सभी जीजा जी अपनी सालियों को किसी न किसी बहाने से चिढ़ाते रहते हैं और यदि आप अपने जीजा या साली को चिढ़ाने के लिए Jija Sali Jokes को खोज रहे है तो आप सही पेज पर आये है।
इस पेज पर हमने 2024 के सबसे मेजदार Jija Sali jokes लिखे है जिसको Copy करके जीजा अपनी साली को और साली अपने जीजा को भेजकर उनके मजे ले सकते है।
तो चलिए बिना समय बर्बाद किये Jija Sali Jokes को पढ़कर मजे लेते है।
Jija Sali Jokes
साली – अच्छा जीजू एक बात तो बताओ ससुराल में
दामाद जी का इतना सम्मान क्यों होता है?
जीजा – क्योंकि ससुराल वाले जानते है कि
यही वो महान आदमी हैं
जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है।।
जीजा साली से बोला
मैं भी ना बहुत बड़ा मुर्ख था जो तुम्हारी बहन से शादी की,
साली – हाँ और अंधे भी थे क्यूंकि बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपकों।।
सर दर्द होने पर थोड़ी देर अपनी गर्लफ्रेंड से बार करे,
क्योकि जहर ही जहर को काट सकता है।
पहले तो मैं इतना भोला था इतना मासूम था की।।
मुझे फोन के अलाबा और कोई भी
Setting करनी आती ही नहीं थी।।
सांता – कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता – मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा
संता – अगर तेरी बीवी और साली दोनों शेर के
पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा
बंता – भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं।।
सड़कों में सफाई करते करते,
मोदी जी कब तिजोरियों तक पहुंच गए,
किसी को पता ही नहीं चला।।
जीवन में इतनी सम्पति कमा कर क्या करोगे।।
आखिर मरने के बाद सब यही रह जाना है।।
ऐसा कहने वाले साधु महाराज एक प्रबचन का दो लाख लेते है।।
पत्नी चिल्ला कर बोली – आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति – क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति – मेरा दिमाग मत खाओ,
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैंपति खुश होकर – अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊँगा
पत्नी – आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो
हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं।।
पति – अब क्या है हमारे घर में जो चोरी हो जाएगा।।
पत्नी – वहीं तोलिया जो हम शिमला के होटल से चोरी करके लाए थे।।
सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला यह कैसा दूध है।।
साली – वो केसर खत्म हो गया था तो मैंने आपकी पॉकेट से
विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया।।
क्योंकि इसके दाने-दाने में है केसर का दम।।
वाइफ की नजर से दुनिया को देखो
दुनिया का सबसे परफेक्ट आदमी उसका पापा होता हैं।
दुनिया का सबसे दुखी आदमी उसका भाई होता हैं।
दुनिया का सबसे सुंदर आदमी उसका बेटा होता हैं।
दुनिया का सबसे किस्मत वाला आदमी उसकी बहन का पति होता हैं।
एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी
मां – बेटी कैसा चल रहा है
तेरा ऑफिस का काम,
लड़की – मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं
मां – वो कैसे,
लड़की – ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है
तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
लड़के को रोते हुए लड़की बोली।।
लड़की – क्यों रो क्यों रहे हो??
लड़का – मैंने आज तक किसी भी
लड़की को किस नहीं किया!!
लड़की – रो मत ये ले मुझे Kiss करले,
किस लेने के बाद लड़का हंसने लगा,
लड़की – क्यों हंस रहे हो??
लड़का – ऐसे रो रो कर मैंने मोहल्ले की
सारी लड़कियों को Kiss कर लिया हैं।।
एक क्लास में एक लड़का रोज
चुपके-चुपके लड़की को देखा करता था।।
एक दिन उस लड़के ने उस लड़की
को I Love You बोल ही दिया।।
यह सुनके लड़की ने लड़के से पूछा – अगर मैं I Love You 2 बोल्दु तो तू क्या करेगा!!
ये सुनके लड़का बोला – मैं तो खुसी से मर ही जाऊंगा
तो फिर लड़की बोली – जा नहीं बोलती
I Love You 2, जी ले अपनी जिंदगी!!
बेटा – पापाजी अपने मम्मी में ऐसा
क्या देखा जो शादी ही करली।।
बाप – उसकी गाल पर एक छोटा सा टिल देख कर
बेटा – कमाल है पापाजी आपने इतनी छोटी सी चीज
के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली।।
चिंटू जब अपने रिपोर्ट कार्ड पर पिता से हस्ताक्षर करवाने गया।।
तो चिंटू के पिता ने उस पर अंगूठा लगा दिया।।
तो चिंटू ने पूछा पापा आप तो Engineer हो फिर अंगूठा क्यो लगाया??
तो ऐसे में बाप बोला बेटा जैसे तेरे Marks है
ना उससे तेरी teacher को पता नहीं लगना चाहिए की तेरा बाप पढ़ा लिखा है।।
लल्लू की बीवी राधा आधी रात को सुनो जी।।
भूकंप आ रहा है!
सारा घर गिर रहा है!
लल्लू – सो जा कांति, तू फिक्र मत कर,
घर गिरेगा तो मकान मालिक का, हम तो किरायेदार हैं!
जीजा सारी से बोला – मेरे को और मेरी बीबी को तमिल सीखनी है!!
