते रहिए एवं मेरी आप सभी को यही राह हैं कि घर पर रहें और घर पर ही रहें।

तो चलिए Corona Virus Jokes in Hindi पड़कर दोस्तों को सुनाइए।

कोरोना जोक्स

कोरोना जोक्स

खाया चाइना वालो ने।
और हाथ पूरी दुनिया वाले धो रहे हैं।

कोरोना जोक्स

कोई अच्छा सा मास्क वाला डीपी मिलेगा क्या?
अब वक्त आ गया है कॅरोना से बचाव का।

कोरोना जोक्स

कर्फ्यू के चलते जिन भाइयों की शादी टल गई है।
भगवान उन्हें सोचने का एक मौका और दे रहा है।

कोरोना जोक्स

जो व्यक्ति 21 दिन घर में रहेगा,
वो ही 2021 की जनगणना में रहेगा।
“जनहित में जारी”

Corona Virus Jokes in Hindi

जिस तरह से हम lockdown में रात दिन खा रहे हैं
और सो रहे हैं,21 दिनों बाद हो सकता है
मोदीजी हमें इस तरह संबोधित करें,”मेरे प्यारे हाथियों??

कोरोना जोक्स

सडको पर” जिस हिसाब से सुताई चल रही है”
Sanatizer के बाद *बाम भी महंगा मिलेगा*
????

कोरोना जोक्स

ख्वाबो में रोज़ आती हो,
क्या जरूरत थी लखनऊ आने की ?
हम तो नजरों से ही मर जाते,
क्या जरूरत थी कोरोना फैलाने की ? कनिका कपूर ?

कोरोना जोक्स

 चाइना का पुराना काम है,
किसी भी चीज़ का इतना उत्पादन करता है
कि पूरी दुनिया मे भर देता है,,
अब कोरोना ही देख लो
?????

कोरोना जोक्स

अगर बीवी से लड़ाई भी हो जाएं तो भी घर से बाहर नहीं निकले..
इज्जत ही सब कुछ नहीं होती,
जान है तो जहान है..
???????

Corona Virus Jokes in Hindi

अगर किसी व्यक्ति का घर में जी घबरा रहा है
या कमर दुख रही है तो वह चौराहे पर आकर
अपनी कमर ठीक करवा सकता हैं
??????

कोरोना जोक्स

 बाहर मत निकलिए। लठ्ठ सेनेटाइज किये जा रहे है।
ठुकेगा इंडिया तभी तो घर में रुकेगा इंडिया ???

कोरोना जोक्स

जिसको खिलायी थी कभी चोकोबार ..???
उसी ने थमा दी आज मुझे विमबार ..???

कोरोना जोक्स

 ?किसी के ऐसा वाला Massage पडा हैं
जो 7 लोगो को भेज के Coronavirus को भागाया जा सके??
????

कोरोना जोक्स

 इटली जाना तो दूर की बात है… ☝??
अब तो इडली खाने से भी
एलर्जी होने लगी है॥
??????

Corona Virus Jokes in Hindi

 मास्क पहनकर और अच्छे से
हाथ ? धोकर ही फेसबुक में आइए
फेसबुक के स्वास्थ्य का सवाल है??

कोरोना जोक्स

☹?
कोरोना के डर से इतनी भी दूरी ना बनाएं कि
आपका बाबू दूसरे के काबू में आ जाए।?
????????

कोरोना जोक्स

आज कहा गए वो लोग जो कहते थे,
घर बैठे लाखो कमाए
???

कोरोना जोक्स

अरे कोई मुझे बाहर निकालो,
मेरे पास कोरोना का इलाज है..
आशाराम..बापू
??

कोरोना जोक्स

घर मे रहकर भी संयम , दुरी और सावधानी बरते , वरना
कोई इस उम्र मे
” बधाईयाँ ” दे तो अच्छा थोड़े ही लगेगा ।
??????

Corona Virus Jokes in Hindi

 WhatsApp पर प्यार करना
रेडियो पर फिल्म देखने के
बराबर है
फ़ालतू बैठा था सोचा बता दूं ?‍♂?‍♂ #?जोक्स?

Corona Virus Jokes Hindi

पप्‍पू और पंडित
मंदिर में पप्पू : पंडितजी,
कोरोना वायरस से बड़ा डर लग रहा है।
क्या करना चाहिए?
पंडित : डरने की बात नहीं है,
हाथ आगे करो।
पप्‍पू : पंडितजी, आज चरणामृत थोड़ा कड़वा नहीं है?
पंडित: अरे मूर्ख, वह सैनेटाइजर था,
सफाई के लिए दिया था।

कोरोना जोक्स

लड़का : मैं आपकी बेटी को 12 साल से चाहता हूं।
लड़की का पिता: तो अब क्या पेंशन लेने आए हो?

Corona Virus Jokes Hindi

एक मच्छर उदास बैठा था।।
तभी दूसरा मच्छर आया।।
और उसकी उदासी का कारण पूछा।।
तो वो बोला कोरोना वायरस की वजह से
किसी इंसान को काट भी नहीं सकते।।
भुखमरी के दिन आ गए।।

Corona Virus Jokes Hindi

अभी एक भाई साहेब हलवे के लिए सूजी लेने गए थें।।
खुद की सूजी हुईं लेकर लौटे।।

best Corona Virus Jokes Hindi

भले ही ऐसे झाँकते रहें।।
पर घर से ना निकलें।।

funny Corona Virus Jokes Hindi

कोरोना वायरस तो प्रेमी-प्रेमिकाओं में पहले से है।
मोनू : कैसे?
सोनू : लड़की अपने प्रेमी को दिन में 8 से 10 बार तो मेसेज में कहती ही हैं,
बाबू कॉल करोना!

Corona Virus Comedy Hindi

सभी लोग अपने-अपने मोबाइल का भी ध्यान रखना।।
गिर पड़ गया तो 21 दिन कोई
सुधारने वाला भी नहीं मिलेगा।।
पड़े रहोगें एक कोने में चुपचाप।।
अब ये ही सहारा हैं।।

Corona Virus Jokes Hindi

कोरोना वायरस को छोड़ो और पहले उन पंडितों को पकड़ो……
जिन्होंने इन दिनों शादी के शुभ मुहूर्त निकाले हैं।

कोरोना वायरस जोक्स हिंदी में

पत्नी : यह कहां कानून है कि तुम्हें मैं ही खाना पका कर दूं?…
पति : यह पूरी दुनिया का कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है।

Corona Virus Jokes Hindi

हे भगवान –
2020 को Uninstall करके
फिर से Install कर दो।।
इसमें Virus हैं।।

कोरोना वायरस जोक्स हिंदी में

14 अप्रैल तक सब
अपने-अपने घर पर रहों।।
और चाय पकोड़े खाओ।।
धन्यवाद

कोरोना वायरस जोक्स हिंदी में

सभी सोना से निवेदन हैं
कि अपने बाबू को अपनी गली में आने के लिए विवश ना करें
वरना इतनी लठ्ठ पड़ेंगे।की आपका बाबू लाल हो जाएगा।।

Corona Virus Jokes in Hindi

पहले कोरोना वायरस।।
अब हन्ता वायरस।।
ये बटन जैसी आंख वाले चुतिए दुनिया।।
खत्म करके ही मानेंगे लग रहा हैं।।

कॉमेडी कोरोना जोक्स हिंदी में

21 दिन ठीक हैं
मोदी जी
निकाल लेगें देश के लिए।।
लेकिन वो 5 मिनट थाली वाला प्रोग्राम रोज,
करवा लेते तो हमारा टाइम पास भी हो जाता।।

Corona Virus Jokes in Hindi

कोरोना शादी शुदा हैं।।
ये तो हमें पता ही नहीं था।।
उसकी बीबी हन्ता भी आ गई।???
अब बच्चे कितने हैं।।
भगवान ही जानें ?????
???????

Corona Virus Jokes in Hindi

क्या करें कहां जाऐं
यह तो जिंदगी भर का रोना है??
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
?????

कोरोना जोक्स

सलमान खान का कबूतर जा जा गीत में कुल 231 बार जा जा आता है।
माधुरी के धक धक करने वाले गीत में कुल 132 बार धक धक आता है।
सौदागर से “इलू इलू” गीत में कुल 298 बार इलू इलू आता है।
और दलेर मेहंदी की तुनक तुनक में कुल 398 , 432 तून और 219 तारारा आता है ।।
यदि इनमें से कोई भूल चुक हो तो गिन लेना और यदि आपके पास कोई दूसरा गीत हो तो भेज देना फ्री बैठा हु ।
कुछ भी हो जाये बाहर तो नही जाऊंगा घर मे ही रहूंगा।

कोरोना जोक्स

? ?
एक किलो चीनी में 65413 दाने होते हैं
21 दिन में और रोचक जानकारी देता रहूँगा आप बने रहना*
✌?

कोरोना जोक्स

टाईम पास का अचूक उपाय
?
?काले तिल 100 ग्राम (और) सफेद तिल 100 ग्राम मिक्स करें
?फिर उसे चुन-चुन कर अलग करें??

कोरोना जोक्स

ब्रेकिंग न्यूज़ ….
?
इस छुट्टी में घर पर रहते रहते पति को हुआ ?पत्नी से प्यार ?
गर्लफ्रेंड से?तोड़े सारे रिश्ते???

कोरोना जोक्स

बहुत देख लिया भाभीजी घर पर हैं
अब देखो 21दिन तक भय्या जी घर पर है
???????

कोरोना जोक्स

21 दिन 24 घंटे
बीवी के साथ रहना…आप क्या जानो
नरेंद्र बाबू…????

कोरोना जोक्स

इंसानों की बस्ती का, यही तो बस “रोना” है…
?अपनी हो तो खाँसी,
दूसरों की हो तो “कोरोना” है.!
???

कोरोना जोक्स

पहली बार आप के पास एक कारण है……
जिसकी वजह से आप अपने रिश्तेदारों को,
मुँह पर बोल सकते हो”हमारे घर मत आना”
??

Corona Virus Jokes in Hindi

50मरे हुये मच्छरो का वजन 10मरी हुई मख्खियो के बराबर होता है।
ऐसी नई नई जानकारिया देता रहूंगा मगर घर से बाहर नही जाऊंगा?

Corona Virus Jokes Hindi

दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता हैं गाने में धड़कन-धड़कन
96 बार आता हैं ऐसी जानकारी के लिए बने रहे?

कोरोना जोक्स

पिछले 9 घंटे की रिपोर्ट
एक्सीडेंट 00,हत्या 00,चोरी 00,चालान 00
पति-पत्नी के बीच झगड़ा 75763
???

कोरोना जोक्स

टिके रहना खाट पर
वरना कोई छोड़ने भी नहीं जाएगा घाट पर ❓?*
?जनहित में जारी?

कोरोना जोक्स

 क्या वक्त आ गया यार
सेहरा पहनने की उम्र में
मास्क पहन के घूम रहा हूं
??????

Corona Virus Jokes in Hindi

 खुदकुशी का नया तरीका आजमांयेगे
#Sanam
हम तुम्हे छोड़ के चीन चले जायेगे?
?????????????

*हम तो मछली हो गए है
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जायेंगे????

कोरोना जोक्स

 छिपकली ? कभी भी चलते हुए पंखे के पास नही जाती…..
?आज दिन भर बिस्तर पर पड़े पड़े मैनें यही गौर किया..!!
मेरी नई खोज..????

कोरोना जोक्स

 ????
बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान।
चायना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान।
????

कोरोना जोक्स

 मुझे लगता है जब तक ये corona virus जाएगा तब तक,
कई घरों में हलवाई और नौकर तैयार हो चुके होंगे ।
??????

Corona Virus Jokes in Hindi

अगर “मई” महीने में खाना ?चाहते हैं
रसीलेआम? तो ? मार्चअप्रैल में घर पर करें फुल
??आराम??

Corona Virus Jokes Hindi

 आज थोड़ा किराने की दुकान पर गया सोचा थोड़ा
मन लग जाएगा?
लेकिन सबकी की सब मुंह पर मास्क लगा कर आई
?☹?

कोरोना जोक्स

भारत सरकार से प्रार्थना
रामानंद सागर की रामायण दोबारा TV पर लगातार चलवा दे,
समय भी कटेगा और नई पीढ़ी को इसका ज्ञान भी मिलेगा।

कोरोना जोक्स

देश 21 साल पीछे चला जायेगा।
तो इसका मतलब मैं फिर से कुँवारा हो जाऊंगा?
बैठे बैठे पॉझीटीव विचार आ रहे हैं??

कोरोना जोक्स

Curfew में पुलिस से कूटे हुऐ लोगो ने कहा है।
कि मारने के बाद उनको रसीद दी जाए।
ताकि अगले चौक पर उसे दिखा कर पुनः पीटने से बच सके?

Corona Virus Jokes in Hindi

बाहर गया था।
पुलिस ने पकडा।
साथ मे ना थैला ना कुछ,
पुलिस वाले ने लाठी निकाली ही थी की मैने बोला।
साहब मोमबत्ती और दिये कहा मिलेंगे?

कोरोना जोक्स

मेरी लाइफ़ इतनी स्पाइसी है कि,
ख़ुशी के मौके पर मेरे मन में लड्डू की जगह
गोलगप्पे फूटते है।

कोरोना जोक्स

आज धर्मपत्नी कह रही थी Lipstick खत्म हो गई।
हमने भी कह दिया #Mask लगा लो हाँ नि तो।

कोरोना जोक्स

मुझे बस डर इस बात का है की।
21 दिन के बाद सोसाइटी के कुत्ते अनजान आदमी।
समझ के पीछे न दौड़े तो अच्छा है।

कोरोना जोक्स

कृप्या कर के पुलिस द्वारा की जा रही
लट्ठ बाजी के विडियो फेसबुक पर ना भेजे।
उसे देख कर घरवाली जबरदस्ती
समान लाने बाहर भेजती रहती है।

जरूर पढ़िए :

corona Virus का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा ये एक जानलेवा बीमारी हैं इसकी टेंशन आज के समय में हर व्यक्ति को हो रही हैं तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही हैं घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे अपने हाथों को साबुन से धोते रहें और साथ ही सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहिए।

Corona Virus Jokes in Hindi वाली इस पोस्ट में Jokes के साथ शानदार Images भी लगी हैं जो आपको पसंद आएगी कोरोना जोक्स को आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।