Jokesimages
मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ, मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है,
चेहरे पर रहे सदा मुस्कान जीवन रहे खुशियों से आबाद, यूं ही आगे बढ़े आप आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते, जिन्दगी इतनी खूबसूरत न होती, जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते,
प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ, प्यार ने बस इतना सिखाया है मुझे, खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ,
दिल की हर धड़कन धन्यवाद कहती है, जो महबूबा दिल के जख्मों को भरती है,
शुक्रिया ऐ दोस्त!! मेरी जिन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए,
दिल की गहराइयों से धन्यवाद है आपको हमारे जीवन को आप बनाए खुशहाल, आप पर सदा कृपा रखें महाकाल।
धन्यवाद कहते है हम भगवान को आपको बनाने के लिए, आप जिओ हजारों साल हमारे सर को खाने के लिए,
जख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया, करके वादा तूने हमको भुला दिया, दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया, जो जिन्दगी का तूने मतलब सिखा दिया,
शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें आपको मिलवाया है, एक प्यारा अच्छा स्मार्ट और इंटेलीजेंट दोस्त हमने ना सही, अपने तो पाया है,
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए, एक शुक्रिया जिन्दगी को जिन्दगी बनाने के लिए, कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म एक शुक्रिया मेरा साथ इतने प्यार से निभाने के लिए