सारी – पर आप दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है!!
जीजा – यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,
तो हम सोच रहे है की उसके बोलना सीखने से पहले
हम तमिल सीख ले अच्छा रहेगा!!
जरूर पढ़िए :
भोलू – यार पप्पू साली और पत्नी में क्या अंतर होता है?
पप्पू देख भाई साली ब्यूटी होती है तो पत्नी हमारी डयूटी होती हैं।।
साली पेंशन की तरह होती है और पत्नी एक टेंशन की तरह होती हैं।
साली फ्रेश केक जैसे होती है और पत्नी अर्थ क्वैक यानि भूकंप होती हैं।।
चिंटू डॉक्टर से – डॉक्टर साहब मुझे दो साल पहले बुखार आया था!!
डॉक्टर – तो अब यहाँ क्यों आये हो,
चिंटू – तो अपने दवाई देते समय नहाने को मना किया था
मैं यहाँ से गुज़र रहा था तो सोचा पूछता चलू की
अब नहा लू या नहीं अभी भी मत नहाऊ!!
टीचर हॉस्पिटल का क्या मतलब होता है,
स्टूडेंट – सर स्वर्ग की और जाने वाले रस्ते में जो टोल टैक्स आता है।।
उसे ही हॉस्पिटल कहते है।।
बच्चा जब पैदा होता है,
तो माँ उसके सर पर हाथ फेरती है और बाल बढ़ने शुरू हो जाते है,
और शादी के बाद जब पत्नी पति के सर पर हाथ फेरती है बाल झड़ने शुरू हो जाते है,
प्रभु तेरी माया कोई समझ नहीं पाया, कही धुप तो कहीं छाया
जिंदगी में जब कोई आप का अच्छा करे तो उसे धन्यबाद दो।।
और जो बुरा करे उसे यह सोचकर माफ़ कर दे की,
सभी पागल पागलखाने में नहीं होते, कुछ बाहर भी घूमते है
Jija Sali Jokes in Hindi
साली और जीजा जी की बाते ही निराली होती हैं।।
साली – जीजा जी आपके 4 साल में 5 बच्चे हो गये, ये क्या कर रहे हो आप?
जीजा जी साली जी आपने ही तो बोला था
मेरी बहन को कभी भी खाली पेट नहीं रखना।।
देख लो साली जी एक महीने भी काली पेट नहीं रखा।।
साली अपने जीजा से बोली जीजू-जीजू आपने सोचा है
कभी कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजाजी – देखो साली साहिबा,
अगर आप मुझे प्यार करने को बोलेेंगी तो
उसे ऑफर बोलते हैं और यदि मैंने बोला उसे लोफर बोलते हैं।।
यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी
शादी आपकी साली से हुई होती।।
तो यकीन मानिए मेंरा आपके साढ़ू भाई भी
बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे।।
जीजा और साली की बात चल रही थी।।
तभी जीजा अपनी साली से एक सवाल करता है।।
जीजा – अच्छा साली साहेबा आप ये बताओ कि
रात और सुहागरात में क्या अंतर होता है?
साली – असल बात बताऊँ जीजाजी तो सुहागरात में
हमें केवल अपने पति/पत्नी के साथ सोना होता है।।
जबकि अन्य रातों में इस पर कोई पाबन्दी नहीं होती है।।
साली की ये बात सुनकर अभी तक जीजा सदमे में हैं।।
तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है तुझे
ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही…
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को
घर से निकलना मुश्किल हो गया मेरा,
लोग चिढ़ाते हैं नाम ले ले के तेरा,
मै हूँ तुम्हारी छोटी साली,
मुझे प्यार न करोगों तो क्या बिगड़ेगा तेरा
पत्नी चिल्ला कर बोली – आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति – क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति – मेरा दिमाग मत खाओ,
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर – अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊँगा
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??
साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे…… क्या कर रहे हो आप?
जीजा: अरे आप ही लोगों ने तो बोला था
कि बेटा मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना,
देख लो एक भी महीना खाली पेट नहीं है।
साली को देखकर जीजा ने ना जाने क्या सोचा…
और मन ही मन सास ससुर से पूछ डाला….
सुनो ससुर जी…
आपके यहां रसगुल्ला था, तो हमें दही बड़ा क्यों पकड़ा दिया।
एक लड़का लड़की को देख कर बोलता है,
लड़का : क्या माल लग री हो,
लड़की : माल तो हूँ मै पर तेरे जीजू की!
जीजा तुम गर्ल्स इतनी ब्यूटीफुल क्यों होती हो।
साली क्यूंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।।
जीजा बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था।।
साली अपने जीजा से : प्यार कब होता है ?
जीजा : प्यार तब होता है जब राहू, केतु, और शनि
की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो
और भगवान् मजे लेने के मूड में हों
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था।
जीजा – बोला वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो।
साली – जीजू आप बड़े वो हो!!
जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो!!
तुम्हारी खूबसूरती का क्या राज हैं आखिर क्या use करती हो?
साली – फोटोशॉप?
जरूर पढ़िएगा :
आशा है ऊपर दिए गए Jija Sali jokes आपको पसंद आएंगे।
यदि Jija Sali jokes आपको पसंद आये है तो उन्हें अपने जीजा और साली के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर जरूर करे।