रब्बा दुःख न देना मेरे दोस्त को, चाहे मुझे तू सुखों का पहाड़ ही दे दे… नयी-नयी साईकिल पे घुमे मेरा दोस्त… भले ही पुरानी मुझे BMW Car ही दे दे…
आज कुछ घबराये से लगते हो, ठण्ड में कपकपाये से लगते हो। निखर आयी है सुरत आपकी, बहुत दिनों के बाद नहाये हुए लगते हो।
1 पार्टी में सब लोग उल्टी कर रहे थे, ये देख मैने पप्पू से पुछा – ये सब क्यो उल्टी कर रहे है। क्या हुआ है इनको ?? पप्पू – क्या पता यार सबसे पहले मुझे उल्टी हुई। इन सबको बुरा लगा, इसलिए मैं उल्टी वापस पी गया तब से ये हाल है।
दो पंडितों में लडाई हो रही थी, उनको लड़ते लड़ते बहोत देर हो गई। उतने में तीसरा पंडित आया और बोला – क्या हुआ, क्यो लड़ाई कर रहे हो ?? एक पंडित बोला – जब में लहसुन और प्याज नहीं खाता। तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों ??
नई शोध से पता चला है। यदि पत्नी करवाचौथ की बजाय मौन व्रत रखे तो, पति 25 साल ज्यादा जिन्दा रह सकता है।
गब्बर – अरे ओ सांभा ये कौन लोग है जो मेरे SMS का जवाब नहीं देते रे। सांभा – सरकार ये वो लोग है जो Miss Call करने के बाद भी Balance चेक करते है।
औरत (पंडित से) – पंडित जी मेरे पति रोज मुझसे लड़ते रहते है। घर की सुख-शांति के लिए कौन सा व्रत सही रहेगा ?? पंडित – मौन व्रत रखो बेटा, सब ठीक हो जायेगा।
दुनिया कि सब से Small Love Story पप्पू – सुनो तो जरा। लड़की – हां बोलो भैया। The End…
आज कुछ घबराये से लगते हो, ठण्ड में कपकपाये से लगते हो, निखर आई है सुरत आपकी, बहोत दिनों के बाद नहाये हुए लगते हो…
पप्पु – “माँ, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है, सब खिलौने छिपा कर रख दे” माँ – “तेरा दोस्त चोर है क्या ?” पप्पु – “नहीं माँ, पर वो उसके खिलौने पहेचान लेगा”
पप्पु की Wife टी.वी. पर मैच देख रही थी, Husband स्मार्ट और हैंडसम बन कर आया और बोला – “डार्लिंग मैं कैसा दिख रहा हूँ ?” तभी पत्नी जौर से चिल्लाई – “छक्का