देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में.. जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे.. तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ.. बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Jokesimages
आज हग डे 🤗 है दिन में 3 बार गुनगुने पानी से कायम चूर्ण लें और हल्का हो जाये💩 हेप्पी हग डे 😜😜😜
Fire Fire :- क्लास में टीचर सीखा रहा था कि आग से कैसे बचें…!!! टीचर :– सोचो अगर क्लास में आग लग जाये तो क्या करोगे??? पप्पू :– simple है सर, सोचना बंद कर दूँगा…
हग डे पर एक लड़की ने पप्पू को हग कर ऐसा किया दिल चार्ज। उस दिन से आज तक पप्पू करवा रहा मोबाइल रिचार्ज।।
कोई कहे इसे जादू की झप्पी कोई कहे इसे प्यार मौका खूबसूरत है आ गले लग जा मेरे यार
प्रेमिका को एक बार गले लगाने से बढ़ता है प्यार। और बार बार गले लगाने से बनता है परिवार।।
“उसने कहा आ तुझे गले लगा लूँ उसने कहा आ तुझे गले लगा लूँ मैंने कहा रुक पगली एक हफ्ते से नहीं नहाया हूँ पहले जरा नहा लूँ ” Happy Hug Day…
एक दोस्त – यार तुझे पता है, आसमान कितना बडा है ? दूसरा उसे Hug करके बोला – इस्से तो छोटा ही होगा । Its True… Nothing is Bigger then friends love.
जाने क्यूँ अपने हुस्न पर इतना गुरूर है उसे.. लगता है उसका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है|