Site icon Jokes Images

Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi – 2022

Bhai Dooj Wishes

आप सभी को भाई दोज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं क्या आप भी अपने परिजनों को भाई दोज की शुभकामनाएं देने के लिए विशेष की तलाश में हैं तो आप एक दम सही साइट पर आए है यहाँ आपको आसानी से Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi मिल जाएगी जिसे कॉपी करके आप अपने परिजनों को भेज कर भाई दोज की शुभकामनाएं दे सकते हों।

भाई दूज का त्यौहार कार्तिक मास कि शुक्ल पक्ष की दूज को मनाया जाता हैं यह पर्व भी रक्षा बंधन की तरह ही भाई बहन के प्यार को दर्शाता हैं, यह त्यौहार हमारे प्रमुख त्यौहारों में से एक हैं इस दिन बहनें ईश्वर से प्राथना करती हैं कि हमारे भाई के जीवन में खुशहाली रहे और हमेशा खुश रहे।

भाई बहिन का यह प्यारा त्यौहार दीपावली के तीसरे दिन बनाया जाता हैं इस दिन बहिन अपने भाई को तिलक लगाती हैं और कलाई पर धागा बाध कर मिठाई खिलाती हैं और भाई भी अपनी बहिन को गिफ्ट देते हैं और उनकी रक्षा का वादा करते हैं।

तो चलिए आज इस पेज पर Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi को पढ़िए और इमेज को डाउनलोड करके अपने भाई-बहिन को भेज कर भाई दोज की ढेर सारी शुभकामनाएं दीजिए।

Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi

लाल गुलाबी रंग हैं जाम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार।
चाँद की चाँदनी अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको
भाई दूज का त्यौहार।।

लाल गुलाबी रंग हैं झूम रहा संसार,
सूरज की करणे खुशियों की बहार।
चाँद की चाँदनी अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।।

वो बचपन की शरारते, गो झूलो पर खेलना,
वो मां का डांटना वो पापा का लाड।
पर एक चीज जो इन सब से है खास,
वो हैं मेरी प्यारी बहन का प्यार।।

धनतेरस में आप धनवान हो,
चौदस में आप रूपवान हो।।
दीवाली में आपका जीवन जगमन हो।
भाई दोज पर रिश्तों में मिठास आए।।
आपको और आपके पूरे परिवार को भाई दोज की शुभकामनाएं।।

प्यार और आशीर्वाद मिले।।
हमेशा खिले खुशी तेरे द्वार रहे।।
दुःख तुझे कभी न मिले।।
“Happy Bhai Dooj”

भाई दूज का त्यौहार हैं,
चारो तरफ खुशियों की बौछार हैं।
रिश्ता बंधा है एक धागे में,
ये भाई बहन का प्यार है।।

“Happy Bhai Dooj”

भाई बहिन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता हैं।
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता हैं।।
मेरी तो रब से यही दुआ हैं।
सभी भाई बहन में प्यार बना रहे।
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिश ना करें।।

भाई दूज को सब ही भाइयों और बहनों को।
हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy bhai dooj

भाई बहन के प्यार का ये प्यारा त्यौहार,
सारी दुनिया में इसकी गूंज,
मुबारक हो आपकी भाई दूज।।

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा।
एक बात से जरूर घबराया होगा।।
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का।
तब उस ने सब के लिए एक भाई बमाया होगा।।

बोहत चंचल बोहत खुशनुमा हैं बहिन,
नाजुक सा दिल रखती हैं, मासूम सी होती हैं बहिन।
बात बात पर रोटी हैं, झगड़ती हैं लड़ती हैं बहिन,
रेहमत से भरपूर अल्लाह की रेहमत होती हैं बहिन।।

भाई दूज का हैं त्यौहार बहन माँगे भाई से रुपए हजार।
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर।
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।।
Happy Bhaiya Dooj

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्यौहार हैं भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ।

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिए,
बड़ी हो तो माँ-पापा से बचाने वाली,
छोटी हो तो पीठ पीछे छुपने वाली,

