इस पेज पर आप Motu Patlu Jokes पड़ेगें जोक्स पढ़ने से उदास चेहरे पर हँसी आ जाती हैं तो Jokes पढ़िए और दोस्तों को सुनाकर हासाइये।
पिछले पेज पर हमने Sas Bahu Jokes in Hindi शेयर किए हैं यदि आप बेहतरीन सास बहू जोक्स पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
इस पेज पर आप Motu Patlu Jokes Images in Hindi पढ़िए और अपने दोस्तों को सुनाकर हँसी से लौट पौट कीजिए।
Motu Patlu Jokes
लड़की (रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,,
अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का – ठीक है
मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ
फिर दे लात दे घूंसा
मोटू – भाई तुम्हारे हाथ पैर कैसे टूटे गए?
पतलू – लड़की का रिचार्ज कराने के चक्कर में
मोटू – क्यों भाई?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
पतलू –
.
.
.
.
अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया,
वो दुकानदार लड़की का भाई निकला
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,
वो मोटे नहीं होते!!
और कुछ लोग online pizza की फोटो भी देख ले
तो 1 किलो वजन बढ़ जाता है!!
मोटू कमर दर्द से कराह रहा था,
पतलू – कैसे हो मियाँ?
मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ,
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
पतलू – मोटू भाई,
मेरी सलाह मानो तो मैं
तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ,
मोटू – वो कैसे भइया?
पतलू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की दवाई लाना,
हो गया ना 20 का फायदा
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… ? ?
डॉक्टर बेहोश… ?
मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?
पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ
सुना है सोने में भारी गिरावट आयी है
मोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?
पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुना
सोने में काफी गिरावट आयी है
पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण
5 घंटे ही सोते हैं ? ?
मोटू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं
पतलू : कार धो रहे हो क्या?
पप्पू व्यंग में : नहीं कार को पानी पिला रहा हूं,
शायद बड़ी होकर बस बन जाए
मोटू : पता है क्लास में किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए
पतलू : क्योंकि,
पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए
सर्वश्रेष्ठ योगासन : पत्नी कुछ कहे तो गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें,
फायदे : इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
ध्यान दें : भूल से गर्दन दाएं-बाएं न करें, यह जानलेवा हो सकता है,
अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए
लड़की : हैलो- क्या आप शादीशुदा हैं?
पति : नहीं, पर आप कौन?
लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताऊंगी
मोटू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो,
मोटू की मां : क्यों,
मोटू : क्योंकि मेरा दोस्त पतलू आ रहा है,
मोटू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या,
मोटू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा,
बबलू ने कहा : मेरा घर के किसी काम को करने का मन नहीं करता
चाहे वो जितना जरुरी हो।
मुझे बताएं समस्या क्या है।
डॉक्टर ने कहा : आप आलसी हैं।
बबलू ने कहा : अब इसी को मेडिकल टर्म में बताइए,
ताकि मैं इसे अपनी बीवी को बता सकूं।
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने,
अपने पति देव से पूछा – क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं?
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा – बिल्कुल भी नहीं!!
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होकर कहा – ठीक है
फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो। मैं आइसक्रीम खाऊंगी!”
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा – “रुकजा,
मैं फ्रिज ही ले आता हूं!
टीचर : 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
छात्र : सर प्रश्न पूछो..
टीचर : बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
छात्र : सर, वॉट्सएप पर
टीचर : शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
बंदर की बेटी बंदर से बोली
बेटी – पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी थोड़ा धीरे बोल
थोड़ा सब्र कर
देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का
छात्र : सर जी..
टीचर : हां बोलो
छात्र : मैंने जो काम नहीं किया
क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?
टीचर : नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र : मैंने आज होमवर्क नहीं किया…
वाइफ : मैं अपने पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या ?
हसबैंड : नहीं फेंक दे, क्या डोनेट करना..
वाइफ : नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
हसबैंड : तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था।
एक मरीज के पास वह पहुंचा तो वह मरीज बोला, ‘डॉक्टर साहब,
आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं।
डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ। उसने पूछा, ‘ऐसा क्यों?
मरीज : ‘क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं।’ मरीज उत्साह से बोला।
जरूर पढ़िए :
उम्मीद हैं आपको Motu Patlu Jokes पसंद आए होंगे।
यदि आपको Motu Patlu Jokes अच्छे लगे हो तो सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को हासाइये।