Medium Brush Stroke

Girlfriend Boyfriend Comedy Jokes in Hindi

Medium Brush Stroke

Jokesimages

लड़की रजाई में लेटी थी लड़की धीरे से – जानू कहां हो ? लड़का – क्लास में बैठा हूं लड़की – मेरे घर आजाओ ना आज लड़का – क्यों ? लड़की – मेरे घर पे मम्मी पापा नहीं है कुछ नया करेंगे आज लड़का – मुझे नहीं आना पिछली बार ऐसे ही बुला के पूरे घर में पोंछा लगवाया था

सहेली – मैं तो लुट गयी बर्बाद हो गयी पिंकी – क्यों पति में पिटाई की क्या ? सहेली – मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है पिंकी – तुमको कैसे पता ? सहेली – मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी लड़की – पापा ये लड़का मुझे पसंद है पापा – क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ? लड़का – हां जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा पापा – मैं कैसे यकीन करूं ? लड़का –अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी

पिंकी अपनी सहेली के घर गयी पिंकी – यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है चिंकी – wowww पिंकी – उसे क्या गिफ्ट दूं ? चिंकी – पैसे वाला है क्या ? पिंकी – हां पैसे वाला है… चिंकी – तो उसे फिर मेरा नंबर दे दे!!!

बेटी स्कूल से वापस आ रही थी मां – लगता है तू हमारा नाम डुबोएगी बेटी – क्यूं मां… ऐसा क्यों लगा मां – वो बंगाली लड़का तेरा हाथ पकड़े हुए था, तूने उसे मना क्यों नहीं किया? बेटी – मैं कैसे मना करती मां मुझे बंगाली बोलनी नहीं आती ना

लड़की : अगर मैं मर जाऊं, तो तुम क्या करोगे…? लड़का : मैं भी मर जाऊंगा..!! लड़की : पर क्यों? लड़का : तेरे चक्कर में उधारी इतनी हो गई है, कि जीना मुश्किल है…!

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…?? ??

सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, ?? एक थी टॉपर जो % की थी रानी, फिर ….. फिर क्या ??? हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी ? 

लड़की – मुझे गाड़ी चलानी सीखनी है अफसर – नहीं आप स्कूटी ही चलाइये लड़की – नहीं प्लीज़ मुझे गाड़ी चलानी सिखाओ अफसर – अच्छा अगर आपके सामने एक बुड्ढा और एक नौजवान और एक बच्चा आ जाये तो तुम किसको मारोगी? लड़की – बुड्ढे को simple अफसर – बहन जी आप ब्रेक भी तो मार सकती हैं

गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है। . . . बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात… पगली यह ले 10 रुपये। अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।