दूज के चाँद सा सुनेहरा मेरा भैया हैं।
सब से प्यारा इस भाई दूज के अवसर पर दोबारा करें।
हम याद भाई बहन का रिश्ता।
प्यारा-प्यारा भैया मेरा।।
Happy Bhaiya Dooj

थाल सजा कर बैठी हूँ।
अगनातू आजा अब इंतजार नहीं करना मत।
डर अब तू इस दुनियां से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।।

आज का दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए मेरे पास कुछ खास हैं,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
भाई दूज की शुभकामनाएं।।

एक बहन होनी चाहिए,
बड़ी हो तो गलती पर खींचे कान,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सारी भैया कहने वाली।
खुद से ज्यादा हमें प्यार करने वाली,
एक बहन होनी चाहिए।।

भाई दूज का हैं आया हैं शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता हैं बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खुब।।

हे ईश्वर बहुत प्यार है मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवान,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन,

दिल की यह कामना हैं,
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे।
आपके कदम चूमे,
और हमारा ये बंधन सदा प्यार से भरा रहे।।

यह त्यौहार हैं बहुत खास
बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास।।
Happy Bhaiya Dooj

यह त्यौहार हैं कुछ खास,
बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास,

न सोना न चांदी न कोई हाथी,
की पालकी बस मुझ से मिलने,
आओ भाई प्रेम से बने पकवान खाओ भाई।।

फूलों का तारों का सबका कहना,
एक हजारों में मेरी बहना हैं।।
Happy Bhaiya Dooj

याद हैं हमारा बो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना।
यही होता हैं भाई बहिन का प्यार इसी प्यार का प्रतिक हैं,
भाई दूज का त्यौहार भाई दूज की शुभकामनाएं।।

बहन पहुँची हैं भाई के द्वार,
भाई के लिए लेकर प्रेम अपार,
भाई दूज का है पावन अवसर,
भाई के लिए बहना हैं उसका संसार।।

प्रेम से सजा हैं ये दिन कैसे कटे भाई बिन,
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती हैं,
तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं।।

खुशनसीब होती हैं वो बहन,
जिसे भाई का प्यार मिलता हैं।
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता हैं,
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनाएं।।

याद आता हैं अवसर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
अब किस से छेड़छाड़ करू मेरी बहना तेरी बहुत याद आती हैं।
मेरी बहना को भाई दूज की शुभकामनाएं।।

“Happy Bhaiya Dooj”

भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता हैं,
इस प्यारा को तो भगवान भी तरसता हैं,
मेरी तो रब से यही दुआ हैं सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे।
और कोई भी उन्हें अलग करने की कोशिश ना करें।।

चन्दन का टीका रेशम का धामा,
सावन की सुगन्ध बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।।

रूठ कर तू क्यों बैठा हैं भाई,
अब मुझ से बात करलो गलती हो गई मुझ से,
अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझ से बात किए कैसे कटेगा,
व्रक्त मेरा देख फलक की ओर,
चाँद की तन्हाई एहसास कर।।

“Happy Bhaiya Dooj”

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे मंहगे उपहार।
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।।

याद आता हैं अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी से आवाज में भाई कहकर बुलाना।
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करें बहना यही हैं जिंदगी का तराना।।

खुशनसीब होती हैं,
वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता हैं।
खुशनसीब होते हैं वो लोग जिन्हें ये संसार मिलता हैं,
भाई दोज के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं।।

भाई की शिकायत किया किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता हैं।
मैं भी उसे भाई कहती हूँ,
वो भी मुझे बहिन कहता हैं।।
“Happy Bhaiya Dooj”

जरूर पढ़िए :

इस पेज पर आपने Happy Bhai Dooj Wishes को पढ़ा मुझे उम्मीद हैं कि आपको यह Post जरूर पसंद आयी होगी।

Happy Bhai Dooj Wishes को Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter पर शेयर करना न भूलिए धन्यवाद।

Exit mobile version