खूब उड़ाई उसकी आदतों ने हमारे इश्क़ की खिल्ली जब भी दिया गुलाब उसे चबा गई बनके जंगली बिल्ली
जरूरत नहीं प्रोपोज़ की तु मेरे पास है मैं तेरे पास बस दिल लगाना दिल्लगी नहीं वरना ज़िन्दगी होगी सिर्फ टाइमपास
पप्पू ने अपनी कार में मोटी को लिफ्ट दी फिर कार ही में किया प्रपोज़ रख कर तेज गति। तब से मोटी ने कार से पप्पू की जिंदगी ऐसी घसीटी कि आज घसीट रहा उसे बैठा के स्कूटी पर बनके पति।।
खुश होकर जुगनू गया करने प्रपोज़ क्योंकि दिखी लबों में हंसी दबाये स्वीट। फिर रोता हुआ लौटा क्योकि प्रपोज़ के समय दिखा दिए उसने टीथ।।
पप्पू का दिल आई लव यू बोल पड़ा जैसे ही एक लड़की को देखा जबरदस्त हॉट। फिर अचानक बोला सॉरी बहनजी जैसे ही हॉट लड़की ने किया गालों में विस्फोट।।
लड़की के दिल में क्या है बताएगा सिर्फ प्रपोज़। थप्पड़ के डर से क्यों दिल में लिए हो बोझ।।
दया की दिखाई एक सुंदरी ने बड़ी ही गजब की मिसाल। प्रपोज़ ठुकराने के बाद आंसू पोंछने को दिया रुमाल।।
प्रपोज़ करने से पहले लवर को एक ध्यान रखना बड़ा जरूरी। गर्लफ्रेंड सेंडिल पहन कर नहीं हो नंगे पैर यह बड़ा जरूरी।।
लड़की – मुझेॆ ऐसे प्रपोज करों…😍 जैसा आज तक इस दुनिया में किसी ने ना किया हो !!!💁♀️ लड़का – जब से तुझे मिला हुँ,😕 रातो की नींद हराम हो गयी है कुत्ती,😠 मेरी जिंदगी में भूकंप आ गया है,😱 मुझसे शादी करके मेरी जिंदगी बर्बाद कर दे कमीनी…😳😨😡🙄