By Jokesimages
एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी पत्नी से रात को फोन किया – सुनो जी मैं कमरे में अकेली हूँ बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूँ पति – कमरे में टीवी है ? पत्नी – हाँ है पति – कोई हॉरर फिल्म चला ले बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा हर पल ऐसा लगेगा जैसे कोई पीछे खड़ा है 🙂 😉
शादी की चौथी साल गिरह पे पति – आज कुछ नया करते हैं पत्नी – आज कोई फिल्म देखें क्या ? पति – कौन सी ? पत्नी – कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग पति – ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो 🙂 🙂 हो गयी लड़ाई 🙂
डॉक्टर- मरीज को एक घंटा पहले लाते तो हम इसे बचा लेते... संता- आधा घंटा पहले तो इसका एक्सीडेंट हुआ है एक घंटे पहले क्या जबरदस्ती उठा लाते...!!!
जिंदगी में अगर कोई आपसे यह पूछे, क्या खोया और क्या पाया है? तो पूरे विश्वास के साथ कहना कि जिससे बर्फी बनती है वह खोया है और जो खटिया में नीचे चार डंडे खड़े हैं वह पाया हैं... हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं...!!!
इंसान उतना भी खूबसूरत नहीं होता जितना डीपी में नजर आता है... और बेचारा इतना बदसूरत भी नहीं होता जितना आधार कार्ड में दिखता है...!!!
जब सबको पता है कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है तो... लोग सोशल साइट के इनबॉक्स मे घुस कर ऊपर वाले के फैसले को चुनौती क्यों देते हैं...?
कभी भी अकेलेपन का एहसास सताए तो... घर की सभी लाइट बंद करके भूत वाली मूवी देख लेना कसम से अकेलापन महसूस नहीं होगा... हर समय यही लगेगा कि कोई पीछे खड़ा है...!!!
हमारे यहां के लोगों का टैलेंट मत पूछो... इनमें तो इतना टैलेंट है कि आम की गुठली को फेंक कर उससे पूछ लेते हैं कि बता मेरी बरात किधर जाएगी...!!!