Jokesimages

Children's Day Jokes in Hindi

टीचर : तुम उस  इंसान को क्या कहोगे जो लगातार बोलता जाता जबकि कोई उसे सुनने में रूचि नहीं दिखाता..... बच्चा : एक टीचर

बाप बेटा  से : जब अब्राहम लिंकन तुम्हारी उम्र के थे तो वो लकड़ियों की आग जला कर उसके सामने पढ़ाई किया करते थे.… बेटा :  जब लिंकन आपकी उम्र के थे तो यूनाईटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति थे.

टीचर : तुम स्कूल लेट क्यों आये? बच्चा : एक निशान कि वजह से. टीचर : किस तरह का निशान? बच्चा : बाहर जिसपे लिखा है आगे स्कूल है धीमा चलें.

टीचर : तुम अपना मैथ का सवाल जमीं पर बैठ कर क्यों हल कर रहे हो? बच्चा : आप ही ने तो कहा कि टेबल के मदद के बिना इस सवाल को हल करो.

चिंटू से एक आदमी ने पूछा - बेटा,  आपके पापा का क्या नाम है? चिंटू - अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूं.

कंजूस बाप (बेटे से) - मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने, बेटा - क्यों? कंजूस बाप - ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए......

मिंटू - चिंटू, भाई आज अपनी साइकिल आज मुझे दे दे... चिंटू - नहीं, दे सकता... मिंटू - तुम मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा... चिंटू - तो चीनी डाल के खा लेना...

टीचर - विदेश में 15 साल के बच्‍चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं... चिंटू - मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है...

एक बच्चे ने चिंटू से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? चिंटू - हां!  अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो