By Jokesimages
लड़की (रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ? लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे लड़की – तुम कुछ करो ना ? लड़का – ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ फिर दे लात दे घूंसा
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए? पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में मोटू – क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या? पतलू – अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया, वो दुकानदार लड़की का भाई निकला
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले, वो मोटे नहीं होते!! और कुछ लोग online pizza की फोटो भी देख ले तो 1 किलो वजन बढ़ जाता है!!
मोटू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं पतलू : कार धो रहे हो क्या? पप्पू व्यंग में : नहीं कार को पानी पिला रहा हूं, शायद बड़ी होकर बस बन जाए
मोटू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं पतलू : कार धो रहे हो क्या? पप्पू व्यंग में : नहीं कार को पानी पिला रहा हूं, शायद बड़ी होकर बस बन जाए
मोटू : पता है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए पतलू : क्योंकि, पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए
अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए लड़की : हैलो- क्या आप शादीशुदा हैं? पति : नहीं, पर आप कौन? लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताऊंगी