Site icon Jokes Images

Kids Jokes in Hindi

kids jokes

इस पोस्ट में आप Kids Jokes in Hindi पड़ेगे जिसके साथ शानदार Images भी लगी हुई हैं जो आपको बहुत ही पसंद आने वाली हैं।

Kids Jokes in Hindi देख कर आपके बच्चों को बहुत खुशी होगी और जोक्स पढ़कर तो आप हँसी से लौट पौट हो जायेंगे।

क्योंकि यह जोक्स हैं ही इतने फनी जिसे पढ़कर हर किसी के उदास चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाए।

तो चलिए जल्दी से Kids Jokes in Hindi को पढ़िए और अपने बच्चों को सुनाइए हमेशा हँसते रहिए मुस्कुराते रहिए और एकदम खुश रहिए।

Kids Jokes in Hindi

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए
मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी : ये तेरे पापा हैं।।
बच्चा : तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं।

छोटी – सी लड़की ने अपनी मां से पूछा – मम्मी,
तुमने कहा था ना कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं ना?
मम्मी – हां बेटी , कहा था
लड़की – कल रात डैडी आया को कह रहे थे कि वह तो परी हैं
वह कब उड़ेगी मम्मी?
मम्मी (छोटी सी लड़की से) – सुबह होते ही उड़ जाएगी बेटी

एक तोता एक कार से टकरा गया,
तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया
दूसरे दिन जब तोते को होश आया,
वह बोला,आईला!
जेल,कार वाला मर गया क़्या

पिता (बेटे से) – देखों बेटे , जुआ नहीं खेलते
यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे
बेटा – बस , पिताजी ! मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से
पूछा – क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो?
दूसरे बच्चे ने कहा – हां, अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो….

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी : पैसा.
टीचर : गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थी : आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़ ? ?

मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ
कुछ भी पूछ लो
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा ? ?

पापा – मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है
मम्मी – जाओ जाओ ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है
पापा – अच्छा चलो बेटे को
चुपके से कंकड़ मारते हैं
वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा
या पापा को ,,,,
जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा..
मम्मी – ठीक है
जैसे ही पत्थर मारा
बेटा – कौन है बे कमीने
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ ??

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी : पैसा.
टीचर : गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थी : आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
दे थप्पड़ दे थप्पड़ ? ?

मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ
कुछ भी पूछ लो
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा ? ?

दादी अपनी शादी की वीडियो देख रही थीं
पोता – दादी ये आदमी कौन है ?
दादी – अरे यही तो तेरे दादा हैं
पोता – दादा तो इतने स्मार्ट लग रहे हैं
फिर आप इस बुड्ढे के साथ क्यों रहती हो ?

मैडम डंडा लेके क्लास में आयी
मैडम – पिंकी तू कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी
पिंकी – मैडम मैं सपने में जापान
पहुँच गयी थी
मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?
बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था ? ?

माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे
बेटा – मैं दादी को फुटबॉल दूंगा
माँ – अरे बेटा दादी इस उम्र में
फुटबॉल का क्या करेंगी
बेटा – उन्होंने भी तो मेरे
बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी ? ?

पप्पू – मैं कल से बिल्कुल भी स्कूल नहीं जाँऊगा
बापू – क्यों पढाई में मन नहीं लगता क्या तेरा
पप्पू – लगता है लेकिन मास्टर
बड़ा बेकार है
बापू – क्यों ?
पप्पू – कुछ आता ही नहीं उसे
सारे जवाब मुझसे ही पूछता है ? ?

पप्पू स्कूल से लौट के आया
पप्पू – पापा एक बात पूछनी है
पापा – पूछ बेटा
पप्पू – पापा मैं पूरी क्लास में सबसे बड़ा हूँ
ऐसा मुझमे क्या खास है
पापा – कमीने क्योंकि तू 17 साल का हो गया
अभी पांचवीं में ही है ? ?

राहुल गाँधी हँसते हँसते सीट से नीचे गिर पड़ा
मास्टर – खड़ा हो जा
मैं यहाँ पढ़ा रहा हूँ और तू हँस रहा है
राहुल गाँधी – माफ़ कर दो जी
मास्टर – खड़ा हो और सबको बता क्यों हंस रहा था
ताकि सब हंस सकें
राहुल – सर ये आपको “काला बैगन” बोल रहा था ? ?
मास्टर बेहोश ? ?

एक बहरा इंसान कीचड़ में गिर गया
जैसे ही वो आगे बढ़ा
दूसरा बहरा – भाई कीचड़ में गिर गए थे क्या ?
पहला – अरे नहीं नहीं ,,,
मैं कीचड़ में गिर गया था
दूसरा –
.
.
.
.
अच्छा , मैंने सोचा
कीचड़ में गिर गए थे

बेटा – पापा मैं अब जवान हो गया हूँ
पापा – तो शादी कर करा दूँ क्या?
बेटा – नहीं मुझे एक मोटर साईकिल दिला दो
पापा – भगवान ने 2 पैर किस लिए दिए हैं
बेटा –
.
.
.
.
एक किक मारने को दूसरा गियर डालने को ? ?
पापा ने फिर जमके धुनाई की ?

शीला – सर आज कुछ नया पढ़ाइये
टीचर – बच्चों हर बात के दो मतलब निकलते हैं
शीला – निकाल के दिखाइए सर
टीचर –
.
.
.
.
बैठ जा बेटी
तेरी इस बात के भी दो मतलब निकलते हैं ? ?

संता – आज सुबह से बड़ा उल्टा पुल्टा हो रहा है
बंता – ओये क्या हुआ तैनू
संता – सुबह एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गयी
बंता – फिर क्या हुआ
संता – आगे जाके एक्सीडेंट हो गया
बंता – किसका तेरा ?
संता – नहीं बिल्ली का
साला हमसे पंगा ? ?

भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा
लड़की – मैं बाबा नहीं बेटी हूँ
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी
लड़की – अरे मेरा नाम पूजा है
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे पूजा बेटी
लड़की – मेरा पूरा नाम है
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी पूजा शर्मा
लड़की – घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी पूजा शर्मा
लड़की –
.
.
.
.
हम्म ये हुई ना बात ,
माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है ? ?
भिखारी बेहोश ?

पप्पू – मैडम आज क्लास में बोर हो रहे हैं
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ ये बिजली कहाँ से आती है
पप्पू – जी नाना के घर से
टीचर – कैसे ?
पप्पू –
.
.
.
.
जैसे ही बिजली जाती है
पापा कहते हैं – काट दी सुसरों ने ? ?

मुन्ना टॉयलेट में बैठा पोट्टी कर रहा था
मुन्ना – मम्मी जल्दी आओ
मम्मी – क्या है? कुछ काम नहीं करने देता गँवार
मुन्ना – मम्मी धुला दो कर ली
मम्मी – खुद धो ले बेटा
मुन्ना –
.
.
.
.
जब धुला नहीं सकती तो जबरदस्ती खिलाती क्यूँ हो ? ?

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला,
पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पिता – कैसे बेटा ?
बच्चा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी

रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से
कहा – चुपचाप बैठे रहो
शरारत की, तो मारूंगी
चिंटू – तुमने मुझे मारा तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा

बच्चा – मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी – नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा
बच्चा – क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं
तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया

बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब
कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए
डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा
बच्चे ने पूछा – क्यों ?
डॉक्टर – दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता?

बच्चा – पापा-पापा, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिलाओ ना
पिता – लेकिन तुम्हें मेम पेंसिल से लिखने की बोलती है
बच्चा – हां, पर बच्चों को मरते वक्त पेंसिल की नोंक हमेशा टूट जाती है

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था
बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने
पूछा – आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है?
कसाई – में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए
बच्चा – मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया
एक बच्चा ये दृश्य देख रहा था उसने अपने पिता से
पूछा – पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे है?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा,
पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते है?

एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा
कमजोर बच्चे ने पूछा – “यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से?
पहलवान बच्चे ने कहा – गुस्से से
कमजोर बच्चा बोला – “फिर ठीक है,
क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है

पिता ने बेटे से पूछा – लगता है,
मेरे ब्रश से तुमने दांत साफ किए है,
तभी तो इससे इतनी बदबू आ रही है
बेटा बोला – नहीं पिताजी !
इससे तो मैंने अपने कुत्ते के दात्त साफ किए थे

एक बच्चे ने कहा – मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है
आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं
आदमी ने कहा – लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे
बच्चे ने कहा – तभी तो मैंने कहा है

मां ने रानी से कहा – बेटी ! लैंप जला दो
कुछ देर बाद बेटी को पास आते देख मां ने
पूछा – बेटी ! लैंप जला दिया?
रानी बोली – हां मां, वह तो जब तुमने कहा था,
तभी चूल्हे में डाल दिया था
अब तक पूरा जल गया होगा

एक छोटी लड़की अपने भाई को समझा रही थी
कि इतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता
छोटा भाई फिर भी विश्वास नहीं कर पा रहा था
उसने पूछा – पुलिसमैन भी तो इतवार को काम करता है क्या वह स्वर्ग नहीं जाएंगा?
बहन ने उत्तर दिया – “हरगिज नहीं, वहां उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी

एक सज्जन आदमी ने एक सात वर्षीय लड़की से
पूछा – तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर है
ये तुम्हेम किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया – जहां तक मेरा खयाल है,
मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है,
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब है

“अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
“दूध क्यों उफन जाता है?
पानी क्यों बह जाता है?
सब्जी क्यों जल जाती है?”
बीरबल ने जवाब दिया …..
“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”…”

पिता ने बेटे से कहा – कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो
दिन-भर या तो घूमते रहते हो या टीवी देखते रहते हो
जब मै तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पिताजी ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था
बेटे ने उत्तर दिया – आपके डैडी पुराने खयाल के रहे होंगे
पिताजी ने गुस्से में कहा – तो भी तुम्हारे बाप से हजार-हजार गुना अच्छे ते

विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है,
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े!!

अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर
चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..
टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?
स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में
ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?
स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।
टीचर अभी भी सदमें है…

पत्नी : शादी के दस साल हो गए और एक आप हैं
जो आज तक कहीं घुमाने तक नहीं ले गए
पति : ठीक है आज घूमने चलेंगे
शाम को पति, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया।
पत्नी गुस्से से बोली : छिः श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है
पति : अरे पगली लोग ”मरते हैं” यहाँ आने के लिये

जरूर पढ़िए :

इस पोस्ट में हम आपके लिए Kids Jokes in Hindi पढ़कर आप हँसी से लौट पौट हो जाएंगे और क्यों न हो kids Jokes हैं ही इतने फनी जिसको पढ़कर हर किसी को हँसी आ जाए।

यदि आपको Kids Jokes in Hindi पसंद आयी हो तो इसे अपने Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter जैसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करना मत भूलिए धन्यवाद।

Exit mobile version